/financial-express-hindi/media/media_files/SJZDyHttnNi2YDLWIEqG.jpg)
JioPhone Prima 2: लेटेस्ट जियो फोन जिओमार्ट और अमेजन प्लेटफार्म पर उपलब्ध है.(Image credit: RIL)
JioPhone Prima 2 Launched: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries - RIL) ने भारतीय बाजार में अपना एक और बजट फीचर फोन लॉन्च किया. 4G कनेक्टिविटी से लैस लेटेस्ट जियोफोन प्राइमा 2 (JioPhone Prima 2) की कीमत 3000 रुपये से कम है. इसमें 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज और Qualcomm चिपसेट दिया गया है.
ये फोन Jio Phone Prima 4G की जगह लेगी. अब फीचर फोन JioPhone Prima 2 से बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के सीधे वीडियो कॉल किया जा सकेगा. फिलहाल जियो का ये नया फीचर फोन ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन (Amazon) और जियोमार्ट (JioMart) पर उपलब्ध है. ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से फोन के लिए ऑर्डर दे सकते हैं.
फोन में मिलते हैं ये फीचर्स
कंपनी ने अपने लेटेस्ट जियो फोन प्राइमा 2 को सिर्फ 2,799 रुपये की कीमत पर पेश किया है. इसमें 2,000mAh की बैटरी लगी है जिसे आसानी से बदला जा सकेगा. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो नए फोन के रियर में सिंगल कैमरा लगा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा मिलता है.
नया फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. JioPhone Prima 2 फोन में यूट्यूब (YouTube), गूगल असिस्टेंट (Google Assistant), फेसबुक (Facebook), जियो सिनेमा (JioCinema), जियोचैट (JioChat) जैसे ऐप मिलते हैं. इसके अलावा डिटिटल ट्रांजेक्शन के लिए जियोपे (JioPay) ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. नए फोन मे व्हाट्सऐप की सुविधा नहीं है. दरअसल हाल में मेटा ने KaiOS से व्हाट्सऐप सपोर्ट हटा दिया है. फोन में 23 भारतीय भाषाओं सपोर्ट मिलता है यानी देश में स्थानीय भाषाओं में लोग इस फोन को इस्तेमाल में ला सकेंगे. JioPhone Prima 2 की डिस्प्ले साइज 2.4 इंच है जो कर्व्ड फिनिश के साथ दी गई है. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी स्लॉट (microSD card slot), LED टॉर्च और FM रेडियो का सपोर्ट है. बाकी जियोफोन वेरिएंट की तरह Prima 2 में 4G सपोर्ट का है.
जियो फोन के लिए उपलब्ध हैं स्पेशल रिचार्ज प्लान
जियो अपने फीचर फोन यूजर के लिए स्पेशल रिचार्ज प्लान ऑफर करता है. इसके लिए प्लान की शुरूआत 91 रुपये से है. प्लान की वैलडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान के लिए हर दिन 100MB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. दूसरा रिचार्ज प्लान 152 रुपये का है. जिसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है. इस प्लान के साथ हर दिन 0.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा एन्युअल प्लान 895 रुपये का है. प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है. प्लान के साथ 28 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा मिलता है.