scorecardresearch

Samsung Galaxy F15 से लेकर iQOO Z9 तक, इस महीने लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट

Upcoming Phone in March 2024: भारतीय बाजार में इस महीने भी कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. मार्च में लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट में Samsung Galaxy F15, Nothing Phone 2a, Xiaomi 14, Vivo V30 और Realme 12 सीरीज जैसे कई शामिल हैं.

Upcoming Phone in March 2024: भारतीय बाजार में इस महीने भी कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. मार्च में लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट में Samsung Galaxy F15, Nothing Phone 2a, Xiaomi 14, Vivo V30 और Realme 12 सीरीज जैसे कई शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Upcoming Smartphones in March 2024

मार्च 2024 में सैमसंग, नथिंग, श्याओमी, रियलमी, वीवो, iQOO जैसी कंपनियों के नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं. (Image: Financial Express)

फरवरी में भारतीय बाजार में कई नए फोन लॉन्च हुए. जिसमें Redmi A3, OnePlus 12R, Honor X9B जैसे कई स्मार्टफोन शामिल हैं. अब मार्च महीने की शुरूआत हो गई है. बाजार में इस महीने भी कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. आइए जानते हैं मार्च 2024 में आने वाले फोन और उसके लॉन्च डेट के बारे में...

Samsung Galaxy F15

भारतीय बाजार में सैमसंग का यह फोन 4 मार्च को लॉन्च होने वाला है. नए फोन में मिलने वाले खासियतों की बात करें तो इसमें 'सिग्नेचर गैलेक्सी'डिज़ाइन और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा. फोन में MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट और 6,000mAh की बैटरी मिलेगी. सैमसंग के इस फोन में चार साल के लिए OS अपडेट मिलने वाला है और Samsung Galaxy F15 पर 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी होगा.

Advertisment

Also Read : हीरो विडा V1 प्लस, एथर, ओला, टीवीएस या बजाज चेतक, कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर? कीमत, बैटरी, रेंज देखकर करें फैसला

Nothing Phone 2a

इस महीने आने वाले फोन की लिस्ट में अगला नाम Nothing Phone 2a का है जो 5 मार्च को आयोजित होने जा रहे "फ्रेश आइज़" नामक एक इवेंट में लॉन्च होगा. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी की ओर से अपकमिंग डिवाइस की डिजाइन का खुलासा पहले ही कर दिया गया है. स्पेन के बार्सेलोना में 26 फरवरी से 29 फरवरी के बीत आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress 2024) कार्यक्रम में इस फोन को शोकेस किया गया था. फोन MediaTek Dimensity 7200 "प्रो" चिपसेट से लैस होगा.

Realme 12 series 5G

इस महीने 6 मार्च को भारतीय बाजार में Realme 12 और Realme 12 Plus 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा. बता दें कि Realme 12 Plus 5G पहले ही कुछ चुनिंदा बाजारों में लॉन्च हो चुका है. फोन के बैक साइड में शानदार वीगन लेदर फिनिश देखने को मिलेग, साथ ही इसमें वॉच डायल-स्टाइल कैमरा असेंबल होगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें Sony LYT-600 का 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर शांमिल होंगे. रियर कैमरा OIS तकनीक आधारित होगा. फोन की डिस्प्ले साइज 6.7 इंच, रिजॉल्यूशन 1080p और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. AMOLED डिस्प्ले के साथ इसमें रेनवाटर स्मार्ट टच, MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट मिलेगा. फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज से लैस होगा.  Android 14 आधारित Realme UI 5.0 सॉफ्टवेयर पर फोन काम करेगा. इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. जिसे चार्ज करने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा.Realme 12 5G के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई हैं लेकिन कंपनी की ओर से बताया गया है कि फोन 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा.

Also Read : कावासाकी निंजा, एप्रीलिया, केटीएम या यामाहा, कौन सी स्पोर्ट्सबाइक है बेहतर? फीचर, इंजन देखकर करें फैसला

Xiaomi 14

Xiaomi 14 हाल ही में MWC 2024 में अपनी चीन-विशिष्टता को तोड़ने के बाद 7 मार्च को भारत आ रहा है. फोटोग्राफी सेंट्रिक स्मार्टफोन में ग्लास बैक और आईपी68 रेटेड चेसिस दिया गया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का 'लाइट फ्यूजन 900' (Light Fusion 900) प्राइमरी कैमरा, 50MPका टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है. प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) तकनीक और कस्टम लेइका सममिलक्स लेंस (Leica Summilux lens) का इस्तेमाल किया गया है. Xiaomi 14 फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस होगा. इसमें 4,610mAh कैपेसिटी की बैटरी मिलेगी. जिसे चार्ज करने के लिए फास्ट वायर्ड 90W का सपोर्ट होगा. साथ ही इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा. यह आउट ऑफ द बॉक्स HyperOS पर काम करने वाला भारत का पहला शाओमी फोन होगा.

Vivo V30 सीरीज

Vivo V30 Pro और Vivo V30 फोन भारत में 7 मार्च को लॉन्च होने वाला है. Vivo V30 Pro फोन की डिसप्ले साइज 6.78-इंच होगी. AMOLED डिस्प् का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. डिस्प्ले के बाइटनेस को अधिकतम 2,800 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकेगा. फोन MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट से लैस होगा. इसमें 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज दिया होगा. फोन Android 14 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा.जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा. इसमें 5,000mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. वहीं Vivo V30 भी काफी हद तक समान होगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट और डुअस रियर कैमरा सेटअप होगा. रियर कैमरे में ZEISS ऑप्टिक्स तकनीक का इस्तेमाल नहीं नजर आएगा.

Also Read : सस्ते गोल्ड लोन की है तलाश, यहां मिल रहा 9% से कम ब्याज पर कर्ज, बैंक लिस्ट चेक करें

iQOO Z9

भारत में 12 मार्च को iQOO Z9 फोन लॉन्च होगा. फोन MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट मिलेगा. फोन में Sony IMX882 आधारित 50MP का प्राइमरी कैमरा लगा होगा जिसमें इमेज स्टेबलाइज़ेशन तकनीक का सपोर्ट भी होगा.

Smartphones