/financial-express-hindi/media/media_files/pAcRFevkJicxXu4vdf01.jpg)
अब गैलेक्सी S23 फोन के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 64,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
सैमसंग अपने अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी AI फीचर्स से लैस नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन पेश करने वाला है. इस इवेंट से ठीक पहले सैमसंग ने गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23 + फोन की कीमतों में भारी कटौती का एलान कर दिया है. कंपनी ने गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23 + फोन के दाम 10,000 रुपये घटा दिए.
अब इतने दाम पर बिक रहे दोनों फोन
दाम घटाए जाने के बाद अब गैलेक्सी S23 फोन के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 64,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह, गैलेक्सी S23+ के 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम अब 84,999 रुपये और 512GB वेरिएंट का दाम 94,999 रुपये हो गया है.
चुनिंदा कार्ड से खरीदने पर 5000 रुपये तक की छूट
ये नई कीमतें सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे हैं. गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड के इस्तेमाल से परचेज कर गाहक अतिरिक्त छूट का लाभ भी पा सकते हैं. इस माध्यम से खरीदने पर दोनों फोन की कीमतें और 5,000 रुपये तक घट जा सकती हैं.
Also Read : 2026 में होगा होंडा एलिवेट के इलेक्ट्रिक वर्जन का ग्लोबल डेब्यू, चेक करें पूरी डिटेल
2024 में गैलेक्सी S23, S23+ आपको खरीदना चाहिए?
नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी S सीरीज फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. इसके बावजूद गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ फीचर के मामले में कमतर नहीं है. यह फोन खासकर उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो बेल और व्हीस्टिल के साथ एक प्रीमियम एंड्रॉइड स्मार्टफोन चाह की रखते हैं. गैलेक्सी S23 अल्ट्रा भी एक अच्छा विकल्प है. यह फोन भी अब 1,00,000 रुपये से कम में सभी प्रमुख प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
अगर आप नेक्स्ट जनरेशन फीचर वाले स्मार्टफोन चाहते हैं, तो ऐसे में सलाह है कि गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए इंतजार कर लें. अपकमिंग फोन में जनरेटिव AI कैपेबिलिटीड समेत तमाम लेटेस्ट फीचर मिलने का अनुमान है. आने वाले फोन का दा गैलेक्सी S23 सीरीज के मुकाबले काफी अधिक हो सकता है.