scorecardresearch

Signal Rolled Out a New Feature: सिग्नल ने रोलआउट किया अपडेटेड वर्जन, अब यूजर्स को मिलेगा इंस्टाग्राम और स्नैपचैट की तरह स्टोरीज शेयर करने का विकल्प

नए अपडेट के बाद यूजर इंस्टाग्राम और स्नैपचैट की तरह ही अपने मोबाइल में सेव कॉन्टैक्ट्स के साथ अपनी स्टोरीज शेयर कर सकते हैं.

नए अपडेट के बाद यूजर इंस्टाग्राम और स्नैपचैट की तरह ही अपने मोबाइल में सेव कॉन्टैक्ट्स के साथ अपनी स्टोरीज शेयर कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Signal

Jack Dorsey, the co-founder of Twitter wrote in a blogpost that he will grant $1 million per year to Signal. (Photo Credits- Reuters)

Signal Rolled Out a New Feature: प्राइवेसी फोकस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म सिग्नल ने नए फीचर्स के साथ अपने अपडेटेड सॉफ्टवेयर को रोल आउट किया है. नए अपडेट के बाद यूजर इंस्टाग्राम और स्नैपचैट की तरह ही अपने मोबाइल में सेव कॉन्टैक्ट्स के साथ अपनी स्टोरीज शेयर कर सकते हैं. ये स्टोरीज 24 घंटे के बाद खुद ही  मिट जाएंगी. इसके साथ ही यूजर्स स्नैपचैट और इंस्टाग्राम की तरह यहां से स्टोरी को पहले भी हटा सकते हैं. सिग्नल का यह नया फीचर आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है. यूजर्स को इस सर्विस के लिए सिग्नल के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा.

ऐप की सेटिंग्स में करने होंगे बदलाव

इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने ऐप की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे.आपको सिग्नल के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के बाद ऐप सेटिंग को ओपन करना होगा और इसमें "स्टोरीज" फ़ंक्शन को एक्टिव करना होगा. इस ऐप की खास बात ये है कि आप आपनी जरूरत के हिसाब से स्टोरीज के ऑप्शन को डीएक्टिवेट कर सकते हैं. जबकि यूजर्स को व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट में यह सुविधा नहीं मिलती है. 

Advertisment

सितंबर तिमाही में GCPL के मुनाफे में 25% की गिरावट, 478.89 करोड़ रुपये से घटकर 359 करोड़ रुपये रहा मुनाफा

ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच होगी आसान

यूजर्स को इस ऐप के जरिए न सिर्फ अपने मोबाइल में सेव कॉन्टैक्ट्स के साथ स्टोरीज शेयर कर सकते हैं, बल्कि इसमें आप उन लोगों के साथ भी अपनी स्टोरीज शेयर कर सकते हैं, जो आपके कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में नहीं हैं. बशर्ते आप की उन लोगों के साथ कभी भी बातचीत हुई हो. यह ऐप उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हैं.

इसके साथ ही यह मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स को यह भी विकल्प दे रहा है कि वो किस के साथ अपनी स्टोरीज शेयर करना चाहते हैं. ग्रुप का कोई भी मेंबर ग्रुप चैट में साझा की गई कहानी को देख सकता है और उस पर प्रतिक्रिया दे सकता है. इसके साथ ही यूजर्स यह भी देख सकते हैं कि ग्रुप के बाहर के व्यक्ति ने उनकी कहानी देखी है या नहीं.

15 साल बाद पीपीएफ अकाउंट बंद करके पैसे निकाल लें या जारी रखें निवेश, क्या कहते हैं नियम?

खुद बना सकते हैं अपनी स्टोरी

अगर आप अपनी स्टोरी खुद बनाना चाहते हैं तो आप एक ऑर्डिनरी कैमरे का इस्तेमाल कर किसी फोटो या वीडियो को कैप्चर कर सकते हैं. या फिर आप ऐप के स्टोरीज पेज पर जा स्टोरी बना सकते हैं. इसके साथ ही आप अपनी स्टोरीज में टेक्स्ट, डूडलिंग, इमोजी और ब्लर इफेक्ट जोड़ सकते हैं.

डीएक्टिवेट का भी है विकल्प

अगर आप सिग्नल के नई फीचर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप ऐप की सेटिंग्स में जाकर इस ऑप्शन को डीएक्टिवेट कर सकते हैं. ऐसे करने पर न तो आप किसी की स्टोरीज देख पाएंगे और न ही अपनी खुद की स्टोरीज बना पाएंगे. 

(Article by Malvika Chawla)

Mobile App Mobiles Mobile Phones