/financial-express-hindi/media/media_files/THpCglLLmfYjW7jdB4Jg.jpg)
October 2024 Upcoming Smartphone: अक्टूबर में लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.
Upcoming Smartphone in October 2024: सितंबर में ऐपल, सैमसंग, श्याओमी, वीवो, मोटोरोला, ऑनर, जिओ और एचएमडी जैसी कंपनियों ने बाजार ने डिवाइस पेश किए. इनमें से ज्यादातर कंपनियों ने कई मॉडल और वेरिएंट लॉन्च किए. पिछले महीने की अक्टूबर में भी कई नए लॉन्च किए जाने हैं. फेस्टिव सीजन को देखने हुए फोन निर्माता कंपनियां एडवांस फीचर से लैस फोन बाजार में पेश करेंगी. अक्टूबर में लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.
Upcoming phone launches in October 2024: इस महीने लॉन्च होंगे ये फोन
OnePlus 13
अक्टूबर में लॉन्च होने वाले फोन की इस लिस्ट में पहला नाम OnePlus 13 का है. बताया जा रहा है कि फोन अपकमिंग Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट से लैस होगा. इसमें 6,000 mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी. जिसे चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा. कंपनी का ये प्रीमियम फोन इस महीने में चीन में लॉन्च होगा. वनप्लस की ओर से इसकी पुष्टि की जा चुकी है.
Samsung Galaxy S24 FE
इस महीने वाले फोन की लिस्ट में दूसरा मॉडल Samsung Galaxy S24 FE का है. सैमसंग ने पहले ही अपने इन फोन के फैन एडिशन की घोषणा कर दी है. 3 अक्टूबर से भारत में Samsung Galaxy S24 FE फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन Samsung Exynos 2400e चिपसेट से लैस है. इसमें 4,700mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. फोन में 8GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है.
Lava Agni 3
लावा का अपकमिंग फोन Lava Agni 3 भारत में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. देश में ये नया स्मार्टफोन 4 अक्टूबर को लॉन्च होगा. बताया जा रहा है कि फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट से लैस होगा. जिसकी डिस्प्ले साइज 6.78 इंच, Full HD+ डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक हो सकती है. इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो Lava Agni 3 फोन क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड, 2MP मैक्रो शूटर और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल होगा. अपकमिंग मिड रेंज फोन में 5,000mAh कैपेसिटी की बैटरी मिल सकती है. जिसे चार्ज करने के लिए 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा.
iQOO 13
वीवो का सब-ब्रांड आईकू (iQOO) अक्टूबर में चीन के बाजार में अपना एक और प्रीमियम फोन iQOO 13 सीरीज लॉन्च करेगा. वनप्लस 13 की तरह, iQOO 13 फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट से लैस हो सकता है. जिसमें सेफ्टी के लिए IP68 रेटिंग फीचर के मिलने की उम्मीद है. कंपनी अपने इस अपकमिंग फोन को 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है. iQOO 13 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है. इसमें 6,150mAh कैपेसिटी की बड़ी बैटरी लगी होगी जिसे चार्ज करने के लिए 100W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा.
Infinix Zero Flip
Infinix ने हाल में अपने इस स्मार्टफोन को कुछ विदेशी बाजारों में लॉन्च किया था. अब कंपनी अपने पहले फ्लिप फोन को इस महीने भारतीय बाजार में लान्च कर सकती है. Infinix Zero Flip की डिस्प्ले साइज 6.9 इंच है. LTPO AMOLED डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. कवर डिस्प्ले के लिए 3.64 इंच AMOLED पैनल है जिसका रिजोल्यूशन 1056 x 1066 पिक्सल है. फोन MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट से लैस है. साछ ही ये Mali G77 MC9 GPU से कनेक्टेड है. ये फोन 8GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिहाज से बात करें तो जीरो फ्लिप फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.