scorecardresearch

Vivo T3 Pro 5G फोन लॉन्च, 3 सितंबर से सेल होगी शुरू, इस कार्ड से खरीदने पर बचेंगे 3000 रुपये

Vivo T3 Pro 5G की कीमत 24,999 रुपये से शुरू है. टॉप वेरिएंट को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. T सीरीज के नए वीवो फोन की सेल 3 सितंबर से शुरू होगी. चुनिंदा कार्ड से फोन खरीदने पर 3000 रुपये बचाए जा सकेंगे.

Vivo T3 Pro 5G की कीमत 24,999 रुपये से शुरू है. टॉप वेरिएंट को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. T सीरीज के नए वीवो फोन की सेल 3 सितंबर से शुरू होगी. चुनिंदा कार्ड से फोन खरीदने पर 3000 रुपये बचाए जा सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vivo T3 Pro 5G

Vivo T3 Pro 5G Launched: 3 सितंबर से इस नए फोन की सेल शुरू होगी. (Image : Vivo)

Vivo T3 Pro 5G Launched: वीवो (Vivo) ने भारतीय बाजार में एक नया बजट फोन लान्च किया. T सीरीज के लेटेस्ट हैंडसेट को कंपनी ने Vivo T3 Pro 5G के नाम से पेश किया है. फोन में दमदार चिपसेट और 5,500mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. लेटेस्ट फोन की सेल 3 सितंबर से शुरू होगी. ग्राहक वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से इस नए फोन को आर्डर दे सकेंगे. इसके अलावा कंपनी के पार्टनर रिटेल स्टोर से भी फोन को खरीदा जा सकेगा. 

नए Vivo T3 Pro 5G फोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू है. इसके टॉप वेरिएंट को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस नए फोन को चुनिंदा कार्ड के जरिए खरीदने पर 3000 रुपये की बचत की जा सकेगी. किन-किन कार्ड से शॉपिंग करने पर पैसे बचाए जा सकेंगे और वीवो के इस नए फोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं आइए जानते हैं.

Advertisment

Also read : Credit card new rules: HDFC Bank और IDFC FIRST Bank ने क्रेडिट कार्ड के बदले नियम, यूजर हैं तो जानना जरूरी

इस कार्ड से खरीदने पर बचेंगे पैसे

नए फोन की सेल 3 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया की वेबसाइट और कंपनी के पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा. Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. 8GB RAM/128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इसके टॉप 8GB RAM/256GB वेरिएंट को 26,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाना है. इस फोन को एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 3,000 रुपये तक बचाए जा सकेंगे. कंपनी एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से शॉपिंग करने पर 3,000 रुपये तक का इनस्टेंट डिस्काउंट दे रही है. इस तरीके से Vivo T3 Pro 5G के बेस वेरिएंट को 21,999 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट को 23,999 रुपये में ही खरीदा जा सकेगा.

Vivo T3 Pro 5G फोन में मिलते हैं ये फीचर

Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज 6.77 इंच है. डिस्प्ले की खूबियां देखें तो फोन में फुलएचडी+ (1,080 x 2,392 पिक्सल) 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है. हैंडसेट 8GB तक रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है. इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC चिपसेट दिया गया है. ग्राफिक इंटेसिव टास्क को हैंडल करने के लिए फोन में Adreno 720 GPU लगा है. वीवो का ये फोन एंड्रॉयड 14 आधारित Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Vivo T3 Pro 5G को पावर देने के लिए 5500mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Also read : Investment Strategy : उम्र बढ़ने के साथ बदले अपने निवेश का तरीका, कैसे तैयार करें एसेट अलोकेशन की रणनीति

फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें 50MP का Sony IMX882 का प्राइमरी कैमरा लगा है. इस सेंसर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) तकनीक का सपोर्ट है. फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए Vivo T3 Pro 5G में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वीवो का यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंस है. दो वेरिएंट में उपलब्ध कराए जा रहे फोन के कलर विकल्प की बात करें तो Vivo T3 Pro 5G फोन को एमेरल्ड ग्रीन और सैंडस्टोन औरेंज में उपलब्ध कराया जाएगा. फोन सैंडस्टोन औरेंज कलर वीगन लेदर फिनिश के साथ आएगा.

Vivo