/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/12/vivo-v60-5g-launched-2025-08-12-15-49-19.jpg)
वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रीमियम फोन Vivo V60 5G लॉन्च कर दिया है. (Image: X/@Vivo_India)
Vivo V60 5G Launched in India: वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रीमियम फोन Vivo V60 5G लॉन्च कर दिया है. इसी के साथ कंपनी ने Vivo V60 5G लॉन्च कर अपनी प्रीमियम V सीरीज का दायरा बढ़ा दिया है. यह स्मार्टफोन फरवरी 2025 में आए Vivo V50 का अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें Zeiss ब्रांडिंग का विस्तार भी देखने को मिलता है.
Vivo V60 की खासियत
Vivo V60 फोन की डिस्प्ले साइज 6.77 इंच है. इसमें क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रिजॉल्यूशन 1.5K है. फोन के ब्राइटनेस को अधिकतम 5,000 निट्स तक बढ़ाया घटाया जा सकता है. फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मौजूद है. यह Android 15 आधारित FuntouchOS 15 पर चलता है और कंपनी का दावा है कि इसमें 4 साल तक OS अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.
बैटरी की बात करें तो इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो बॉक्स में मिलने वाले 90W फास्ट चार्जर से चार्ज होती है. यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है.
कैमरा सेटअप भी प्रीमियम है. पीछे 50MP मेन कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस (10x जूम) दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद है. कैमरा ऐप में कई AI फीचर्स भी शामिल हैं.
Vivo V60 में Gemini-आधारित AI फीचर्स जैसे सर्कल टू सर्च, समरी, ट्रांसलेट आदि दिए गए हैं. फोन Auspicious Gold, Moonlit Blue और Mist Gray रंगों में उपलब्ध होगा.
Vivo V60 की कीमत और उपलब्धता
कॉन्फिगरेशन के हिसाब से कीमतों का ब्योरा यहां दिया गया है.
8GB+128GB – 36,999 रुपये
8GB+256GB – 38,999 रुपये
12GB+256GB – 40,999 रुपये
16GB+512GB – 45,999 रुपये
Vivo V60 5G फोन V50 से कितना है अलग
अपग्रेडेड Vivo V60 और Vivo V50 एक दूसरे से कितना अलग है, आइए जानते हैं.
डिस्प्ले क्वालिटी
Vivo V60 में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका रिजॉल्यूशन 1.5K, रिफ्रेश रेट 120Hz और अधिकतम ब्राइटनेस 1,300 निट्स है. वहीं Vivo V50 में स्क्रीन थोड़ी बड़ी है. इसमें डिस्प्ले की साइज 6.77 इंच, लेकिन रिजॉल्यूशन और रिफ्रेश रेट लगभग समान हैं. V60 की स्क्रीन आउटडोर विजिबिलिटी और क्लैरिटी में बेहतर है.
कैमरा सिस्टम
अपग्रेडेड Vivo V60 में ZEISS ब्रांडिंग वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल जूम) और 8MP अल्ट्रा-वाइड शामिल है. टेलीफोटो लेंस इस सेगमेंट में नया ऐड है, जो क्लियर जूम शॉट्स देता है. जबकि Vivo V50 में सिर्फ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. इसमें टेलीफोटो लेंस नहीं है.
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Vivo V60 में नया Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट है, जो V50 के Snapdragon 7 Gen 3 से 27% तेज CPU और 30% बेहतर GPU परफॉर्मेंस देता है. गेमिंग, मल्टीटास्किंग और लंबे समय तक स्मूद परफॉर्मेंस में यह अंतर साफ नजर आता है.
AI फीचर्स का फायदा
Vivo V60 में Google Gemini इंटीग्रेशन, Gemini Live और AI Smart Call Assistant जैसे फीचर्स हैं. ये स्मार्ट रिप्लाई, लाइव ट्रांसलेशन, ऑटोमैटिक समरी और प्रोडक्टिविटी टूल्स ऑफर करते हैं. V50 में ये AI सुविधाएं नहीं हैं.
बैटरी और चार्जिंग
नए Vivo V60 फोन में 6,500mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. बताया जा रहा है कि बड़ी बैटरी के साथ आने वाली यह सबसे स्लिम फोन है. इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. वहीं Vivo V50 फोन में 6,000mAh कैपेसिटी की बैटरी मिलती है, चार्जिंग स्पीड वही है. नॉर्मल यूज में V60 लगभग 1.5–2 दिन चल सकता है.
डिजाइन और बिल्ड
Vivo V60 और भी स्लिम और रिफाइंड डिजाइन के साथ आता है, नए कलर ऑप्शंस — Auspicious Gold, Mist Grey और Moonlit Blue. IP68 और IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस दोनों में है. V50 भी प्रीमियम है, लेकिन डिस्प्ले बड़ा होने से थोड़ा भारी लगता है.
सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस
दोनों फोन Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर चलते हैं. V60 में एक्सक्लूसिव AI फीचर्स हैं जैसे कॉल समरी और फोटो री-कंपोज़िशन, जो V50 में नहीं मिलते.
कीमत में फर्क
कॉन्फिगरेशन के हिसाब से Vivo V60 फोन की कीमत 37,000 रुपये से 44,990 रुपये के बीच है. वहीं V50 अब करीब 34,999 रुपये (8GB + 256GB) से शुरू होता है, जो सस्ता है, लेकिन नए हार्डवेयर और AI फीचर्स की कमी है.
नए फोन के लिए प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है. Amazon, Flipkart, Vivo स्टोर और रिटेल आउटलेट्स पर यह फोन 19 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.