scorecardresearch

Upcoming Phone: Vivo से लेकर Realme तक, जून में लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट

Upcoming Phone in June : इस महीने बाजार में Vivo X Fold 3 Pro, Xiaomi 14 Civi, Realme GT 6 जैसे कई पेश किए जाने हैं. जून में लॉन्च हो रहे नए फोन की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.

Upcoming Phone in June : इस महीने बाजार में Vivo X Fold 3 Pro, Xiaomi 14 Civi, Realme GT 6 जैसे कई पेश किए जाने हैं. जून में लॉन्च हो रहे नए फोन की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Upcoming phone in June

जून में रियलमी, वीवो, वनप्लस, श्याओमी, ऑनर जैसी ब्रांडेड कंपनियां बाजार में अपने कुछ नए फोन पेश करेंगी.

Upcoming Phone in June 2024: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के लिए पिछला महीना शानदार रहा. इन दौरान बाजार में बजट और मिड रेंज के कई फोन लॉन्च हुए. रियलमी, पोको, मोटोरोला, आईकू, गूगल और लावा जैसी दिग्गज कंपनियों ने बाजार में नए फोन पेश किए. लावा ने 10,000 रुपये से भी कम कीमत में एडवांस एआई (AI) फीचर आधारित 50MP प्राइमरी कैमरे से लैस फोन उतारा. मई महीने की तरह जून भी फोन निर्माता कंपनियों के लिए बेहतर रहने की उम्मीद है. इस महीने रियलमी, वीवो, वनप्लस, श्याओमी, ऑनर जैसी ब्रांडेड कंपनियां बाजार में अपने कुछ नए फोन पेश करेंगी. जून में लॉन्च होने वाले नए फोन की एक लिस्ट यहां देख सकते हैं.

Vivo X Fold 3 Pro

वीवो अपना पहला फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 Pro भारतीय बाजार में इस महीने पेश करेगा. नया फोन 6 जून को लॉन्च करेगा. वीवो का ये नया फोन सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 (Samsung’s Galaxy Z Fold 6) से एक महीने पहले बाजार में आने वाला है. फोन निर्माता कंपनी का यह कदम वीवो के प्रीमियम पोर्टफोलियो विस्तार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. Vivo X Fold 3 Pro फोन में हल्का, टिकाऊ कार्बन फाइबर हिंज मिलेगा और इसमें IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस भी दिया गया है. फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस होगा. इसमें ZEISS ऑप्टिक्स और ऑन-डिवाइस जेनरेटिव एआई टास्क के लिए गूगल का जेमिनी एआई फीचर भी मिलेगा.

Advertisment

Also read : सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रखने की है छूट? जान लीजिए आयकर विभाग के नियम

OnePlus 12 Glacial White

वनप्लस ने अपने प्रीमियम वनप्लस 12 के ग्लेशियल व्हाइट मिड साइकिल रिफ्रेश (White mid-cycle) से पर्दा उठाया. भारत में OnePlus 12 Glacial White फोन 6 जून को लॉन्च होने वाला है. नया फोन लिमिटेड एडिशन के रूप में आएगा यानी बिक्री के लिए इस फोन की उपलब्धता सीमित होगी. कंपनी की ओर से मेमोरी कॉन्फिगरेशन और कीमतों का खुलासा अभी तक नही किया गया है. वनप्लस ने सीमित संख्या में पेश किए जाने वाले Glacial White वेरिएंट को ग्लेशियरों की सुंदरता और दृढ़ता से प्रेरित बताया है, जो शानदार होने के साथ दमदार भी होगा. नए डिजाइन वाले फोन को पेश किए जाने का मकसद आधुनिक जीवन के अराजकता को संतुलित करना है, जैसा कि कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि नए डिजाइन वाला ये फोन आधुनिक जीवन की उथल-पुथल को संतुलित करने का लक्ष्य रखता है.

Xiaomi 14 Civi

श्याओमी 12 जून को भारत में Xiaomi 14 Civi फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह मॉडल शाओमी 14 सीरीज में शामिल होता है, जिसमें शाओमी 14 और शाओमी 14 अल्ट्रा भी शामिल हैं, सभी में Leica ऑप्टिक्स हैं. भारतीय बाजार में इस महीने आने वाला नया श्याओमी फोन चीन के बाजार में उपलब्ध Xiaomi 14 Civi का रीब्रांडेड वर्जन है. अपकमिंग Xiaomi 14 Civi फोन भारत का पहला Civi ब्रांड का प्रोडक्ट होगा. बाजार में ये फोन 3 कलर विकल्प क्रूज़ ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक में आएगा.

Also read : Poll of Exit Polls : एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी तय, NDA को 350+, INDIA को 125-150 सीटों का अनुमान

Honor 200 सीरीज

ऑनर अपने Honor 200 सीरीज को विदेशी बाजारों में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. फोन निर्माता 12 जून को पेरिस में पेश करेगा. अमेज़न ने पुष्टि की है कि हॉनर 200 सीरीज भारत में जल्द आने वाला है, हालांकि खबर लिखे जाने तक लॉन्च डेट को लेकर की कोई अपडेट सामने नहीं आई है. अभी तक ये भी स्पष्ट नहीं है कि ऑनर भारत में हॉनर 200 और हॉनर 200 प्रो, दोनों लॉन्च करेगा या इनमें से कोई फोन. हॉनर 200 सीरीज को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था. जल्द ही भारत में भी इसके लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. जहां Honor 200 में जहां Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट लगा है, वहीं Honor 200 Pro फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है. दोनों फोनों काफी हद तक एक जैसे हैं. दोनों फोन में बैटरी एक जैसी है, डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन भी लगभग बराबर हैं. इसके अलावा कैमरा सेटअप भी काफी हद तक समान है.

Also read : लोकसभा चुनाव के नतीजों, RBI के ब्याज दर फैसलों से इस हफ्ते तय होगी शेयर बाजार की दिशा, एक्सपर्ट्स की राय

New Realme GT 6

फोन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में रियलमी जीटी 6 (Realme GT 6) लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसके लॉन्च के साथ ही GT सीरीज में एक और नया फोन जुड़ जाएगा. लेटेस्ट रियलमी जीटी 6T के लाइनअप में नए फोन को ऊपर रखा जाएगा या नीचे इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है. GT सीरीज में जुड़ने वाले नए फोन को एआई फ्लैगशिप किलर माना जा रहा है. अपकमिंग Realme GT 6 फोन एडवांस एआई फीचर से लैस होने की उम्मीद है. रियलमी GT फोन को मार्च 2021 में पहली बार लॉन्च किय़ा गया था. इसके अलावा कंपनी रियलमी GT 7 Pro फोन भी पेश करने की तैयारी कर रहा है. GT सीरीज का ये नया फोन कब लॉन्च होगा अभी तक तारीख सामने नहीं है. उम्मीद है कि चीन के बाजार में उपलब्ध GT Neo 6 का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलेगा.

Smartphones