scorecardresearch

Redmi Note 14 SE 5G लॉन्च, नए फोन में क्या है खास और कब से शुरू होगी सेल

Redmi Note 14 SE 5G Launched: कंपनी ने भारत में 11 साल पूरे होने पर Redmi Note 14 SE 5G लॉन्च किया है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है, जो लॉन्च ऑफर के तहत 13,999 रुपये में मिलेगी.

Redmi Note 14 SE 5G Launched: कंपनी ने भारत में 11 साल पूरे होने पर Redmi Note 14 SE 5G लॉन्च किया है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है, जो लॉन्च ऑफर के तहत 13,999 रुपये में मिलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Redmi Note 14 SE 5G Launched

Redmi Note 14 SE 5G Launched: भारतीय बाजार में लेटेस्ट बजट फोन की सेल 7 अगस्त से शुरू होगी. Photograph: (Image: mi.com)

Xiaomi Redmi Note 14 SE 5G launched: श्याओमी (Xiaomi) ने भारत में अपने शानदार 11 साल पूरे होने के मौके पर नया स्मार्टफोन Redmi Note 14 SE 5G लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक इसे 1000 रुपये सस्ते यानी 13,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं

कंपनी का दावा है कि Redmi Note 14 SE 5G को भारत में ही मैन्युफैक्चर किया गया है. यह Redmi Note 14 सीरीज का चौथा मॉडल है, जिसमें पहले से ही Redmi Note 14 Pro+, Note 14 Pro और Note 14 मौजूद हैं.

Advertisment

Also read : इस सरकारी स्कीम में एक बार करें निवेश, हर साल ब्याज से 2,50,000 रुपये होगी इनकम

दमदार डिस्प्ले और डिजाइन

फोन में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्ट किया गया है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ यह डिवाइस प्रीमियम फील देता है.

कैमरा फीचर्स भी शानदार

Redmi Note 14 SE 5G में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा है, जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता है. इसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक मैक्रो कैमरा भी दिया गया है, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और बेहतर हो जाता है.

Also Read : एक बार 10,000 रुपये निवेश करने वालों को मिला 28 लाख, ये फंड साल दर साल दे रहा है 20% की दर से रिटर्न

बैटरी और परफॉर्मेंस

इस फोन में 5,110mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में 6GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जो मल्टीटास्किंग और स्टोरेज की जरूरतों को पूरा करती है.

एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट

Dolby Atmos तकनीक से लैस यह स्मार्टफोन 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 360-डिग्री इमर्सिव एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देता है—चाहे आप वेब सीरीज देखें, म्यूजिक सुनें या गेम खेलें.

Also Read : Cheapest Funds : निवेश के लिए सबसे सस्ते 7 म्यूचुअल फंड, 25 से 35% की दर से दे रहे हैं रिटर्न, रेटिंग भी हाई

कीमत और उपलब्धता

Redmi Note 14 SE 5G की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है, लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह फोन 7 अगस्त 2025 से Mi.com, Flipkart और Xiaomi के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. यह सिर्फ Crimson Red कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Redmi Xiaomi Redmi Note Xiaomi Smartphone