scorecardresearch

Cheapest Funds : निवेश के लिए सबसे सस्ते 7 म्यूचुअल फंड, 25 से 35% की दर से दे रहे हैं रिटर्न, रेटिंग भी हाई

Best mutual fund : अगर किसी म्यूचुअल फंड स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो बहुत कम है और साथ में उस फंड को रेटिंग एजेंसियों से टॉप रेटिंग भी मिली है, तो इसका मतलब है कि वह फंड बेहतर विकल्प बन सकता है.

Best mutual fund : अगर किसी म्यूचुअल फंड स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो बहुत कम है और साथ में उस फंड को रेटिंग एजेंसियों से टॉप रेटिंग भी मिली है, तो इसका मतलब है कि वह फंड बेहतर विकल्प बन सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
best mutual funds, low cost investment, high return, top rated mutual funds, low cost high return, cheapest equity funds, cheapest mutual funds, एक्सपेंस रेश्यो

Low cost investment : किसी म्यूचुअल फंड स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो कम होने का मतलब है कि आपके निवेश की लागत कम होगी. Photograph: (Image : Freepik)

Low cost high return schemes : म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय जिन बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए, उनमें उनका एक्सपेंस रेश्यो और रेटिंग भी है. किसी म्यूचुअल फंड स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो कम होने का मतलब है कि आपके निवेश की लागत कम होगी. वहीं म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund) का ट्रैक रिकॉर्ड और निवेश की रणनीति के आधार पर उसकी रेटिंग बनती है.

अगर ये दोनों बातें पॉजिटिव हैं, यानी एक्सपेंस रेश्यो (Expense Ratio) बहुत कम है और साथ में फंड को टॉप रेटिंग मिली है, तो इसका मतलब है कि वह फंड बेहतर विकल्प बन सकता है. अगर इसके बाद भी उनके प्रदर्शन को लेकर आशंका है तो हमने ऐसे 7 इक्विटी स्कीम की जानकारी दी है, ​जिनका एक्सपेंस रेश्यो कम है, रेटिंग मजबूत (Rating of Mutual Fund Scheme) है और उन्होंने 5 साल की अवधि में हाई रिटर्न (Return) भी दिया है. चाहे लम्प सम हो या एसआईपी. आप भी इन पर विचार कर सकते हैं.  

Advertisment

Also Read : Multibagger Stocks : 1 साल में 12,700% रिटर्न, 22 का स्टॉक 2,890 रुपये का हुआ, 1 लाख निवेश पर मिला 1.3 करोड़

Bandhan Small Cap Fund  

बंधन स्मॉलकैप फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.39 फीसदी है और इसे वैल्यू रिसर्च पर 5 स्टार की मजबूत रेटिंग मिली है. फंड ने 5 साल में लम्स सम पर 37.47 फीसदी सालाना और 5 साल की एसआईपी में 33.96 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

एक्सपेंस रेश्यो : 0.39%
रेटिंग : 5 स्टार
5 साल का लम्प सम रिटर्न : 37.47% सालाना
5 साल का SIP रिटर्न: 33.96% सालाना

कुल एसेट्स : 12,982 करोड़ रुपये (30 जून, 2025)
मिनिमम लम्स सम : 1,000 रुपये 
मिनिमम SIP : 100 रुपये

Edelweiss Small Cap Fund  

एडेलवाइस स्मॉलकैप फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.42 फीसदी है और इसे वैल्यू रिसर्च पर 4 स्टार की मजबूत रेटिंग मिली है. फंड ने 5 साल में लम्स सम पर 35.10 फीसदी सालाना और 5 साल की एसआईपी में 29.52 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

एक्सपेंस रेश्यो : 0.42%
रेटिंग : 4 स्टार

5 साल का लम्प सम रिटर्न : 35.10% सालाना
5 साल का SIP रिटर्न: 29.52% सालाना

कुल एसेट्स : 4,930 करोड़ रुपये (30 जून, 2025)
मिनिमम लम्स सम : 100 रुपये 
मिनिमम SIP : 100 रुपये

Also Read : 3 साल में पैसे डबल तो 5 साल में ट्रिपल, फ्लेक्‍सीकैप फंड का बढ़ रहा है जलवा, निवेश के लिए ये हैं बेस्‍ट स्‍कीम

Edelweiss Flexi Cap Fund 

एडेलवाइस फ्लेक्सी कैप फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.43 फीसदी है और इसे वैल्यू रिसर्च पर 4 स्टार की मजबूत रेटिंग मिली है. फंड ने 5 साल में लम्स सम पर 24.54 फीसदी सालाना और 5 साल की एसआईपी में 21.89 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

एक्सपेंस रेश्यो : 0.43%
रेटिंग : 4 स्टार
5 साल का लम्प सम रिटर्न : 24.54% सालाना
5 साल का SIP रिटर्न: 21.89% सालाना

कुल एसेट्स : 2,802 करोड़ रुपये (30 जून, 2025)
मिनिमम लम्स सम : 100 रुपये 
मिनिमम SIP : 100 रुपये

Also Read : 10 साल में 15 से 18% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न, लार्ज एंड मिड कैप फंड के दोहरे एक्‍सपोजर में है इसकी ताकत

Invesco India Smallcap Fund

इन्वेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.44 फीसदी है और इसे वैल्यू रिसर्च पर 5 स्टार की मजबूत रेटिंग मिली है. फंड ने 5 साल में लम्स सम पर 35.01 फीसदी सालाना और 5 साल की एसआईपी में 31.47 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

एक्सपेंस रेश्यो : 0.44%
रेटिंग : 5 स्टार
5 साल का लम्प सम रिटर्न : 35.01% सालाना
5 साल का SIP रिटर्न: 31.47% सालाना

कुल एसेट्स : 7,425 करोड़ रुपये (30 जून, 2025)
मिनिमम लम्स सम : 1,000 रुपये 
मिनिमम SIP : 500 रुपये

Canara Robeco Large Cap Fund  

केनरा रोबेको लार्जकैप फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.45 फीसदी है और इसे वैल्यू रिसर्च पर 4 स्टार की मजबूत रेटिंग मिली है. फंड ने 5 साल में लम्स सम पर 20.44 फीसदी सालाना और 5 साल की एसआईपी में 18.27 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

एक्सपेंस रेश्यो : 0.45%
रेटिंग : 4 स्टार
5 साल का लम्प सम रिटर्न : 20.44% सालाना
5 साल का SIP रिटर्न: 18.27% सालाना

कुल एसेट्स : 16,617 करोड़ रुपये (30 जून, 2025)
मिनिमम लम्स सम : 5,000 रुपये 
मिनिमम SIP : 100 रुपये

Also Read : 30 साल से 23% सालाना रिटर्न देने वाली स्कीम, 10,000 रुपये को बना दिया 42 लाख, ये है बेस्ट मिडकैप फंड

JM Flexicap Fund  

जेएम फ्लेक्सी कैप फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.49 फीसदी है और इसे वैल्यू रिसर्च पर 4 स्टार की मजबूत रेटिंग मिली है. फंड ने 5 साल में लम्स सम पर 27.12 फीसदी सालाना और 5 साल की एसआईपी में 24.78 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

एक्सपेंस रेश्यो : 0.49%
रेटिंग : 4 स्टार
5 साल का लम्प सम रिटर्न : 27.12% सालाना
5 साल का SIP रिटर्न: 24.78% सालाना

कुल एसेट्स : 6,144 करोड़ रुपये (30 जून, 2025)
मिनिमम लम्स सम : 1,000 रुपये 
मिनिमम SIP : 100 रुपये 

LIC MF Infrastructure Fund  

एलआईसी म्यूचुअल फंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.50 फीसदी है और इसे वैल्यू रिसर्च पर 4 स्टार की मजबूत रेटिंग मिली है. फंड ने 5 साल में लम्स सम पर 33.78 फीसदी सालाना और 5 साल की एसआईपी में 32.20 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

एक्सपेंस रेश्यो : 0.50%
रेटिंग : 4 स्टार 
5 साल का लम्प सम रिटर्न : 33.78% सालाना
5 साल का SIP रिटर्न: 32.20% सालाना 

कुल एसेट्स : 1,053 करोड़ रुपये (30 जून, 2025)
मिनिमम लम्स सम : 5,000 रुपये 
मिनिमम SIP : 200 रुपये

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Rating of Mutual Fund Scheme Expense Ratio Mutual Fund