/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/02/aksay-kumar-fitness-mantra-2025-10-02-11-08-47.jpg)
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के फिटनेस मंत्र Photograph: (Instagram)
अक्षय कुमार का बॉलीवुड सफर और फिटनेस सीक्रेट: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने 38 साल लंबे करियर के अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि उनका सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है – कभी बड़ी कामयाबी मिली, तो कभी मुश्किलें मिली। अक्षय ने ABP न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उनकी लंबी सफलता में किस्मत का भी बड़ा हाथ है। उन्होंने माना कि बहुत लोग उनसे ज्यादा पढ़े-लिखे, अच्छे दिखने वाले या काबिल हो सकते हैं। 57 साल की उम्र में भी फिट रहने का उनका मंत्र भी उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया।
Also Read: बेंगलुरु मेट्रो में कन्नड़ vs हिंदी का हंगामा, वीडियो वायरल और नेटिज़न्स हुए divided!
अक्षय कुमार ने बताया कैसे देखते हैं वो साथी एक्टर्स की फिल्में
जब अक्षय से पूछा गया कि इतनी बिजी शेड्यूल में क्या वो अपने साथी एक्टर्स की फिल्में देखते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा: "Of course, क्योंकि और कोई काम भी तो है नहीं ना, क्योंकि पढ़े-लिखे तो हैं नहीं। क्योंकि मैं भी ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं हूँ, इसलिए बस फिल्में ही करता हूँ। इसलिए मेरे पास काफी टाइम है।"
अपने करियर में किस्मत की भूमिका को मानते हुए उन्होंने आगे कहा: "किस्मत भी जरूरी है। मैं मानता हूँ और अक्सर लोगों से बहस भी करता हूँ कि मैं अब 58 साल का हूँ, और मेरा अनुभव बताता है कि मेहनत जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है किस्मत। आपको 70% किस्मत और 30% मेहनत चाहिए।"
अक्षय ने आगे बताया: "ऐसे भी मौके आते हैं जब मैं स्टूडियो में enter करता हूँ और देखता हूँ कि एक एक्टर खड़ा है,संघर्ष कर रहा ,अपने मौके का इंतजार कर रहा है। वो मुझसे बेहतर दिखता है, मुझसे ज्यादा टैलेंटेड है, बेहतर डांस करता है, उसकी स्टंट्स और फाइट्स भी मुझसे बेहतर हैं, लेकिन अफसोस कि उसे अभी तक मौका नहीं मिला।"
उन्होंने निष्कर्ष निकाला: "तो सब कुछ किस्मत पर निर्भर है – सही समय पर सही जगह होना बहुत जरूरी है।"
अक्षय कुमार ने बताया 57 साल में फिट रहने का राज़
अपने खाने-पीने की आदतों के बारे में अक्षय ने कहा: "हाँ, मैंछोले पूरी भी खाता हूँ। मैं उन लोगों में से नहीं हूँ जो हर वक्त कैलोरी या प्रोटीन की गिनती करते हैं। मैं साधारण लाइफ जीता हूँ, चाहे कोई विश्वास करे या नहीं। आज भी मैं जलेबी, बर्फी, जो भी मन करे, खाता हूँ।"
फैंस के लिए ये जानना हैरानी की बात थी कि बॉलीवुड के सबसे फिट स्टार्स में से एक होने के बावजूद, उनका खान-पान इतना फ्री और नॉर्मल है।
अक्षय ने बताया कि उनके खाने-पीने में एक सख्त नियम भी है: "लेकिन एक बात है कि मैं शाम को 6:30 बजे के बाद कभी कुछ नहीं खाता, यानी सूरज डूबने से पहले ही खाना खत्म। मैं इसे 20 सालों से फॉलो कर रहा हूँ।"
उन्होंने जोड़ा: "हालाँकि कभी-कभी दोस्तों का बर्थडे या किसी खास मौके पर, शिष्टाचार के लिए केक का स्वाद ज़रूर ले लेते हैं। कभी-कभी लोग ड्रिंक देते हैं, तो मैं उनके साथ चीयर्स करता हूँ, लेकिन बाद में फेंक देता हूँ क्योंकि मुझे मज़ा भी नहीं आता।"
अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म अपडेट
अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म है Jolly LLB 3, जिसमें उनके साथ अर्शद वारसी भी है । इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म ने ₹93.25 करोड़ की कमाई की है।
Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.
To read this article in English, click here.
Source: The Indian Express