/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/14/4QDT06n6wNgqPPRpI8Mt.jpg)
Stock Market : निवेशकों को सलाह है कि वे निवेश राशि में से लगभग 10-15% कैश (लिक्विडिटी) रखें, ताकि बाजार गिरने पर धीरे-धीरे निवेश कर सकें. (Pixabay)
Best Stocks to Buy October 2025 : ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने अक्टूबर महीने में निवेश के लिए कुछ बेस्ट स्टॉक चुने हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ने की अच्छी स्थिति में है और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के बीच एक सुरक्षित ठिकाने की तरह काम कर रही है. हमें भारत की लंबी अवधि की ग्रोथ स्टोरी पर पूरा भरोसा है, जिसे मजबूत आर्थिक ढांचा, बढ़ता हुआ पूंजी निवेश (Capex), और हाल ही के यूनियन बजट व GST 2.0 सुधारों से बढ़ी खपत का समर्थन मिल रहा है.
इससे बैंकों में क्रेडिट ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलेगा. यह सब मिलकर कंपनियों की कमाई में डबल डिजिट ग्रोथ करेगा और अगले 2-3 सालों में भारतीय शेयर बाजार से मज़बूत रिटर्न मिलने की संभावना है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि निफ्टी की अर्निंग FY23-27 के दौरान 13% CAGR से बढ़ेगी. FY26/27 में फाइनेंशियल सेक्टर सबसे बड़ा योगदान देगा.
हालांकि, ट्रेड पॉलिसी में अनिश्चितता, रुपये की कमजोरी और कमाई की बहाली में देरी, ये कुछ ऐसे जोखिम हैं, जो निकट भविष्य में बाजार पर असर डाल सकते हैं.
Q1FY26 की कमाई के बाद, ब्रोकरेज ने बेस केस में मार्च 2026 तक निफ्टी के लिए टारगेट 25,500 तय किया है, जिसे मार्च 2027 की अर्निंग के 20 गुना वैल्युएशन पर आंका है. हालांकि, अगर Q3FY26 से अर्निंग में सुधार शुरू होता है, तो निफ्टी के टारगेट में और बढ़त की संभावना है.
ABSL AMC, CAMS, Nuvama जैसे म्यूचुअल फंड स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने क्यों लगाया दांव?
बाजार में न घबराहट, न उत्साह
अभी भारत का VIX (वोलैटिलिटी इंडेक्स) अपने लंबे समय के औसत से नीचे है, जिसका मतलब है कि बाजार इस समय सामान्य स्थिति में है, न घबराहट है, न ही ज्यादा उत्साह. हालांकि मिड से लॉन्ग टर्म के लिए बाजार का नजरिया पॉजिटिव है, लेकिन शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
इसलिए हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे अपनी निवेश राशि में से लगभग 10-15% कैश (लिक्विडिटी) रखें, ताकि बाजार गिरने पर धीरे-धीरे निवेश कर सकें. साथ ही, 12-18 महीने के नजरिए से उन कंपनियों में निवेश बढ़ाएं, जिनकी अर्निंग की संभावना क्लीयर और मजबूत है.
Tata Motors Alert : टाटा मोटर्स के स्टॉक पर नुवामा ने दी रिड्यूस रेटिंग, 1 साल का टारगेट 680 रुपये
बुल केस में क्या होगा
अगर बाजार अच्छा प्रदर्शन करता है, तो ब्रोकरेज ने निफ्टी का वैल्युएशन 21x माना है. इसके आधार पर मार्च 2026 तक निफ्टी का टारगेट 26,800 हो सकता है. यह अनुमान "गोल्डीलॉक्स स्थिति" पर आधारित है, यानी बाजार में उतार-चढ़ाव कम होना और अमेरिका की अर्थव्यवस्था का बिना बड़ी दिक्कत के संभलना.
बियर केस में क्या होगा
अगर बाज़ार कमजोर रहता है, तो ब्रोकरेज ने निफ्टी का वैल्युएशन 17x माना है. इसके आधार पर मार्च 2026 तक निफ्टी का टारगेट 21,600 हो सकता है. इस स्थिति में हमारा मानना है कि ट्रंप शासन में नीतियों में बदलाव की संभावना रहेगी और विकसित देशों में महंगाई की चुनौती बनी रहेगी.
अक्टूबर के लिए टॉप पिक्स
HDFC Bank, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, एवेन्यू सुपरमार्ट, स्टेट बैंक आफ इंडिया, Lupin, हीरो मोटोकॉर्प, Max Healthcare, किर्लोस्कर ब्रदर्स, कल्पतरू प्रोजेक्ट्स, APL Apollo Tubes, महानगर गैस, Bharti Airtel, प्रेस्टिज एस्टेट, सनसेरा इंजीनियरिंग
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)