scorecardresearch

Kantara Chapter 1 Trailer OUT: कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर रिलीज, दशहरे पर सिनेमाघरों में धूम मचाएगी ऋषभ शेट्टी की फिल्म

दशहरे पर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार कांतारा चैप्टर 1 को लेकर फिल्ममेकर्स का दावा है कि ये कोई काल्पनिक फैंटेसी नहीं, बल्कि भारत की मिट्टी, यहां की लोककथा और आस्था से उपजी असल कहानी पर आधारित फिल्म है.

दशहरे पर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार कांतारा चैप्टर 1 को लेकर फिल्ममेकर्स का दावा है कि ये कोई काल्पनिक फैंटेसी नहीं, बल्कि भारत की मिट्टी, यहां की लोककथा और आस्था से उपजी असल कहानी पर आधारित फिल्म है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kantara to be released on October 2, Kantara Chapter 1 trailer, Kantara Chapter 1 trailer,Kantara Chapter 1,Kantara,Rishab Shetty,Kantara Chapter 1 trailer breakdown,  Kantara Chapter 1 on OTT, Kantara Chapter 1, Kantara Chapter 1 in cinemas, Kantara Chapter 1 tickets, Rishab Shetty Kantara prequel, Kantara 2025 release date, Kantara movie October 2, Kantara film Kannada, Kantara Hindi Tamil Telugu Malayalam, Kantara Chapter 1 box office, Kantara movie story, Kantara Chapter 1 trailer social media reactions

फिल्म कांतारा 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (Image: x/hombalefilms)

Kantara Chapter 1 Trailer released : इस बार दशहरा सिनेप्रेमियों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि 2022 की ब्लॉकबस्टर कांतारा का सीक्वल या प्रीक्वल कांतारा: चैप्टर 1 रिलीज होने जा रहा है. अपकमिंग फिल्म तीन साल पहले आई कांतारा से पहले की कहानी को दिखाएगी. होम्बले फिल्म्स (Hombale Films) के बैनर तले बनी इस फिल्म को प्रोड्यूसर विजय किरागनदुर (Vijay Kiragandur) ने प्रोड्यूस किया है और फिल्मकार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने डायरेक्ट किया है. शेट्टी खुद इस फिल्म में अहम रोल भी निभा रहे हैं.

मोस्ट-अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज जारी होते ही खूब चर्चा हो रही है. यह न सिर्फ फोकलोर और मिस्टिसिज्म की झलक देती है, बल्कि दर्शकों को एक बार फिर रॉ सिनेमैटिक एनर्जी का वादा करता है. फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती और त्योहारों के मौसम के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दशहरे पर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार कांतारा चैप्टर 1 को लेकर फिल्ममेकर्स का दावा है कि ये कोई काल्पनिक फैंटेसी नहीं, बल्कि भारत की मिट्टी, यहां की लोककथा और आस्था से उपजी असल कहानी पर आधारित फिल्म है.

Advertisment

Also read : IB ACIO Answer Key 2025 Released: आईबी असिस्टेंट ऑफिसर फेज 1 भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड

फिल्म में कहानी उस भूत कोला अनुष्ठान की जड़ों में उतरती है, जिसने पहली फिल्म को दर्शकों के दिलों में अमर बना दिया था. यह फिल्म एक साथ सीक्वल और प्रीक्वल दोनों है, जो कांतारा के सांस्कृतिक ब्रह्मांड को और भी विस्तार देने वाली है. ट्रेलर में शेट्टी का त्रिशूल थामे उग्र रूप सबसे बड़ा हाइलाइट है. ग्रामीण पृष्ठभूमि, दमदार विजुअल्स और जोशीला म्यूजिक फिल्म को भावनात्मक और परंपरा से कनेक्ट करता हुआ बना रहा है.

ट्रेलर लॉन्च भी फिल्म जितना ही ग्रैंड रहा. इसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया और इसकी जिम्मेदारी बड़े सितारों ने संभाली जैसे तेलुगु एडिशन के लिए प्रभास, हिंदी के लिए ऋतिक रोशन, तमिल शिवकार्तिकेयन और मलयालम एडिशन के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन. ये साफ इशारा है कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को सच्चा पैन-इंडिया रिलीज बनाने की तैयारी है.

Also read : नए जीएसटी रेट से बाइक्स और गाड़ियां हुईं सस्ती, किस मॉडल पर कितनी बचत? चेक करें लिस्ट

क्यों खास है फिल्म?

कांतारा: चैप्टर 1 की क्रिएटिव टीम और कास्ट इसे एक भव्य अनुभव बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. संगीत का जिम्मा पहली फिल्म की तरह इस बार भी बी अजनिश लोकनाथ ने संभाला है, जो अपने दमदार बैकग्राउंड स्कोर और साउंडट्रैक से फिल्म को नई ऊँचाइयाँ देंगे. 

कैमरे के पीछे अरविंद कश्यप की सिनेमैटोग्राफी कहानी को और गहराई देगी, जबकि प्रोडक्शन डिजाइनर वीनेश बंग्लान ने फिल्म की दृश्यात्मक भव्यता को रचने में अहम भूमिका निभाई है. वहीं, स्टारकास्ट में जयाराम, रुक्मिणी वसंथ (कनकावती) और गुलशन देवैया (कुलशेखर) जैसे कलाकार अपनी सशक्त अदाकारी से दर्शकों को बांधने वाले हैं.

कांतारा: चैप्टर 1’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक संस्कृति, परंपरा और अध्यात्म का मिश्रण है. यह लोककथाओं और मिथकों को बड़े पर्दे पर फिर से जीवंत करने वाली है. होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह मूवी 2 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.

Bollywood