scorecardresearch

ACC मीटिंग में Asia Cup ट्रॉफी की पहली पिक आई सामने, नक़वी ड्रामा अभी भी ऑन!

मोहसिन नक़वी ने एशिया कप ट्रॉफी ले जाने की कोशिश की, लेकिन BCCI ने इसे स्वीकार नहीं किया। नक़वी ने ACC बैठक में अपनी शर्त रखी। बैठक से ट्रॉफी की पहली तस्वीर भी साझा की। मामला अब भी विवादों में है।

मोहसिन नक़वी ने एशिया कप ट्रॉफी ले जाने की कोशिश की, लेकिन BCCI ने इसे स्वीकार नहीं किया। नक़वी ने ACC बैठक में अपनी शर्त रखी। बैठक से ट्रॉफी की पहली तस्वीर भी साझा की। मामला अब भी विवादों में है।

author-image
Ashima Grover
New Update
mohsin naqvi

एशिया कप ट्रॉफी विवाद के बीच मोहसिन नक़वी। Photograph: (AP)

एशिया कप विवाद: भारत ने पाकिस्तान के मोहसिन नक़वी को एशियाई क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष पद से हटाने की कोशिश की। न्यूज18 की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप विवाद के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी को एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष पद से हटाने के लिए कदम उठाने के मूड में है। नक़वी पर काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारियों की अनदेखी और प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है, जिससे उनका ACC पद संकट में पड़ सकता है।

Also Read: कांतारा vs सनी संस्कारी: दशहरा वीकेंड बॉक्स ऑफिस की प्री-बुकिंग रेस में कौन आगे?

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार BCCI एशियाई क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए दबाव बना रहा है

दुबई में भारत की एशिया कप में अजेय जीत के बावजूद दुर्भाग्यवश टीम को जश्न ट्रॉफी के बिना मनाना पड़ा, ट्रॉफी अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष के कब्ज़े में है। 28 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के गृहमंत्री से ट्रॉफी लेने से साफ़ इनकार कर दिया। भारत-पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव बना रहता है जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद और गहरा गया। इसी के मद्देनज़र भारतीय टीम ने मोहसिन नक़वी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद नक़वी ट्रॉफी अपने साथ होटल ले गए।

इस मामले में News18 ने बताया कि सरकार के ऊपरी सूत्रों के अनुसार भारत अब कथित ट्रॉफी चोरी का मामला UAE के अधिकारियों के सामने उठाने की सोच रहा है। इसके साथ ही ये उम्मीद की जा रही है कि उनके व्यवहार की वजह से क्रिकेट प्रशासन में राजनीति घुसने और निष्पक्ष तरीके से काम न करने की वजह से जांच भी शुरू कराई जाएगी।

Also read: Post Office Scheme 2025 : पोस्‍ट ऑफिस में 7.5% या ज्यादा ब्याज देने वाली 5 स्कीम, एक पैसे का रिस्क नहीं

मोहसिन नक़वी को पद से हटाने की खबर BCCI से माफी के बाद आई

India Today की पूर्व रिपोर्ट के अनुसार, नक़वी 30 सितंबर को ACC की बैठक में अपना रुख बदलते हुए दिखाई, जबकि कुछ दिन पहले ही वह ट्रॉफी लेकर चले गए थे। एशियाई क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख ने reportedly BCCI से भी माफी मांगी है।

रिपोर्ट के बावजूद मामला खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि नक़वी ने फिर से कहा है कि अगर भारत को ट्रॉफी चाहिए तो उनकी कप्तान सूर्यकुमार यादव को इसे दुबई में ACC के कार्यालय से लेना चाहिए।

Also read: DA Hike Calculator : महंगाई भत्ता 3% बढ़ा, अब कितना बढ़ जाएगा आपका वेतन

भारत ने इस शर्त को ठुकरा दिया है। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “हमने यह तय किया है कि एशिया कप 2025 की ट्रॉफी ACC अध्यक्ष से नहीं ली जाएगी, जो पाकिस्तान के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। यह एक सजग और जानबूझकर लिया गया फैसला था।”

इससे उन्हें ट्रॉफी और मेडल्स ले जाने का अधिकार नहीं मिलता। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के खिलाफ है। हम उम्मीद करते हैं कि ट्रॉफी और मेडल्स जल्द से जल्द भारत को लौटाए जाएँ।

इस मामले पर एक और हालिया अपडेट में, News18 ने बुधवार को हुई ACC बैठक से एशिया कप ट्रॉफी की पहली तस्वीर भी हासिल की है।

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.

To read this article in English, click here.

Acc Bcci Pakistan Cricket Team Indian Cricket Team INDIA