/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/17/E6KD6uJxoGTxDvh6geCz.jpg)
Best Post Office schemes : पोस्ट ऑफिस की 5 सेविंग्स स्कीम पर नजर डाल सकते हैं, जहां कम से कम 7.5 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है. (AI Image)
Government backed safe investments, Post Office Schemes : साल 2025 में कैपिटल मार्केट वोलेटाइल रहा है. जियो पॉलिटिकल अनिश्चितता, टैरिफ वार के चलते अनिश्चितताएं मौजूद रही हैं. इसका असर यह हुआ कि बीते 1 साल में ज्यादातर म्यूचुअल फंड इक्विटी स्कीम का रिटर्न निगेटिव या लो सिंगल डिजिट में रहा है. ऐसे में बहुत से अपने पैसों की सुरक्षा के साथ स्टेबल और बेहतर रिटर्न देने वाली स्कीम की तलाश में हैं. अगर आप भी ऐसी सुरक्षित स्कीम तलाश रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की 5 सेविंग्स स्कीम पर नजर डाल सकते हैं, जहां कम से कम 7.5 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है. अधिकतम रिटर्न 8 फीसदी सालाना से ज्यादा है.
पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Post Office Savings) पर केंद्र सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. ये योजनाएं रिस्क फ्री हैं और गारंटीड रिटर्न देती हैं, जिसके चलते कन्जर्वेटिव इन्वेस्टर्स की प्राथमिकता में ये स्कीम्स शामिल हैं. यहां 100 फीसदी सुरक्षा के साथ गारंटीड रिटर्न (Fixed Income) मिलता है. कैपिटल मार्केट में नुकसान हो तो ये स्कीम इमरजेंसी में काम आएंगी.
टाइम डिपॉजिट (TD)
5 साल की स्कीम पर ब्याज: 7.5% फीसदी सालाना
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर 80C के तहत टैक्स छूट. लेकिन ब्याज से होने वाली कमाई 40 हजार या ज्यादा है तो टीडीएस (TDS) कटेगा. सीनियर सिटीजन के लिए लिमिट 50 हजार है.
PPF Rate Revision : 12 से घटकर 7.1% पर आ चुका है ब्याज, फिर भी ये स्कीम बना देगी मिलियनेयर
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
ब्याज दर: 8.2% सालाना
SSY मैच्योरिटी: 21 साल
अधिकतम जमा: 1.50 लाख सालाना
मिनिमम जमा: 250 रुपये
टैक्स लाभ: EEE कटेगिरि. यानी सालाना 1.50 लाख निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट, कमाए गए ब्याज पर टैक्स छूट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री.
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
ब्याज दर: 7.7% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
SIP Return : 10 करोड़ का कॉर्पस 5,000 रुपये की एसआईपी से, ये है HDFC म्यूचुअल फंड का रिटर्न किंग
किसान विकास पत्र (KVP)
KVP ब्याज दर: 7.5% सालाना
मैच्योरिटी: 115 महीने
अधिकतम जमा: लिमिट नहीं
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: नहीं
SBI म्यूचुअल फंड की 7 चैंपियन स्कीम, 20 साल में 15% सीएजीआर से ज्यादा दिया रिटर्न
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS)
SCSS ब्याज दर: 8.2% सालाना
मैच्योरिटी: 5 साल
अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
मिनिमम जमा: 1000 रुपये
टैक्स लाभ: 1.50 सालाना निवेश पर 80सी के तहत छूट. हालांकि एक वित्त वर्ष कमाया गया ब्याज 50,000 रुपये से अधिक है तो टीडीएस कटेगा.