scorecardresearch

सुसाइडल डिज़ीज़’ को मात: सलमान को 8.5 घंटे की सर्जरी ने दी नई ज़िंदगी!

सलमान खान ने साढ़े सात साल तक ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से जूझते हुए हर दिन दर्द सहा। आखिरकार, 8.5 घंटे की गामा नाइफ सर्जरी ने उन्हें दर्द से मुक्त कर दिया, जिससे अब वह सुसाइडल डिज़ीज़ को मात देकर सामान्य जीवन जी रहे हैं।

सलमान खान ने साढ़े सात साल तक ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से जूझते हुए हर दिन दर्द सहा। आखिरकार, 8.5 घंटे की गामा नाइफ सर्जरी ने उन्हें दर्द से मुक्त कर दिया, जिससे अब वह सुसाइडल डिज़ीज़ को मात देकर सामान्य जीवन जी रहे हैं।

author-image
FE Entertainment Desk
New Update
salman khan

सुपरस्टार और बिग बॉस होस्ट सलमान खान साढ़े सात साल तक भयंकर दर्द में रहे।

सलमान खान का ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का दर्द अब इतिहास बन चुका है। कभी ऐसा दौर भी था जब चेहरे से एक बाल हटाना या फिर खाना खाने जैसा साधारण काम भी उन्हें असहनीय पीड़ा देता था। यह दर्द उनके पूरे चेहरे में फैल जाता था। अभिनेता ने इस अनुभव को प्राइम वीडियो के शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में साझा किया। इससे पहले वह इस बीमारी को लेकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीज़न 3 के पहले एपिसोड में भी खुलकर बात कर चुके हैं।

बॉलीवुड अभिनेता ने खुलासा किया कि वह करीब साढ़े सात साल तक इस बीमारी से जूझते रहे। शुरुआत में डॉक्टरों को यह समस्या दांतों से जुड़ी लगी, लेकिन बाद में जांच के दौरान पता चला कि यह दरअसल नसों का दर्द (ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया) है।

Advertisment

एन्यूरिज़्म और एवी मॉलफॉर्मेशन के साथ जीना


शो में सलमान फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना ' के अपने सह-कलाकार आमिर खान के साथ पहुंचे। इस लोकप्रिय अभिनेता ने मेज़बान तथा अपने पुराने सह-कलाकार, काजोल और ट्विंकल से बातचीत में बताया कि आज भी वह इस बीमारी के कुछ साइड इफेक्ट्स के साथ जी रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अब वह इससे समझौता कर चुके हैं।

अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर बात करते हुए जिनके साथ वह आज भी जी रहे हैं, अभिनेता ने कहा, “उस समय इसका इलाज कर लिया गया था। एन्यूरिज़्म है और एवी मॉलफॉर्मेशन भी है, लेकिन इसके साथ जिया जा सकता है। बहुत से लोग बायपास सर्जरी और हार्ट कंडीशंस के साथ भी जीवन बिता रहे हैं।  

Also Read: Anand Rathi के IPO में आज अलॉट होंगे शेयर, आपने लगाई है बोली तो ऐसे चेक करें अपना स्‍टेटस

बीमारी से पहला सामना


सलमान ने मेज़बान काजोल और ट्विंकल खन्ना को बताया कि उन्हें पहली बार ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का असहनीय दर्द फिल्म पार्टनर की शूटिंग के दौरान हुआ था, जब लारा दत्ता ने उनके चेहरे से बाल की एक लट हटाई थी। उन्होंने कहा, “मैं पार्टनर कर रहा था और लारा वहां थीं। उन्होंने बस मेरे चेहरे से बाल की एक लट हटाई और उसी ने दर्द को ट्रिगर कर दिया।” उन्होंने कहा, “यह दर्द इतना भयानक था कि आप इसे अपने सबसे बड़े दुश्मन को भी नहीं देना चाहेंगे।”

Also Read: Seshaasai Technologies के IPO में शेयर अलॉटमेंट आज, आपको मिले या नहीं? ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

नाश्ता करने में डेढ़ घंटा लग जाता था


सुपरस्टार और बिग बॉस होस्ट ने बताया कि यह स्थिति साढ़े सात साल तक बनी रही और हर 4–5 मिनट में उन्हें भयंकर दर्द का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा, “मुझे नाश्ता करने में डेढ़ घंटा लग जाता था और उसके बाद मैं सीधे डिनर करता था।”

सलमान ने बताया कि नाश्ता धीरे-धीरे करना भी बहुत दर्दनाक था, यहां तक कि आमलेट खाना भी उनके लिए बेहद कठिन था। यह सब उनके पेनकिलर लेने के बावजूद था।

सही निदान तब आया जब डॉक्टरों ने अंततः समझा कि यह दांत की समस्या नहीं, बल्कि नसों से जुड़ा दर्द है।

सलमान ने मेज़बानों को बताया, “जब उन्होंने मुझसे पूछा कि यह दर्द कब जाता है, तो मैंने कहा कि कभी-कभी यह थोड़ी राहत देता है और फिर थोड़ी लंबी अंतराल के बाद वापस आता है, खासकर तब जब मैं एक-दो ड्रिंक करता था। तभी उन्हें एहसास हुआ कि यह नसों का मामला है।”

Also Read: ट्रम्प ने दवाइयों पर 100% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, फर्नीचर और हैवी ट्रकों पर भी बढ़ाई ड्यूटी

सलमान ने आखिरकार ‘सुसाइडल डिज़ीज़’ से कैसे पाया निजात

सलमान इसे सबसे भयंकर दर्द बताते हैं और कहते हैं कि इसे “सुसाइडल डिज़ीज़” कहा जाता है क्योंकि इससे पीड़ित कई लोग दर्द सहन न कर पाने के कारण आत्महत्या करने का फैसला तक ले लेते हैं।

आखिर में अभिनेता ने गामा नाइफ सर्जरी करवाई, जो पूरी होने में 8.5 घंटे लगे। लेकिन, इसका परिणाम पूरी तरह सफल रहा, क्योंकि इसके बाद दर्द कभी वापस नहीं आया।

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.

To read this article in English, click here.

Bollywood Films Salman Khan