/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/05/O6KviqtBYdDi4QqQN344.jpg)
Share Allotment : सेशासाई टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में आज 26 सितंबर 2025 को शरेयर अलॉटमेंट होना है. (Pixabay)
Seshaasai Technologies IPO Share Allotment Today : टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी सेशासाई टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में आज 26 सितंबर 2025 को शरेयर अलॉटमेंट होना है. आईपीओ में सफल आवेदकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे. यह आईपीओ 23 से 25 सितंबर 2025 तक खुला था और ओवरआल 69 गुना सब्सक्राइब हो गया.
रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 9 गुना यानी 900 फीसदी से ज्यादा भरा था. वहीं ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 56 रुपये या 13 फीसदी दिख रहा है. आवेदन करने वाले निवेशकों को अब शेयर अलॉटमेंट का इंतजार होगा. अगर आपने बोली लगाई है तो जानना चाहिए कि शेयर अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं.
Anand Rathi के IPO में आज अलॉट होंगे शेयर, आपने लगाई है बोली तो ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
BSE वेबसाइट से चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
सबसे पहले BSE की वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
‘Issue Type’ में ‘Equity’ चुनें.
‘Issue Name’ की ड्रॉपडाउन लिस्ट से ‘Seshaasai Technologies’ सेलेक्ट करें.
अपना Application Number या PAN नंबर दर्ज करें.
कैप्चा को वेरिफाई करें और ‘Search’ पर क्लिक करें.
NSE वेबसाइट से चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
NSE के IPO एप्लीकेशन ट्रैकिंग पेज nseindia.com/invest/check-application-status पर जाएं.
वहां ‘Equity and SME IPO Bid Details’ पर क्लिक करें.
लिस्ट में से ‘https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html’ चुनें.
Application Number और PAN जैसी डिटेल्स भरें.
सबमिट करने पर आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिखेगा.
ट्रम्प ने दवाइयों पर 100% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, फर्नीचर और हैवी ट्रकों पर भी बढ़ाई ड्यूटी
रजिस्ट्रार MUFG Intime की वेबसाइट से चेक करें
MUFG Intime की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html
फिर ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम ‘Seshaasai Technologies’ टाइप करें.
PAN, एप्लीकेशन नंबर, DP ID/Client ID या बैंक अकाउंट नंबर में से कोई एक जानकारी भरें.
फिर ‘Search’ बटन पर क्लिक करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस जानें.
PSU Banks : मुनाफे में न्यू नॉर्मल सेट कर रहे हैं सरकारी बैंक, ये 3 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न
सब्सक्रिप्शन स्टेटस डिटेल
यह आईपीओ आखिरी दिन ओवरआल 69 गुना भरा है. आईपीओ में 50% हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों (QIBs) के लिए रिजर्व था और यह 189.63 गुना भरा है. 15% हिस्सा NIIs के लिए रिजर्व था और यह 48.93. गुना भरा है. कम से कम 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 9.08 गुना भरा है. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 8.93 गुना भरा है.
कंपनी के आउटलुक पर ब्रोकरेज
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार सेशासाई टेक्नोलॉजीज भारत की टॉप-2 पेमेंट कार्ड बनाने वाली कंपनियों में है. FY25 में इसका मार्केट शेयर 31.9% था (क्रेडिट और डेबिट कार्ड जारी करने में). कंपनी अपने पुराने ग्राहकों को बनाए रखने के साथ-साथ नए ग्राहकों को भी जोड़ रही है. कंपनी का बिजनेस मॉडल स्केलेबल और कस्टमाइजेबल है, जिसमें पेमेंट और कम्युनिकेशन एंड फुलफिलमेंट सॉल्यूशंस शामिल हैं. यह मुख्य रूप से BFSI सेक्टर को सेवाएं देती है, साथ ही अन्य इंडस्ट्री को भी.
Motilal Oswal Top Picks : मोतीलाल ओसवाल की पसंद के 3 स्टॉक, 1 साल के अंदर दे सकते हैं 35% तक रिटर्न
कंपनी RFID टैग्स, डिवाइस, फर्मवेयर, मिडलवेयर और IoT हार्डवेयर का एंड-टू-एंड घरेलू उत्पादन करती है और अपनी तकनीकी क्षमता का इस्तेमाल उत्पादन बढ़ाने में कर रही है. कंपनी का मकसद है कि हर ग्राहक से होने वाला योगदान बढ़ाया जाए, जिसके लिए वह ग्राहकों के साथ मिलकर उन्हें ज्यादा और कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस दे रही है. साथ ही, कंपनी अपनी सेवाओं का विस्तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने की योजना बना रही है, खासकर SAARC देशों, अफ्रीका के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूरोप में.
(Disclaimer: आईपीओ पर विचार या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)