scorecardresearch

Anand Rathi के IPO में आज अलॉट होंगे शेयर, आपने लगाई है बोली तो ऐसे चेक करें अपना स्‍टेटस

IPO : आनंद राठी शेयर के आईपीओ में आज 26 सितंबर 2025 को शरेयर अलॉटमेंट होना है. आईपीओ में सफल आवेदकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे. 23 से 25 सितंबर तक खुले इस आईपीओ को निवेशकों से मजबूत रिस्‍पांस मिला था.

IPO : आनंद राठी शेयर के आईपीओ में आज 26 सितंबर 2025 को शरेयर अलॉटमेंट होना है. आईपीओ में सफल आवेदकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे. 23 से 25 सितंबर तक खुले इस आईपीओ को निवेशकों से मजबूत रिस्‍पांस मिला था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Anand Rathi IPO, आनंद राठी , Anand Rathi IPO Share Allotment Today, Anand Rathi IPO Final Subscription, Anand Rathi IPO 2025, Why brokers like Anand Rathi IPO, Anand Rathi IPO Stock Market Listing Date, Anand Rathi Share & Stock Brokers Latest GMP, Anand Rathi Listing Prediction

Anand Rathi : मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी में जीरो NPA और भरोसेमंद आनंद राठी ब्रांड ग्राहक बनाए रखने और क्रॉस-सेलिंग में मदद करता है. (Image: Pixabay)

Anand Rathi IPO Share Allotment Today : आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के आईपीओ में आज 26 सितंबर 2025 को शरेयर अलॉटमेंट होना है. आईपीओ में सफल आवेदकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे. 23 से 25 सितंबर तक खुले इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्‍पांस मिला था. यह आईपीओ 21 गुना सब्सक्राइब हो गया.

इस आईपीओ को हर कैटेगरी के निवेशकों ने बेहतर रिस्पांस दिया है. वहीं ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम बढ़कर 10 फीसदी हो गया है. फिलहाल अब निवेशकों की नजर आज होने वाले शेयर अलॉटमेंट पर रहेगी. अगर आपने बोली लगाई है तो जानना चाहिए कि शेयर अलॉटमेंट स्‍टेटस कैसे चेक कर सकते हैं. 

Advertisment

ट्रम्प ने दवाइयों पर 100% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, फर्नीचर और हैवी ट्रकों पर भी बढ़ाई ड्यूटी

BSE वेबसाइट से चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

सबसे पहले BSE की वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
‘Issue Type’ में ‘Equity’ चुनें.
‘Issue Name’ की ड्रॉपडाउन लिस्ट से ‘Anand Rathi Share’ सेलेक्ट करें.
अपना Application Number या PAN नंबर दर्ज करें.
कैप्चा को वेरिफाई करें और ‘Search’ पर क्लिक करें.

NSE वेबसाइट से चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

NSE के IPO एप्लीकेशन ट्रैकिंग पेज nseindia.com/invest/check-application-status पर जाएं.
वहां ‘Equity and SME IPO Bid Details’ पर क्लिक करें.
लिस्ट में से ‘Anand Rathi Share’ चुनें.
Application Number और PAN जैसी डिटेल्स भरें.
सबमिट करने पर आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिखेगा.

PSU Banks : मुनाफे में न्यू नॉर्मल सेट कर रहे हैं सरकारी बैंक, ये 3 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न

रजिस्ट्रार MUFG Intime की वेबसाइट से चेक करें

MUFG Intime की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html
फिर ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम ‘Anand Rathi Share’ टाइप करें.
PAN, एप्लीकेशन नंबर, DP ID/Client ID या बैंक अकाउंट नंबर में से कोई एक जानकारी भरें.
फिर ‘Search’ बटन पर क्लिक करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस जानें.

IPO Alert : जिनकुशल इंडस्ट्रीज के आईपीओ में निवेश की सलाह, ब्रोकरेज को क्यों दिख रहा है मुनाफा

सब्सक्रिप्शन स्टेटस डिटेल

आनंद राठ का आईपीओ ओवरआल 21 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें 50% तक हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व था और यह 43.80 गुना भरा है. कम से कम 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व था और यह 28.55 गुना भरा है. कम से कम 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 4.56 गुना भरा है. जबकि कुछ हिस्सा कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व था और यह 2.50 गुना भरा है. 

Motilal Oswal Top Picks : मोतीलाल ओसवाल की पसंद के 3 स्‍टॉक, 1 साल के अंदर दे सकते हैं 35% तक रिटर्न

कंपनी के आउटलुक पर ब्रोकरेज 

वेंचुरा सिक्योरिटीज का कहना है कि FY25 में आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का ARPC करीब 29,347 रुपये रहा, जो सबसे ज्यादा है. यह मुख्य रूप से परिपक्व ग्राहकों (84.36% ग्राहक 30 साल से ऊपर की उम्र के) और कस्टमाइज्ड मैनेजमेंट की वजह से संभव हुआ. पैन-इंडिया नेटवर्क और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर इसकी स्केलेबिलिटी को बढ़ाते हैं. साथ ही, MTF (मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी) में जीरो NPA और भरोसेमंद आनंद राठी ब्रांड ग्राहक बनाए रखने और क्रॉस-सेलिंग में मदद करता है.

हालांकि, इसमें कुछ जोखिम भी हैं : सेबी नियमों का उल्लंघन करने पर पेनाल्टी का खतरा (नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर प्‍लेसमेंट से जुड़ा), डिस्काउंट ब्रोकर्स से बढ़ती प्रतिस्पर्धा, रिलेटेड-पार्टी कॉन्फ्लिक्ट्स, और FY25 में 377.34 करोड़ रुपये की संभावित देनदारियां. 

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo