scorecardresearch

नूपुर बोरा़ कौन हैं? असम की ACS अफसर के घर से मिला 2 करोड़ कैश और 1 करोड़ का सोना, 6 महीने से थी निगरानी में”

असम की नूपुर बोरा़ - ACS अफसर नूपुर बोरा़ गिरफ्तार, गुवाहाटी घर से 2 करोड़ कैश और 1 करोड़ का सोना बरामद, 6 महीने से निगरानी में थीं.

असम की नूपुर बोरा़ - ACS अफसर नूपुर बोरा़ गिरफ्तार, गुवाहाटी घर से 2 करोड़ कैश और 1 करोड़ का सोना बरामद, 6 महीने से निगरानी में थीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
nupur-bora-acs-assam-cash-gold

असम की नूपुर बोरा Rs २ करोड़ की रिश्वत लेती पकड़ी गई

असम सिविल सर्विस (ACS) की अधिकारी नूपुर बोरा़ को पुलिस ने उनकी आमदनी से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. विजिलेंस अधिकारियों ने उनके गुवाहाटी स्थित आवास पर छापेमारी की और वहां से 2 करोड़ रुपये नकद और करीब 1 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया। जांच के हिस्से के तौर पर एक अन्य टीम ने उनके बरपेटा स्थित किराए के मकान पर भी छापा मारा.

Also Read: PM Modi Birthday : पीएम मोदी मध्य प्रदेश में करेंगे 'पीएम मित्र पार्क' का शिलान्यास, 15 दिन का सेवा पखवाड़ा भी होगा शुरू


6 महीने से निगरानी में थीं नूपुर बोरा़: CM

Advertisment

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह अधिकारी पिछले छह महीने से निगरानी में थीं. उन पर विवादास्पद जमीन सौदों में शामिल होने का शक था.

सीएम ने आरोप लगाया, “बरपेटा रेवेन्यू सर्कल में पोस्टिंग के दौरान इस अधिकारी ने हिंदुओं की जमीन संदिग्ध लोगों को पैसे के बदले ट्रांसफर की थी.” उन्होंने आगे कहा, “हमने इस पर कड़ी कार्रवाई की है.”

सीएम ने यह भी कहा कि रेवेन्यू सर्कल में भ्रष्टाचार लंबे समय से एक बड़ी समस्या रहा है, खासकर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में.

Also Read: Mother Dairy Price Cut: मदर डेयरी ने जीएसटी पर दी राहत, दूध, बटर, पनीर समेत ये प्रोडक्ट होंगे सस्ते?


कौन हैं नूपुर बोरा़?

नूपुर बोरा़, 36 वर्षीय ACS अधिकारी हैं जो वर्ष 2019 में सेवाओं में शामिल हुईं. उनका जन्म 31 मार्च 1989 को असम के गोलाघाट जिले में हुआ. उन्होंने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में BA किया और कॉटन कॉलेज में भी पढ़ाई की.

उनकी फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, सिविल सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में व्याख्याता के रूप में कार्य किया. उन्होंने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत मार्च 2019 से जून 2023 तक करबी आंगलोंग में असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर की. इसके बाद उन्हें जून 2023 में बरपेटा सर्कल ऑफिसर नियुक्त किया गया और बाद में कामरूप में ट्रांसफर कर दिया गया.


करीबी सहयोगी के घर भी छापा

इस कार्रवाई के तहत विजिलेंस अधिकारियों ने बरपेटा रेवेन्यू सर्कल ऑफिस के कर्मचारी और नूपुर बोरा़ के करीबी सहयोगी माने जाने वाले लाट मंडल सुरजीत डेका के घर पर भी छापेमारी की.

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.

To read this article in English, click https://www.financialexpress.com/india-news/who-is-nupur-bora-assam-civil-service-officer-arrested-rs-2-cr-cash-and-gold-recovered/3979370/?ref=hometop_hphere.