/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/13/YUZQIAbxvj2iHOmkJZex.jpg)
PM Modi Birthday : पीएम मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे. (File Photo : PTI)
PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार ज़िले का दौरा करेंगे. इस दौरान वे देश के पहले पीएम मित्र पार्क (PM MITRA Park) का शिलान्यास करेंगे और साथ ही 15 दिन तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा की शुरुआत भी करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी.
महिलाओं और परिवारों की सेहत पर फोकस
सीएम मोहन यादव ने बताया कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी धार ज़िले के भैंसोला गांव में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' भी शुरू करेंगे. इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी विशेष कैंप लगाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इन कैंपों में डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, एनीमिया और टीबी की जांच की जाएगी. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी चेकअप और पोषण संबंधी परामर्श दिया जाएगा. किशोरियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण पर विशेष प्रशिक्षण सत्र भी होंगे.
मुख्यमंत्री यादव ने कहा, "यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ समाज और मज़बूत राष्ट्र के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है. महिलाओं की सेहत और सशक्तिकरण ही प्रगति की असली नींव है."
पीएम मित्र पार्क बनेगा रोजगार और निवेश का बड़ा केंद्र
धार ज़िले में बनने वाले पीएम मित्र पार्क को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि इसमें अब तक 114 नामी-गिरामी टेक्सटाइल कंपनियों से 23,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं. जब यह पार्क पूरी तरह विकसित हो जाएगा तो यहां करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ आंकड़ा नहीं है, बल्कि लाखों परिवारों की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव लाने वाला कदम है."
यह पार्क प्रधानमंत्री मोदी के 5F विज़न पर आधारित है, जिसका मतलब है - फार्म टू फाइबर टू फैक्टरी टू फैशन टू फॉरेन (Farm to Fibre to Factory to Fashion to Foreign). कुल 2,158 एकड़ में से लगभग 1,300 एकड़ ज़मीन का आवंटन हो चुका है और बाकी ज़मीन भी चरणबद्ध तरीके से दी जा रही है.
पहले भी जन्मदिन पर एमपी में रह चुके हैं पीएम मोदी
17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के हो जाएंगे. यह उनका दूसरा जन्मदिन होगा जब वे मध्य प्रदेश में रहेंगे. इससे पहले 2022 में अपने जन्मदिन पर उन्होंने श्योपुर ज़िले के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को देश में छोड़ा था. यह पहल ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत की गई थी, जिसे दुनिया का पहला इंटरकॉन्टिनेंटल बड़े जंगली जीवों का स्थानांतरण माना गया.
इस बार उनका दौरा विकास और सेवा दोनों संदेश लेकर आ रहा है. सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें समाज के हर वर्ग को जोड़ने की योजना है.