/financial-express-hindi/media/media_files/MhxJdfkqea9TLFb32PKm.jpg)
2024 Hyundai Creta facelift : लेटेस्ट अवतार वाली क्रेटा ढेंरों बदलाव के साथ आ सकती है. इसमें एक्सटीरियर स्टाइलिंग, अतिरिक्त फीचर और नए पावरट्रेन विकल्प जैसे कई अपडेट मिलने की उम्मीद है.
2024 Hyundai Creta facelift India debut on January 16 : हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta facelift) अगले साल के शुरूआत में लॉन्च होगी. बताया जा रहा है कि 16 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में नई क्रेटा फेसलिफ्ट की पहली झलक सामने आएगी. इसके अपडेटेड वर्जन को पिछले कुछ महीनों के दौरान कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी हुइई ने 16 जनवरी, 2024 को होने वाले एक कार्यक्रम 'ब्लॉक योर डेट' के लिए इनवाइट भेजा है. हालांकि कार्यक्रम के मकसद और प्रोडक्ट डिटेल के संबंध में कोई खुलासा नहीं किया गया है. उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से पर्दा उठेगा.
देश में पहली बार साल 2015 में हुंडई क्रेटा पेश की गई. उसके बाद साल 2020 में क्रेटा को अपना पहला बड़ा अपग्रेड मिला. क्रेटा फेसलिफ्ट पहले से ही कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है और जल्द ही भारत में भी बिक्री पर होगी. लेटेस्ट अवतार वाली क्रेटा ढेंरों बदलाव के साथ आ सकती है. इसमें एक्सटीरियर स्टाइलिंग, अतिरिक्त फीचर और नए पावरट्रेन विकल्प जैसे कई अपडेट मिलने की उम्मीद है.
2024 Hyundai Creta : एक्सटीरियर डिजाइन
फेसलिफ्टेड क्रेटा में मौजूदा पीढ़ी के टक्सन (Tucson) के जैसा रिडिजाइन फ्रंट फेसिया मिलने की उम्मीद है. इसमें रिवाइज LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ एक नई डिजाइन वाली ग्रिल होगी. रीप्रोफाइल फ्रंट बम्पर में एक बड़ा एयर डैम (air dam)और नए फॉग लैंप (fog lamps) मिलेंगे.
नए एलॉय व्हील डिजाइन को छोड़कर साइड प्रोफाइल कमोबेश मौजूदा मॉडल जैसा होगा. इसके अलावा किआ सेल्टोस की तरह, नई क्रेटा के टॉप वेरिएंट में 18-इंच के बड़े व्हील लगे होने की उम्मीद है. रियर एंड में नए टेललाइट्स के साथ नए आकार के टेलगेट सहित अहम बदलाव मिलनें की संभावना है. बम्पर में भी थोड़ा बदलाव किए जाने की उम्मीद है. अन्य विजुअल हाइलाइट्स में ए-पिलर माउंटेड ORVM, शार्क-फिन एंटीना और रूफ रेल्स शामिल हो सकते हैं.
2024 Hyundai Creta : एंटीरियर और फीचर्स
इससे पहले इंटरनेट पर शेयर किए गए क्रेटा के इमेज से अपकमिंग कार के केबिन एंटीरियर के बारे में अहम डिटेल सामने आए हैं. नई कार की एंटीरियर लेऑउट मौजूदा मॉडल के समान रहने की उम्मीद है. इसमें अपहोल्स्ट्री नए शेड्स (कलर) में आ सकते हैं.
एक्विपमेंट के लिहाज से देखें तो क्रेटा फेसलिफ्ट में कार निर्माता और अधिक फीचर जोड़ सकती है. जिनमें वायरलेस फोन चार्जर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर शामिल हैं. सेफ्टी फीचर की बात करें इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और लेवल 2 ADAS सेंसर जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर शामिल मिल सकते हैं.
2024 Hyundai Creta: इंजन विकल्प
मौजूदा मॉडल की तरह कार निर्माता नई क्रेटा में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन विकल्प को बरकरार रख सकता है. 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 114 bhp पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है जबकि 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 114 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस साल की शुरुआत में बंद किए गए 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को अपडेट कर 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प नई क्रेटा के साथ शामिल किया जा सकता है.
यह इंजन विकल्प हुंडई वरना (Hyundai Verna) और किआ सेटोस (Kia Setos) में शामिल है, जो 158 bhp पावर और 253 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, सीवीटी ऑटोमैटिक, 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल शामिल होंगे.