/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/11/H29JTPrUmwLctGm4IoRj.jpg)
Swiggy IPO allotment : स्विगी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में आज शेयर्स के अलॉटमेंट का दिन है. (File Photo : Reuters)
Swiggy IPO allotment : स्विगी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में आज शेयर्स के अलॉटमेंट का दिन है. यानी इस आईपीओ में एप्लाई करने वाले निवेशक जान सकेंगे कि उनके द्वारा लगाई गई बोली के मुकाबले उन्हें कितने शेयर मिले हैं. यहां हम इस IPO से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं, जैसे कि शेयर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका, GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम), और लिस्टिंग की तारीख. Swiggy IPO को कुल मिलाकर तीन गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला. इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, खासकर रिटेल और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की तरफ से.
Swiggy IPO का अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
Swiggy IPO का शेयर अलॉटमेंट आज फाइनल होने वाला है. निवेशक अपने अलॉटमेंट स्टेटस को दो तरीकों से चेक कर सकते हैं – BSE की वेबसाइट पर या IPO के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर.
BSE वेबसाइट से Swiggy IPO का स्टेटस चेक करने का तरीका:
1. BSE की वेबसाइट (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) पर जाएं.
2. "Issue Name" में Swiggy को सिलेक्ट करें.
3. अपनी एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा.
इसके अलावा, रजिस्ट्रार Link Intime India की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक किया जा सकता है.
Swiggy IPO का GMP
Swiggy के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल काफी कम है. फिलहाल यह GMP 1 रुपये के आसपास बताया जा रहा है, जो कि इश्यू प्राइस से लगभग 0.2% अधिक है. इसका मतलब है कि निवेशकों को इस IPO पर ज्यादा प्रीमियम की उम्मीद नहीं है.
Swiggy IPO की लिस्टिंग डेट
Swiggy के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 13 नवंबर को निर्धारित है. निवेशकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन होगा क्योंकि तब यह देखा जाएगा कि लिस्टिंग प्राइस इश्यू प्राइस से ऊपर जाता है या नहीं.
IPO से फंड का इस्तेमाल कैसे करेगा Swiggy?
Swiggy इस IPO से जुटाई गई धनराशि को मुख्यतः तीन जगहों पर इस्तेमाल करेगा:
- टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर: कंपनी अपनी टेक्नोलॉजी और क्लाउड सेवाओं में सुधार लाएगी.
- ब्रांड मार्केटिंग और प्रमोशन: Swiggy ब्रांड प्रमोशन पर खर्च करेगी जिससे ब्रांड की पहचान बढ़ेगी.
- मटेरियल सब्सिडियरी Scootsy में इन्वेस्टमेंट: Swiggy अपने सब्सिडियरी Scootsy में भी फंड्स लगाएगी.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
Swiggy के वित्तीय आंकड़े बताते हैं कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2,350 करोड़ रुपये का नुकसान किया, जबकि पिछले साल यह नुकसान 4,179 करोड़ रुपये था. हालांकि, रेवेन्यू में बड़ा उछाल देखा गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 5,704 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 11,247 करोड़ रुपये हो गया.
Swiggy का Zomato से है मुकाबला
भारत के ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेक्टर में Swiggy का सबसे कड़ा मुकाबला जोमैटो (Zomato) से है. दोनों कंपनियां अब "क्विक-कॉमर्स" यानी 10 मिनट में डिलीवरी वाले सेगमेंट में भी अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जिसमें ग्रॉसरी और दूसरे प्रोडक्ट्स की जल्दी डिलीवरी शामिल है.