/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/19/p2F7dyLBBnnjMK4qmgFA.jpg)
Maruti Suzuki New SUV Escudo: मारुति सुजुकी की नई SUV में क्या है खास? ( Image Courtesy : Auto Car India)
Maruti Suzuki New SUV Escudo: मारुति सुजुकी एक नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, जो सेगमेंट लीडर हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी. नई एसयूवी का नाम एस्कुडो (Maruti Suzuki Escudo) रखे जाने की उम्मीद है, जिसे ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा के बीच प्लेस किया जाएगा. मारुति सुजुकी शुरुआत में 3-रो वाली SUV लाने की योजना बना रही थी, जो Tata Safari, Mahindra XUV700 और Hyundai Alcazar जैसी गाड़ियों को टक्कर देती. लेकिन बाद में कंपनी ने 5-सीटर SUV सेगमेंट में कदम रखने का फैसला किया. कोडनेम Y17 वाली यह SUV Hyundai Creta और Kia Seltos से मुकाबला करेगी. Hyundai Creta इस सेगमेंट में लगभग 35% मार्केट हिस्सेदारी रखती है.
Grand Vitara से लंबी होगी नई SUV
ऑटोकार प्रोफेशनल (Autocar Professional) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Escudo की लंबाई Grand Vitara से ज्यादा हो सकती है. Grand Vitara की लंबाई 4,345 मिमी है, जबकि Creta की लंबाई 4,330 मिमी और Seltos की 4,365 मिमी है. नई SUV भी Grand Vitara की तरह Global-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन इसकी लंबाई Seltos के करीब होगी.
Also read : भारत में बनी मारुति फ्रॉन्क्स को जापान NCAP में मिली 4 स्टार रेटिंग, मिले 84% अंक
नई SUV के इंजन और पावरट्रेन की जानकारी
नई Escudo SUV में Grand Vitara जैसे ही तीन पावरट्रेन ऑप्शन दिए जाएंगे. इसमें सबसे पहले 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 102 bhp की पावर और 139 Nm का टॉर्क देगा. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा.
दूसरा ऑप्शन स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन होगा, जो 91 bhp की पावर 5,500 rpm पर और 122 Nm का टॉर्क 3,800 से 4,800 rpm पर देगा. इसमें e-CVT गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा.
तीसरे ऑप्शन के रूप में CNG वेरिएंट भी उपलब्ध होगा. उम्मीद है कि कंपनी इस SUV को और रोमांचक बनाने के लिए ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वेरिएंट भी पेश कर सकती है.
Arena डीलरशिप से होगी बिक्री
नई Escudo SUV को मारुति सुजुकी की Arena डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. यह कंपनी के Arena नेटवर्क की सबसे प्रीमियम SUV होगी. Nexa ब्रांड की तुलना में Arena की डीलरशिप अधिक फैली हुई और पहुंच वाली है, जिससे Escudo को बड़ी बढ़त मिलेगी. इसका एक और फायदा यह भी हो सकता है कि यह Nexa की Grand Vitara से सस्ती हो.
कब होगी लॉन्च?
Escudo के त्योहारी सीजन में लॉन्च होने की संभावना है. हालांकि मारुति सुजुकी ने अब तक सटीक तारीख नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे दिवाली के आसपास बाजार में उतारा जाएगा.