scorecardresearch

Bajaj Chetak 3001: बजाज चेतक का सस्ता EV मॉडल लॉन्च के लिए तैयार, कितना हो सकता है दाम?

Bajaj Chetak 3001 : बजाज ऑटो का एक नया और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने जा रहा है. इसका नाम चेतक 3001 हो सकता है. यह चेतक ईवी का सेकेंड जेनरेशन मॉडल होगा जो एंट्री-लेवल रेंज में रखा जाएगा.

Bajaj Chetak 3001 : बजाज ऑटो का एक नया और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने जा रहा है. इसका नाम चेतक 3001 हो सकता है. यह चेतक ईवी का सेकेंड जेनरेशन मॉडल होगा जो एंट्री-लेवल रेंज में रखा जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bajaj Chetak 3001 launch, Chetak 3001 electric scooter price, Bajaj EV scooter India

बजाज चेतक का नया बजट ईवी मॉडल जल्द लॉन्च होने जा रहा है. (Bajaj Chetak Representative image)

Bajaj to launch new affordable EV Chetak 3001 : देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में मजबूती से अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही Bajaj Auto अब जल्द ही एक नया और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस नए बजट फ्रेंडली Chetak वैरिएंट को मार्केट में उतारने की तैयारी में है, जिसका नाम चेतक 3001 हो सकता है. यह चेतक का सेकेंड जेनरेशन मॉडल होगा जो एंट्री-लेवल रेंज में रखा जाएगा.

मई 2025 के आंकड़े बताते हैं कि देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. VAHAN डेटा के अनुसार, मई में कुल 1,00,266 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई, जो साल-दर-साल के आधार पर 30% की बढ़त है. इस महीने TVS Motor ने सबसे ज्यादा 24,560 यूनिट्स बेचीं, जबकि Bajaj Auto 21,770 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही. Ola Electric तीसरे पायदान पर रही, जिसने 18,499 यूनिट्स की बिक्री की.

Advertisment

Also read : Honda Transalp XL750 India Launch : होंडा की नई बाइक भारत में लॉन्च, डीलरशिप पर बुकिंग शुरू, कीमत और फीचर्स समेत हर जरूरी जानकारी

Bajaj Chetak 3001 में खास क्या होगा?

फिलहाल कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि नया Chetak 3001 मौजूदा Chetak 2903 मॉडल की जगह लेगा या फिर अलग से एक नया विकल्प होगा. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Chetak 3001 को खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है जो कम कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 3.1 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा जो करीब 62 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगा. इसके साथ 3 kWh की बैटरी मिलने की उम्मीद है. यह कॉम्बिनेशन एंट्री-लेवल सेगमेंट के हिसाब से बढ़िया परफॉर्मेंस और रेंज ऑफर कर सकता है.

Also read : बजट में सेफ्टी : ABS के साथ मिलती हैं ये 5 सबसे सस्ती बाइक्स

Bajaj Chetak 3001 vs Bajaj Chetak 2903

मौजूदा समय में चेतक रेंज का सबसे किफायती मॉडल Chetak 2903 है, जिसमें 2.9 kWh बैटरी दी गई है और इसकी टॉप स्पीड 63 किमी/घंटा है. यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 123 किलोमीटर तक चल सकता है. इसे 0 से 80% चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है.

अगर नया Chetak 3001 इसी सेगमेंट में आता है लेकिन थोड़े बेहतर पावर या फीचर्स के साथ, तो यह बजाज के लिए एक स्मार्ट मूव हो सकता है जो बिक्री में और इजाफा ला सकता है.

Also read : Honda से Royal Enfield तक, शानदार क्रूजर बाइक्स की ये हैं लिस्ट, हर ट्रिप बनाएंगी यादगार

डिज़ाइन और डायमेंशन्स में कोई बदलाव नहीं

Bajaj Chetak 3001 में उसी क्लासिक और रेट्रो लुक को बरकरार रखा जाएगा जो इस सीरीज की पहचान है. इसके डायमेंशन्स भी मौजूदा मॉडल के जैसे ही रहेंगे. इसकी लंबाई 1,914 मिमी, ऊंचाई 1,143 मिमी और चौड़ाई 725 मिमी होगी. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी रहेगा, जो भारतीय सड़कों के हिसाब से अच्छा माना जाता है.

स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों में 12-इंच के पहिए दिए जाएंगे, जो स्मूथ राइडिंग के लिए बेहतर बैलेंस प्रदान करते हैं.

Bajaj Chetak की मौजूदा रेंज

वर्तमान में Bajaj Chetak की रेंज में कई वैरिएंट्स मौजूद हैं. सबसे सस्ता मॉडल Chetak 2903 है. इसके ऊपर Chetak 3503, Chetak 3502 और सबसे प्रीमियम Chetak 3501 मॉडल उपलब्ध हैं. दूसरी जनरेशन की इस Chetak लाइनअप में 3503 की कीमत 1.10 लाख रुपये, 3502 की 1.22 लाख रुपये और 3501 की 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

ऐसे में Chetak 3001 की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है, जिससे यह 2903 और 3503 के बीच एक संतुलित विकल्प बन सकता है.

Also read : Top 5 safest cars in India: देश की 5 सबसे सुरक्षित कारें, भारत NCAP टेस्ट ने लगाई मुहर, महिंद्रा ने मारी बाज़ी

क्या Bajaj Chetak 3001 आपके लिए सही है?

अगर आप शहर में रोजाना के आने-जाने के लिए किफायती और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो Bajaj Chetak 3001 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है. बजाज का ब्रांड भरोसा, EV टेक्नोलॉजी में उसका अनुभव और Chetak ब्रांड की प्रीमियम इमेज इस मॉडल को लोगों के लिए और आकर्षक बनाएगी.

इसके अलावा, जो ग्राहक पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं और ज्यादा बजट नहीं लगाना चाहते, उनके लिए यह स्कूटर एक स्मार्ट स्टार्टिंग पॉइंट हो सकता है.

Bajaj Chetak 3001 को देखकर साफ लगता है कि कंपनी अब EV सेगमेंट में तेजी से अपना दायरा बढ़ाना चाहती है और एंट्री-लेवल ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है. इसकी बजट फ्रेंडली कीमत, बेहतर पावर और Chetak की क्लासिक डिजाइन इसे बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी बना सकती है.

Bajaj Auto Bajaj Chetak Electric