scorecardresearch

Top 5 safest cars in India: देश की 5 सबसे सुरक्षित कारें, भारत NCAP टेस्ट ने लगाई मुहर, महिंद्रा ने मारी बाज़ी

Top 5 safest cars in India : भारत के क्रैश टेस्ट ‘Bharat NCAP’ में अब तक 17 गाड़ियों का परीक्षण हुआ है. आइए जानते हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में.

Top 5 safest cars in India : भारत के क्रैश टेस्ट ‘Bharat NCAP’ में अब तक 17 गाड़ियों का परीक्षण हुआ है. आइए जानते हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bharat NCAP top safest cars, safest SUV in India, Mahindra safest cars India, car safety rating India, top safety rated cars 2025,

Top 5 safest cars in India: सेफ्टी के मामले में Mahindra ने दिखाया दम, टॉप 5 में से 3 कारें इसी कंपनी की (Financial Express)

Top 5 safest cars in India : भारत में अब कार खरीदने से पहले ग्राहक सिर्फ लुक या माइलेज नहीं, बल्कि सुरक्षा यानी सेफ्टी को भी गंभीरता से ले रहे हैं. यही कारण है कि भारत सरकार और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने अब वाहन सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बना लिया है. दिसंबर 2023 में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत का खुद का क्रैश टेस्ट प्रोग्राम ‘Bharat NCAP’ लॉन्च किया. इस टेस्ट का मकसद है यह जांचना कि कारें टक्कर की स्थिति में पैसेंजर्स को कितनी सुरक्षा देती हैं. अब तक Bharat NCAP ने 17 गाड़ियों का परीक्षण किया है. आइए जानते हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में.

Mahindra XEV 9e : 77 अंकों के साथ टॉप पर

महिंद्रा (Mahindra) की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. यह SUV अपने रेंज, परफॉर्मेंस, कीमत और सेफ्टी फीचर्स की वजह से बाज़ार में काफी लोकप्रिय हो चुकी है. XEV 9e ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में पूरे 32 में से 32 अंक हासिल किए. वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में इसे 49 में से 45 अंक मिले.

Advertisment

डायनामिक स्कोर और CRS इंस्टॉलेशन स्कोर में यह टॉप पर रही, हालांकि व्हीकल असेसमेंट स्कोर में यह चार अंक से पीछे रह गई. इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं और टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग्स मिलते हैं. लेवल 2 ADAS, सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स, 360 डिग्री कैमरा जैसी कई आधुनिक सुविधाएं भी इसमें मौजूद हैं. इसकी कीमत 22.65 लाख रुपये से शुरू होकर 31.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Also read : Toyota Early-Festive Offer: टोयोटा की ये कारें अभी खरीदें, किश्तें बाद में चुकाएं, क्या है पूरी डील

Mahindra BE 6 : बेहद मामूली अंतर से दूसरे नंबर पर

महिंद्रा की ही BE 6 SUV सिर्फ 0.03 अंकों से पहले स्थान से चूक गई. BE 6 में XEV 9e जैसी ही सेफ्टी सुविधाएं और बैटरी पैक मौजूद हैं. AOP में इसे 32 में से 31.97 अंक मिले, वहीं COP टेस्ट में इसने XEV 9e के बराबर 45 अंक हासिल किए.

इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत 19.65 लाख रुपये से लेकर 27.65 लाख रुपये तक है. ये आंकड़े बताते हैं कि BE 6 भी सुरक्षा के लिहाज से किसी से कम नहीं है.

Also read : Maruti Dzire बिक्री में नंबर 1, SUV सेगमेंट में Creta और Scorpio का जलवा, ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियां

Mahindra Thar Roxx : मजबूत और सुरक्षित SUV

महिंद्रा की Thar Roxx भारत की तीसरी सबसे सुरक्षित SUV बनी है. चार दरवाज़ों वाली नई Thar Roxx के साथ तीन दरवाज़ों वाला वर्जन पहले से ही बाज़ार में मौजूद है और कंपनी के सबसे सफल मॉडल्स में से एक है. AOP में इसे 32 में से 31.09 अंक और COP में 49 में से 45 अंक मिले हैं.

यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में आती है – 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीज़ल. दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. Thar Roxx की कीमत 12.99 लाख रुपये से 23.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Also read : Maruti Suzuki New Offer : सिर्फ 9,999 रुपये की EMI में मिलेगी ग्रैंड विटारा, 5 साल बाद लौटाने का भी ऑप्शन, मारुति सुजुकी का खास ऑफर

Skoda Kylaq : बिना ADAS के भी शानदार प्रदर्शन

Skoda Kylaq इस लिस्ट की एकमात्र SUV है जिसमें Level 2 ADAS नहीं है, फिर भी यह सेफ्टी स्कोर में चौथे स्थान पर है. इसका मतलब यह है कि कार की बेसिक इंजीनियरिंग और डिज़ाइन अगर मजबूत हो तो महंगे सेंसर या सिस्टम के बिना भी शानदार सुरक्षा मिल सकती है.

स्कोडा (Skoda) की यह SUV भारत में पहली सब-4 मीटर SUV है, जिसे AOP में 30.88 और COP में 45 अंक मिले हैं. सेगमेंट के हिसाब से यह सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट SUV मानी जा रही है. इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होकर 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Also read : Bajaj Chetak: बजाज ई-चेतक अब मिलेगा और भी सस्ता, जानें नए वर्जन की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और रेंज

Kia Syros : MPV में सेफ्टी का नया स्टैंडर्ड

Kia Syros इस लिस्ट की पांचवीं सबसे सुरक्षित कार है और यह एकमात्र MPV है जो टॉप 5 में शामिल हुई है. यह MPV AOP में 32 में से 30.21 और COP में 49 में से 44.42 अंक हासिल करके इस सूची में आई है.

इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से 118 bhp और 172 Nm टॉर्क मिलता है, वहीं 1.5 लीटर डीज़ल इंजन 114 bhp और 250 Nm टॉर्क देता है. पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.50 लाख रुपये से 16.80 लाख रुपये और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 11.30 लाख रुपये से 17.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.

Bharat NCAP की शुरुआत से यह साफ हो गया है कि अब कार कंपनियों को सिर्फ फीचर्स नहीं, बल्कि सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान देना होगा. Mahindra की तीन SUVs इस लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हैं, जो दिखाता है कि घरेलू कंपनियां भी अब सेफ्टी के मामले में ग्लोबल ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं. अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन टॉप-रेटेड सेफ कार्स को जरूर ध्यान में रखें, क्योंकि अब सिर्फ चलाना नहीं, सुरक्षित चलना भी ज़रूरी है.

Bharat NCAP Essential Car Safety Features