scorecardresearch

Bajaj Chetak 3503 Launch : बजाज का सबसे किफायती ई-चेतक लॉन्च, 3501 मॉडल से 20000 रुपये सस्ता है ये ई-स्कूटर, फीचर्स में क्या बदला

Bajaj Chetak 3503 Launch : बजाज चेतक 3503 को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है, जो Ola S1 X+, Ather Rizta S और TVS iQube 3.4 जैसे दूसरे ई-स्कूटर्स को टक्कर देगा.

Bajaj Chetak 3503 Launch : बजाज चेतक 3503 को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है, जो Ola S1 X+, Ather Rizta S और TVS iQube 3.4 जैसे दूसरे ई-स्कूटर्स को टक्कर देगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bajaj Chetak 3503 launch, Bajaj Chetak most affordable electric scooter, Bajaj electric scooter price

Bajaj Chetak 3503 Launch : बजाज ने अपना सबसे सस्ता ई-चेतक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. (Financial Express)

Bajaj Launches Most Affordable Electric Chetak 3503 : बजाज ऑटो ने चेतक रेंज में अब तक का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है. नया 3503 वेरिएंट, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये रखी गई है, दिसंबर 2024 में लॉन्च की गई अपडेटेड चेतक 35 सीरीज के 3501 और 3502 वेरिएंट्स से नीचे की पोजीशन में रखा गया है. यह चेतक 3501 वेरिएंट से लगभग 20,000 रुपये सस्ता है.

जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, बजाज ऑटो ने इसकी कीमत कम रखने के लिए इसमें कुछ फीचर्स हटाए हैं. हालांकि, स्कूटर की स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नया जनरेशन चेतक 35 सीरीज कंपनी के लिए बिक्री बढ़ाने में मददगार साबित हुई है और मार्च महीने में यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बना.

Advertisment

Also read : Best Selling Compact SUV: टाटा पंच से लेकर हुंडई वेन्यू तक, FY25 में सबसे अधिक बिकीं ये गाड़ियां

Bajaj Chetak 3503: फीचर्स में क्या बदला 

Chetak 3503 वेरिएंट में कुछ फीचर्स की कमी देखने को मिलती है. उदाहरण के लिए, इसमें बेसिक LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, लेकिन इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन नहीं दिया गया है. इसके साथ ही, इसमें सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स की भी कमी है.

Also read : 2025 Yezdi Adventure: 15 मई को लान्च होगी येजदी एडवेंचर, नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स

हालांकि चेतक 3503 में वही 3.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो अन्य दो वेरिएंट्स में मिलता है, और इसकी एक बार चार्ज करने पर रेंज 151 किमी तक रहती है. लेकिन, इसकी टॉप स्पीड केवल 63 किमी प्रति घंटे है, जो अन्य वेरिएंट्स की तुलना में काफी कम है. इतना ही नहीं, इसकी बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में भी ज्यादा समय लगता है. जहां अन्य वेरिएंट्स 3 घंटे में चार्ज हो जाते हैं, वहीं चेतक 3503 को पूरी तरह चार्ज होने में 3 घंटे 25 मिनट लगते हैं.

इसके अलावा, चेतक 3503 में फ्रंट ड्रम ब्रेक दिया गया है, जबकि अन्य वेरिएंट्स में डिस्क ब्रेक मिलता है. हालांकि, चेतक 3503 में कुछ प्रमुख फीचर्स अब भी मौजूद हैं, जैसे कि दो राइडिंग मोड्स (ईको और स्पोर्ट्स) और हिल-होल्ड असिस्ट.

Also read : Maruti Suzuki की नई SUV, Hyundai Alcazar की बढ़ा सकती है मुश्किल

डिजाइन और कलर ऑप्शन

बजाज चेतक के इस नए ई-स्कूटर वेरिएंट में अन्य वेरिएंट्स की तरह ही मेटल बॉडी आर्किटेक्चर दिया गया है. चेतक 3503 चार रंगों में उपलब्ध है - इंडिगो ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट और मैट ग्रे. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो चुकी हैं, और डिलीवरी मई के पहले हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है. बजाज ई-चेतक के तीनों वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत आप नीचे देख सकते हैं.

बजाज चेतक का वैरिएंट (Bajaj Chetak variants)एक्स-शोरूम कीमत (Ex-showroom price)
3503 1.10 लाख रुपये
35021.22 लाख रुपये
35011.30 लाख रुपये

Bajaj Chetak Electric Bajaj Auto Bajaj