/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/03/zP2Uz3uxrCqnwZqUktRB.jpg)
Bajaj Chetak affordable version : बजाज ऑटो अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया और ज्यादा किफायती वर्जन लॉन्च करने जा रहा है. (Express Drives)
Bajaj Chetak affordable version : बजाज ऑटो अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया और ज्यादा किफायती वर्जन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने वित्तीय नतीजों के एलान के दौरान जानकारी दी कि चेतक 2903 मॉडल का अपडेटेड वर्जन जून 2025 तक बाजार में आएगा. यह मॉडल एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसे खासतौर पर बजट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है.
बजाज चेतक अपडेटेड वर्जन: लॉन्च टाइमलाइन
इस समय बजाज चेतक की चार वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं — 2903, 3501, 3502 और 3503. चेतक स्कूटर की लोकप्रियता और इसकी मजबूत बिक्री को देखते हुए बजाज अब इसे और ज्यादा खरीदारों तक पहुंचाना चाहता है. FY25 की चौथी तिमाही में चेतक ब्रांड की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया, और इसने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 29% मार्केट शेयर के साथ टॉप पोजिशन हासिल कर ली.
Also read : बजट में सेफ्टी : ABS के साथ मिलती हैं ये 5 सबसे सस्ती बाइक्स
राकेश शर्मा ने कहा, “3503 मॉडल मई 2025 के अंत तक लॉन्च होगा और फिर जून में चेतक 2903 का अपग्रेडेड एंट्री-लेवल वर्जन लाया जाएगा. इससे चेतक पोर्टफोलियो और भी मजबूत बनेगा. साथ ही, FY26 में और भी वेरिएंट्स लॉन्च करने की योजना है.”
चेतक के नए मॉडल में क्या होगा खास?
फिलहाल चेतक 2903 मॉडल में 2.9 kWh की बैटरी मिलती है, जो 123 किमी की रेंज देती है. यह स्कूटर 4 घंटे में 100% चार्ज हो जाता है और इसकी टॉप स्पीड 63 kmph है. इसमें हिल होल्ड, इको और स्पोर्ट जैसे दो राइड मोड्स भी दिए गए हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 98,498 रुपये है.
नए अपडेटेड वर्जन में चेतक 35 सीरीज की बैटरी मिलने की उम्मीद है — यानी 3.5 kWh की बैटरी, जो 153 किमी की रेंज दे सकती है. यह 0 से 80% तक चार्ज होने में 3 घंटे 25 मिनट का समय लेगी. इस नए वर्जन में 35 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज भी हो सकता है और टॉप स्पीड 63 kmph बनी रहेगी. इसमें भी इको और स्पोर्ट मोड मिलेंगे.
Also read : Honda से Royal Enfield तक, शानदार क्रूजर बाइक्स की ये हैं लिस्ट, हर ट्रिप बनाएंगी यादगार
क्या होगी नए चेतक की संभावित कीमत
बजाज चेतक की मौजूदा 35 सीरीज तीन वेरिएंट्स में आती है:
Chetak 3503 – 1,02,500 रुपये
Chetak 3502 – 1,22,499 रुपये
Chetak 3501 – 1,22,500 रुपये
(सभी एक्स-शोरूम कीमतें)
नए एंट्री-लेवल वर्जन की कीमत 1 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है, जिससे यह बजाज का अब तक का सबसे सस्ता चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बन सकता है.
Also read : Tata Altroz CNG : टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में मिलेगा AMT गियरबॉक्स? क्या हैं ताजा अपडेट्स
क्या नया चेतक आपके लिए सही होगा?
बजाज का नया चेतक 2903 वर्जन उन ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प हो सकता है जो एक भरोसेमंद, स्टाइलिश और लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं लेकिन बजट में भी रहना चाहते हैं. इसकी लॉन्च के साथ ही बजाज चेतक का पोर्टफोलियो और भी मजबूत हो जाएगा और यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी लीड को और बढ़ा सकेगा.