/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/10/4JIbIxmiQcj0Vzw1vTg1.jpg)
2024 में टाटा पंच 202031 यूनिट की बिक्री के साथ भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. Photograph: (Tata Motors)
Best Selling Cars in India for 2024: भारतीय कार बाजार के लिए पिछला साल शानदार रहा. बाजार में इस दौरान कई गाड़ियां आईं और ग्राहकों की ओर से भी इन कारों को खूब सारा प्यार मिला. पूरे साल बिकी गाड़ियों के आंकड़ों की बात करें तो 2024 में सबसे अधिक बिकने वाली कार टाटा पंच रही. टॉप 10 सेलिंग लिस्ट में SUV और क्रॉसओवर बॉडी-स्टाइल वाली गाड़ियां बड़ी तादाद में रही. मारुति और हुंडई के अलावा टाटा और महिंद्रा की गाड़ियां भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही. पिछले साल भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.
Tata Nexon
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/10/e7mYl0i8sE7Kxj18RXb3.jpg)
2024 में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में आखिरी पायदान पर टाटा नेक्सॉन जगह बनाने में कामयाब रही. इस दौरान भारतीय बाजार में कुल 161611 नेक्सॉन बिकी. दिल्ली में इस क्रॉसओवर की कीमत 7,99,990 रुपये से शुरू है. यह कार तीन फ्यूल विकल्प - पेट्रोल, डीजल और बाईफ्यूल पेट्रोल CNG में उपलब्ध हैं.
Mahindra Scorpio
टॉप सेलिंग कारों की इस लिस्ट में महिंद्रा स्कॉपियो नौवें पायदान पर रही. कंपनी की 166364 स्कॉपियो पिछले साल भारतीय बाजार में बिकी. यह एक SUV कार है. टॉप 10 कारों की लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो सबसे महंगी प्रोडक्ट रही. दिल्ली में महिंद्रा स्कॉपियो की कीमत 13.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.41 लाख रुपये है.
Maruti Dzire
इस लिस्ट में आठवें पायदान पर मारुति डिजाइर रही. 2024 में मारुति सुजुकी की 167988 डिजायर भारतीय बाजार में बिकी. यह एक सेडान कार है. दिल्ली में इस सेडान कार की कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह मारुति के एरिना शोरूम पर बिकने वाली कार है.
Maruti Baleno
मारुति बलेनो इस सेल लिस्ट में सातवें पायदान पर जगह पाने में कामयाब रही. यह एक हैचबैक कार है. पिछले साल भारतीय बाजार में 172094 बलेनो बिकी थी. दिल्ली में यह कार 6.66 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Maruti Swift
पिछले साल भारतीय बाजार में 172808 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति स्विफ्ट छठी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. दिल्ली में स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच यह मारुति के एरिना शोरूम पर बिकने वाली कार है.
Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा पाचवीं सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. 2024 में कंपनी ने 186919 गाड़ियां भारतीय बाजार में बेची. यह एक क्रॉसओवर है. दिल्ली में क्रेटा की कीमत 10.999 लाख रुपये से शुरू है.
Maruti Brezza
मारुति ब्रेजा पिछले साल 188160 यूनिट बिक्री के साथ चौथी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. यह भी एक क्रॉसओवर है. मारुति के एरिना शोरुम पर बिकने वाली ब्रेजा की दिल्ली में कीमत 8.34 से 13.98 लाख रुपये के बीच है.
Maruti Ertiga
पिछले साल 190091 यूनिट की बिक्री के साथ अर्टिगा तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. एरिना शोरुम पर बिकने वाली यह MUV दिल्ली में 8.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है.
Maruti Wagon R
पिछले साल दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति वैगरआर रही है. कंपनी ने इस दौरान 190855 यूनिट हैचबैक बेची. एरिना शोरुम पर बिकने वाली वैगनआर दिल्ली में 5.545-7.205 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है.
Tata Punch
टाटा पंच 202031 यूनिट की बिक्री के साथ भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. यह एक क्रॉसओवर है, जो दिल्ली में 5.999 लाख रुपये के शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है. टॉप वेरिएंट की कीमत 9.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ये हैं 2024 में बिकने वाली टॉप 10 कारें
ब्रांड और मॉडल | सेगमेंट | सेल यूनिट |
Tata Punch | Crossover | 202031 |
Maruti Wagon R | Hatchback | 190855 |
Maruti Ertiiga | MUV | 190091 |
Maruti Brezza | Crossover | 188160 |
Hyundai Creta | Crossover | 186919 |
Maruti Swift | Hatchback | 172808 |
Maruti Baleno | Hatchback | 172094 |
Maruti Dzire | Sedan | 167988 |
Mahinda Scorpio | SUV | 166364 |
Tata Nexon | Crossover | 161611 |