scorecardresearch

Tax Saving with High Return : टॉप ELSS फंड्स ने 5 साल में 3 से 4 गुना किए पैसे, साथ में टैक्स बचाने का मौका, क्या आपने किया है निवेश?

Top 5 ELSS Tax Saver Funds: बाजार आधारित ऊंचे रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट को इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम की सबसे बड़ी खूबी माना जाता है. लेकिन इनमें निवेश करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Top 5 ELSS Tax Saver Funds: बाजार आधारित ऊंचे रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट को इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम की सबसे बड़ी खूबी माना जाता है. लेकिन इनमें निवेश करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
tax saving ELSS, top ELSS funds, ELSS tax saver funds, best ELSS funds for tax saving, ELSS high returns, ELSS investment benefits, SIP in ELSS, lump sum in ELSS, top 5 ELSS funds

Top 5 ELSS Tax Saver Funds ने इनकम टैक्स बचाने का मौका देने के साथ ही साथ शानदार रिटर्न भी दिए हैं. (Image : Freepik)

Tax Saving Investment in ELSS: इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ELSS को अगर डबल बेनिफिट इनवेस्टमेंट कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि देश के टॉप 5 टैक्स सेविंग ELSS फंड्स ने पिछले 5 साल में निवेशकों को इनकम टैक्स बचाने का मौका देने के साथ ही साथ शानदार रिटर्न भी दिए हैं. फिर चाहे वो वन टाइम इनवेस्टमेंट हो या सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किया गया निवेश. इन स्कीम में एकमुश्त (Lump Sum) निवेश करने वालों के पैसे 5 साल में 3 से 4 गुना तक हो गए हैं, जबकि SIP के जरिये लगाए गए पैसे भी लगभग डबल हुए हैं. 

Also read : Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड का डिविडेंड प्लान या SWP - रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए क्या है सही? रेगुलर इनकम के लिए कहां करें निवेश

टॉप 5 ELSS टैक्स सेवर फंड

Advertisment

हम यहां उन पांच ELSS टैक्स सेवर फंड्स (Top 5 ELSS Tax Saver Funds) का डिटेल दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. स्कीम के रिटर्न के साथ ही साथ बेंचमार्क इंडेक्स और एक्सपेंस रेशियो का आंकड़ा भी दिया गया है.  

1. Quant ELSS Tax Saver Fund (Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का रिटर्न (CAGR) : 32.54% 

1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 4,09,566 रुपये

10 हजार रुपये मंथली SIP के जरिये 5 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये 

SIP निवेश की 5 साल बाद फंड वैल्यू : 11,80,713.4 रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 27.41% ) 

बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI (5 साल का रिटर्न : 19.01%)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 10,730.03 करोड़ रुपये

एक्सपेंस रेशियो :  0.59%

Also read : 8th Pay Commission: बजट में होगा 8वें वेतन आयोग का एलान? क्या वित्त मंत्री केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार देंगी तोहफा

2. Bank of India ELSS Tax Saver Fund (Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का रिटर्न (CAGR) : 25.87% 

बेंचमार्क : BSE 500 TRI (5 साल का रिटर्न : 19.08%)

1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 3,16,351 रुपये

10 हजार रुपये मंथली SIP के जरिये 5 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये 

SIP निवेश की 5 साल बाद फंड वैल्यू : 11,17,178  रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.1 %)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,424.80 करोड़ रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.84%

Also read : Kumbh Mela 2025 : महाकुंभ से यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में तेजी, प्रयागराज एयरपोर्ट नई क्षमता के साथ करेगा यात्रियों का स्वागत

3. Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund (Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का रिटर्न (CAGR) : 25.36% 

बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI (5 साल का रिटर्न : 19.01%)

1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 3,09,974  रुपये 

10 हजार रुपये मंथली SIP के जरिये 5 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये 

SIP निवेश की 5 साल बाद फंड वैल्यू  : 13,18,668  रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 32.08 % )

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 4,342.36 करोड़ रुपये

एक्सपेंस रेशियो : 0.65%

Also read : Share Market Data: दिसंबर में FII दो महीने बाद बने नेट बायर, फिर भी 2% क्यों गिरा Nifty, कहां लगाए पैसे, किन सेक्टर्स में की बिकवाली?

4. SBI Long Term Equity Fund (Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का रिटर्न (CAGR) : 25.05% 

बेंचमार्क : BSE 500 TRI (5 साल का रिटर्न : 19.08%)

1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 3,06,126 रुपये

10 हजार रुपये मंथली SIP के जरिये 5 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये 

SIP निवेश की 5 साल बाद फंड वैल्यू : 12,02,031 रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 28.16 %)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 27,777.32 करोड़ रुपये

एक्सपेंस रेशियो :  0.93%

Also read : Jobs : कौन सी नौकरियां बढ़ेंगी, कहां आएगी सबसे ज्यादा गिरावट? वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की रिपोर्ट में क्या हैं संकेत

5. Parag Parikh ELSS Tax Saver Fund (Direct Plan)

लंपसम निवेश पर 5 साल का रिटर्न (CAGR) : 24.37% 

बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI (5 साल का रिटर्न : 19.01%)

1 लाख रुपये के निवेश की 5 साल बाद वैल्यू : 2,97,862 रुपये

10 हजार रुपये मंथली SIP के जरिये 5 साल में कुल निवेश : 6 लाख रुपये 

SIP निवेश की 5 साल बाद फंड वैल्यू : 10,83,719 रुपये (एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.83 %)

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 4,514.98 करोड़ रुपये 

एक्सपेंस रेशियो : 0.62%

Also read : Multibagger Return : टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स ने SIP और लंप सम पर दिया छप्परफाड़ मुनाफा, 10 साल तक 20% से ज्यादा रहा रिटर्न

ELSS फंड्स की क्या है खूबी

सेबी के नियमों के तहत इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (Equity Linked Saving Scheme) के कॉर्पस का मिनिमम 80% हिस्सा इक्विटी यानी शेयर्स में निवेश करना जरूरी है. बाकी 20% निवेश दूसरे एसेट्स में किया जा सकता है. ELSS का मकसद टैक्स सेविंग के साथ-साथ निवेशकों को लंबी अवधि के दौरान बेहतर रिटर्न देना भी होता है. स्कीम में टैक्स सेविंग के लिए लॉक इन पीरियड 3 साल होता है. लेकिन लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए 5 साल या उससे ज्यादा समय तक इनवेस्टमेंट करना अच्छा रहता है.

ELSS में निवेश पर क्या है टैक्स बेनिफिट

ELSS में एक वित्त वर्ष के दौरान अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक इनवेस्टमेंट करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. 3 साल के लॉक-इन के बाद यूनिट्स बेचने से होने वाले मुनाफे को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) माना जाता है और एक वित्त वर्ष के दौरान 1.25 लाख रुपये तक के LTCG पर कोई टैक्स नहीं लगता. उससे ज्यादा मुनाफा होने पर 12.5% LTCG टैक्स लगता है, जो 20 या 30 फीसदी के इनकम टैक्स स्लैब में आने वालों के लिए काफी फायदे का सौदा है. इसीलिए ELSS को टैक्स में बचत के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है. इसका 3 साल लॉक-इन पीरियड भी टैक्स बचाने वाली सभी स्कीम में सबसे कम है.

रिस्क समझकर करें निवेश का फैसला 

टॉप 5 ELSS फंड्स ने पिछले 5 साल में कितना अच्छा रिटर्न दिया है, यह तो ऊपर दिए आंकड़े बताते हैं, लेकिन म्यूचुअल फंड में पिछला रिटर्न भविष्य में भी जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. ELSS पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ावों का सीधा असर पड़ता है. इसीलिए इन्हें रिस्कोमीटर पर ‘बहुत अधिक जोखिम’ (Very High Risk) की रेटिंग दी जाती है. लिहाजा, ELSS में निवेश का फैसला करते समय अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. SIP के जरिये निवेश करने पर लॉन्ग टर्म में मार्केट रिस्क कुछ कम किया जा सकता है. फिर भी मार्केट से जुड़ा रिस्क तो रहता ही है. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला सेबी से मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Tax Saving Funds Tax Saving Elss Elss Fund ELSS Lock In Period Tax Saving Scheme Best Mutual Funds Equity Mutual Fund