scorecardresearch

SIP for Better Return : हर महीने 5000 रुपये से करें शुरूआत, 20 साल में जमा हो सकते हैं 1 करोड़, स्टेप-अप एसआईपी से बनेगी बात

Step-up SIP Calculator: अगर आप 20 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड जमा करना चाहते हैं, तो स्टेप-अप एसआईपी की मदद से इस लक्ष्य को हासिल करना आसान हो सकता है.

Step-up SIP Calculator: अगर आप 20 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड जमा करना चाहते हैं, तो स्टेप-अप एसआईपी की मदद से इस लक्ष्य को हासिल करना आसान हो सकता है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
SIP, Mutual Fund SIP, Mutual Fund, Step Up SIP, Top-up SIP, Build corpus with SIP, SIP with annual increase, 1 crore corpus SIP, best SIP strategy, SIP calculator, स्टेप अप एसआईपी, करोड़ों का कॉर्पस, एसआईपी निवेश, 20 साल में कैसे बनाएं 1 करोड़ का कॉर्पस, How to build 1 crore corpus in 20 years,

Step-Up SIP for Wealth Creation: स्टेप-अप एसआईपी की मदद से आप लंबी अवधि में बेहतर ढंग से वेल्थ क्रिएशन कर सकते हैं. (Image : Pixabay)

Step-Up SIP Calculator for Wealth Creation: अगर आप अगले 20 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड जमा करना चाहते हैं, तो स्टेप-अप एसआईपी की मदद से ऐसा कर सकते हैं. हर महीने सिर्फ 5000 रुपये के निवेश से की गई शुरुआत आपको अपने लक्ष्य तक ले जा सकती है. बशर्ते आपको अपने इनवेस्टमेंट पर सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिलता रहे और आप स्टेप-अप एसआईपी के जरिये निवेश में हर साल 10% इजाफा करते रहें. यह एक स्मार्ट स्ट्रैटजी है, जो आपको लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन का मौका देती है. स्टेप अप SIP को रिटायरमेंट के लिए कॉर्पस तैयार करने या फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने का बेहतर तरीका माना जाता है. आइए जानते हैं कि स्टेप अप SIP कैसे काम करता है और इससे कैसे बड़ी संपत्ति बनाई जा सकती है.

स्टेप अप SIP क्या है?

सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के बारे में ज्यादातर निवेशक जानते हैं, जिसमें हर महीने निवेश की जाने वाली रकम फिक्स रहती है. वहीं, स्टेप अप SIP में निवेशकों को अपनी SIP की रकम को हर साल एक निश्चित अनुपात में बढ़ाना होता है. इसका फायदा ये है कि आप आने वाले समय में अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के हिसाब से निवेश को भी बढ़ा सकते हैं. इससे आपकी निवेश की रकम और मैच्योरिटी पर मिलने वाली फंड वैल्यू धीरे-धीरे बढ़ती रहती है.

Advertisment

Also read : Tax Saving with High Return : टॉप ELSS फंड्स ने 5 साल में 3 से 4 गुना किए पैसे, साथ में टैक्स बचाने का मौका, क्या आपने किया है निवेश?

स्टेप-अप SIP से कैसे बनता है बड़ा फंड?

मान लीजिए आप हर महीने 5000 रुपये SIP में निवेश करते हैं और हर साल इसे 10% की दर से बढ़ाते हैं. अगर इस निवेश पर 12% का वार्षिक रिटर्न मिलता है तो 20 साल में आपकी कुल निवेश राशि 34.37 लाख रुपये होगी, जिस पर आपको 65.08 लाख रुपये का अनुमानित रिटर्न मिलेगा. इस तरह 20 साल बाद आपका कुल फंड 99.44 लाख रुपये हो जाएगा. वहीं, अगर आप स्टेप अप SIP का इस्तेमाल नहीं करते और फिक्स 5000 रुपये निवेश करते रहते हैं तो 20 साल बाद आपकी कुल राशि 49.46 लाख रुपये ही होगी. 

Also read : Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड का डिविडेंड प्लान या SWP - रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए क्या है सही? रेगुलर इनकम के लिए कहां करें निवेश

स्टेप-अप SIP से ऐसे जुट सकते हैं 1 करोड़ रुपये

  • मंथली SIP की रकम : 5000 रुपये
  • SIP में सालाना स्टेप-अप : 10%
  • संभावित सालाना रिटर्न : 12%
  • निवेश की अवधि : 20 साल
  • 20 साल में SIP के जरिये निवेश की गई रकम : 34.37 लाख रुपये
  • 20 साल में कुल अनुमानित रिटर्न : 65.08 लाख रुपये
  • 20 साल बाद कुल फंड वैल्यू : 99.44 लाख रुपये (स्टेप-अप के साथ)
  • 20 साल बाद कुल फंड वैल्यू : 49.46 लाख रुपये (स्टेप-अप के बिना)
  • स्टेप-अप के साथ और स्टेप के बिना निवेश के बीच रिटर्न का अंतर : 49.98 लाख रुपये 

Also read : 8th Pay Commission: बजट में होगा 8वें वेतन आयोग का एलान? क्या वित्त मंत्री केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार देंगी तोहफा

रेगुलर SIP से क्यों बेहतर है स्टेप अप SIP?

स्टेप अप SIP में निवेशकों को अपने मंथली इनवेस्टमेंट की रकम को नियमित रूप से बढ़ाने की सुविधा मिलती है, जो रेगुलर SIP में संभव नहीं होता. इसकी मिसाल ऊपर दिए कैलकुलेशन में भी मिलती है, जिससे पता चलता है कि अगर आप सामान्य एसआईपी की जगह स्टेप-अप एसआईपी की रणनीति अपनाते हैं, तो 20 साल बाद आपकी फंड वैल्यू करीब 50 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है. इससे साफ है कि अगर आपके बजट में एसआईपी को नियमित रूप से बढ़ाने की गुंजाइश है, तो यह रणनीति आपके लिए लंबी अवधि में काफी फायदेमंद हो सकती है.  

Also read : Kumbh Mela 2025 : महाकुंभ से यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में तेजी, प्रयागराज एयरपोर्ट नई क्षमता के साथ करेगा यात्रियों का स्वागत

किनके लिए सही है स्टेप अप SIP?

निवेश की यह रणनीति उन निवेशकों के लिए बेहतर है जिनकी आमदनी समय के साथ बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे लोग स्टेप अप SIP के जरिये लंबी अवधि में बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं. स्टेप-अप एसआईपी का एक बड़ा फायदा यह भी है कि आप अपने भविष्य की जरूरतों को महंगाई के असर से बचा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि महंगाई के कारण समय के साथ-साथ पैसों की परचेजिंग पावर घटती रहती है. स्टेप अप SIP में निवेश की रकम लगातार बढ़ाने की वजह से महंगाई का असर कम हो जाता है और निवेश की वैल्यू वक्त के साथ-साथ बेहतर बनी रहती है. स्टेप-अप एसआईपी की रणनीति के जरिये आप कई अलग-अलग कैटेगरी के फंड्स में निवेश कर सकते हैं. हमने ऊपर उदाहरण में जिस 12 फीसदी सालाना रिटर्न की उम्मीद की है, उसके लिए इक्विटी फंड्स में निवेश करना पड़ सकता है. लेकिन इक्विटी में निवेश जोखिम भरा होता है, लिहाजा निवेश का फैसला आपको अपनी जोखिम सहने की क्षमता और वित्तीय लक्ष्य को ध्यान में रखकर करना चाहिए.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.) 

Sip Money Smart Money Tips Mutual Fund SIP Smart Money Moves Money Management Long Term SIP Monthly Sip Sip Calculator Mutual Fund