/financial-express-hindi/media/media_files/VW9XcSMGFOomfDKGgRnZ.jpg)
SCSS Rules : सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. (Pixabay)
SCC Account Retirement Benefits Scheme : अगर आप रिटायर हो गए हैं और बुढ़ापे में रेगुलर इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं तो सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) की खास सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम में अपना रिटायरमेंट फंड सुरक्षित निवेश के जरिए आप अपनी नियमित आय का इंतजाम कर सकते हैं. इस स्कीम में अधिकतम जमा की लिमिट के हिसाब से आप हर 3 महीने पर 60 हजार ब्याज हासिल कर सकते हैं. वहीं अगर रिटायर्ड कपल हैं तो उस कंडीशन में भी या अपने स्पाउस के लिए भी अलग अकाउंट खोल दें यानी 2 अकाउंट से आप इसका डबल बेनेफिट हासिल कर सकते हैं.
PPF Monthly Income : पीपीएफ से पहले बनाए 41 लाख फंड, फिर हर महीने कमाएं 24 हजार, क्या है ये खास नियम
SCC: रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम एक सरकारी रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम है. इस अकाउंट में सीनियर सिटीजंस निवेश कर सकते हैं. अगर आप सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) अकाउंट में डिपॉजिट करते हैं तो आपके डिपॉजिट पर सरकार द्वारा तय ब्याज मिलता है. ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है. इस ब्याज को रेगुलर इनकम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं आपके द्वारा जमा की गई पूरी रकम मैच्योरिटी के बाद वापस हो जाएगी. जिसके बाद आप फिर यह अकाउंट खुलवाकर रेगुलर इनकम का लाभ ले सकते हैं.
सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स
SCSS पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. इस स्कीम में 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा सुकन्या स्कीम पर ही इतना ब्याज मिलता है. पोस्ट ऑफिस में जमा रकम के मामले में 100 फीसदी रकम सुरक्षित होती है. भारत में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक इस योजना में व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं और टैक्स बेनेफिट के साथ रेगुलर इनकम भी हासिल कर सकते हैं.
SCC: डिपॉजिट के नियम
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. जबकि इस अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये जमा करना जरूरी है. एक लाख रुपये से कम राशि होने पर कोई व्यक्ति कैश में पैसा जमा कर सकता है. जब जमा राशि 1 लाख रुपये से अधिक हो, तो निवेशक को चेक द्वारा पेमेंट करना चाहिए.
SCC: एक घर में 2 अकाउंट भी संभव
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में आप सिंगल अकाउंट या वाइफ के साथ एक ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसके अलावा अगर हस्बैंड और वाइफ दोनों इसके लिए योग्यता रखते हैं तो 2 अलग अलग अकाउंट भी खोल सकते हैं. सिंगल अकाउंट या वाइफ के साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 30 लाख और 2 अलग अलग अकाउंट में अधिकतम 60 लाख रुपये जमा हो सकता है.
SCC: सालाना ब्याज का कैलकुलेशन
सिंगल अकाउंट में अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
सालाना ब्याज: 2,40,600 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000
कुल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये
SCC: 2 अलग अलग अकाउंट से कितना फायदा
2 अकाउंट में अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
तिमाही ब्याज: 1,20,300 रुपये
सालाना ब्याज: 4,81,200 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 24,06,000
कुल रिटर्न: 84,06,000 लाख रुपये