scorecardresearch

FASTag एनुअल पास कैसे मिलेगा, क्या सभी कार और वैन के लिए है जरूरी, क्या इसे ट्रांसफर भी करा सकेंगे?

FASTag Annual Pass: क्या फास्टैग एनुअल पास सभी वाहनों के लिए है? ट्रिप की गिनती कैसे होगी? ट्रांसफर करा सकते हैं या नहीं? ऐसे तमाम जरूरी सवालों के जवाब आइए जानते हैं.

FASTag Annual Pass: क्या फास्टैग एनुअल पास सभी वाहनों के लिए है? ट्रिप की गिनती कैसे होगी? ट्रांसफर करा सकते हैं या नहीं? ऐसे तमाम जरूरी सवालों के जवाब आइए जानते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FASTag IE File

FASTag Annual Pass : 15 अगस्त 2025 से निजी कार, जीप और वैन यूजर के लिए फास्टैग पास स्कीम शुरू हो रही है. (जो पहले पूरी हो) (IE File)

What is the FASTag Annual Pass? Where can I purchase the Annual Pass? आजादी की 78वीं सालगिरह इस साल निजी कार, जीप और वैन चालकों के लिए बेहद खास होने वाली है. दरअसल इसी दिन यानी 15 अगस्त 2025 से FASTag यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत की शुरुआत होने जा रही है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने निजी कार, जीप और वैन यूजर्स के लिए FASTag एनुअल पास की सुविधा लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस सुविधा के तहत वाहन यूजर्स पूरे साल या 200 यात्राओं तक (जो पहले पूरी हो) नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) के चुनिंदा टोल प्लाजाओं से बिना हर बार शुल्क दिए सफर कर सकेंगे.

एनुअल पास की कीमत 3,000 रुपये रखी गई है और इसे सिर्फ Rajmargyatra मोबाइल ऐप या NHAI की वेबसाइट से एक्टिव किया जा सकेगा. अगर आपका वाहन पहले से FASTag से जुड़ा है और सभी नियमों को पूरा करता है, तो नया टैग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisment

Also read : Retirement Planning : इक्विटी, गोल्ड और डेट में बांटकर करें निवेश, तभी बनेगा एक बैलेंस्ड रिटायरमेंट प्लान

यह सुविधा पूरी तरह से ऑप्शनल है. यानी जो लोग चाहें वे इसे लें, अन्यथा मौजूदा FASTag सिस्टम के तहत ही टोल पेमेंट करते रहें. हालांकि एनुअल पास से न सिर्फ बार-बार टोल चार्ज का झंझट खत्म होगा, बल्कि डिजिटल हाईवे ट्रैफिक को भी काफी गति मिलेगी. क्या यह पास सभी वाहनों के लिए है? ट्रिप की गिनती कैसे होगी? ट्रांसफर करा सकते हैं या नहीं? ऐसे तमाम जरूरी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे. एक नजर में समझिए FASTag एनुअल पास से जुड़ी 13 अहम बातें.

सवाल जवाब के जरिए समझिए क्या है FASTag यूजर्स के लिए एनुअल पास की सुविधा

क्या है FASTag एनुअल पास?

FASTag पर एक्टिव किया गया एनुअल पास, निजी कार, जीप और वैन को चुने गए नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) के टोल प्लाजाओं से एक साल या 200 यात्राओं (जो पहले पूरा हो) तक बिना हर यात्रा पर शुल्क दिए आने-जाने की सुविधा देता है. यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से लागू होगी.

मैं एनुअल पास कहां से खरीद सकता हूं?

एनुअल पास सिर्फ Rajmargyatra मोबाइल ऐप या NHAI की वेबसाइट से ही सक्रिय किया जा सकता है।

एनुअल पास कैसे एक्टिव किया जाएगा?

एनुअल पास, वाहन और संबंधित FASTag की पात्रता जांचने के बाद एक्टिव होगा. पात्रता पुष्टि के बाद, यूजर्स को वित्त वर्ष 2025–26 के लिए 3,000 रुपये का भुगतान Rajmargyatra ऐप या NHAI वेबसाइट के माध्यम से करना होगा. भुगतान की पुष्टि होते ही पास आमतौर पर 2 घंटे के भीतर एक्टिव हो जाएगा.

Also read : Tatkal Booking New Rules: तत्काल बुकिंग चाहिए तो ऐसे करें आधार वेरीफिकेशन, वरना 1 जुलाई से नहीं मिल पाएगा टिकट

मेरे पास पहले से FASTag है, तो क्या एनुअल पास के लिए नया खरीदना पड़ेगा?

नहीं, नया FASTag खरीदने की जरूरत नहीं है. अगर आपका FASTag पहले से एक्टिव है, वाहन की विंडस्क्रीन पर ठीक से चिपका है, वैलिड रजिस्ट्रेशन नंबर से लिंक है और ब्लैकलिस्ट नहीं है, तो उसी पर एनुअल पास एक्टिव किया जा सकेगा.

एनुअल पास किन टोल प्लाजाओं पर मान्य होगा?

यह सिर्फ नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर स्थित टोल प्लाजाओं पर ही मान्य होगा. राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों या पार्किंग जैसे अन्य स्थानों पर FASTag सामान्य टैग की तरह काम करेगा और वहां की शुल्क नीति लागू होगी.

एनुअल पास कितने समय तक वैलिड रहेगा?

एनुअल पास सक्रिय होने की तारीख से 1 साल या 200 ट्रिप (जो पहले पूरा हो) तक वैलिड रहेगा. 200 ट्रिप या 1 साल पूरे होने के बाद यह पास अपने आप सामान्य FASTag में बदल जाएगा. फिर से एनुअल पास की सुविधा चाहिए तो 3000 रुपये भुगतान करके दोबारा एक्टिव कराना होगा.

Also read : SBI, HDFC बैंक और ICICI बैंक ने घटाईं ब्याज दरें, सेविंग्स अकाउंट में रखे पैसों पर अब और कम मिलेगा रिटर्न

क्या एनुअल पास सभी प्रकार के वाहनों के लिए उपलब्ध है?

नहीं, यह सुविधा सिर्फ नॉन-कॉमर्शियल निजी कार, जीप और वैन जैसे वाहनों के लिए उपलब्ध है. यह सुविधा VAHAN डेटाबेस से जांच के बाद ही लागू होती है. किसी भी कॉमर्शियल व्हीकल में इसका इस्तेमाल करने पर तुरंत डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.

क्या मैं अपना एनुअल पास किसी अन्य वाहन में ट्रांसफर कर सकता हूं?

नहीं, एनुअल पास ट्रांसफरेबल नहीं है. यह सिर्फ उसी वाहन के लिए वैलिड है, जिस पर FASTag चिपका और रजिस्टर किया गया है. किसी अन्य वाहन में उपयोग करने पर यह इनवैलिड हो जाएगा.

क्या FASTag वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपका होना चाहिए?

हां, एनुअल पास केवल उसी FASTag पर एक्टिव होगा जो वाहन की विंडस्क्रीन (सामने की कांच) पर सही तरीके से चिपकाया गया हो और वह रजिस्टर्ड वाहन से जुड़ा हो.

अगर मेरा FASTag सिर्फ चेचिस नंबर पर रजिस्टर्ड है, तो क्या मुझे एनुअल पास मिल सकता है?

नहीं. अगर FASTag केवल चेचिस नंबर पर रजिस्टर्ड है, तो एनुअल पास जारी नहीं किया जाएगा. एनुअल पास को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपना वाहन पंजीकरण नंबर (Vehicle Registration Number - VRN) अपडेट कराना जरूरी है.

एनुअल पास के तहत एक ‘ट्रिप’ किसे माना जाएगा?

प्वाइंट-बेस्ड टोल प्लाजा के लिए (जहां हर क्रॉसिंग पर टोल लगता है):

हर बार टोल प्लाजा पार करना एक ट्रिप माना जाएगा. अगर आप आना-जाना (To & Fro) दोनों करते हैं, तो वह दो ट्रिप गिनी जाएगी. मान लीजिए आप नोएडा में रहते हैं और किसी काम से गाजियाबाद जा रहे हैं, और रास्ते में आपको दासना टोल प्लाजा पार करना पड़ता है. जो एक पॉइंट-बेस्ड टोल प्लाजा है. जब आप नोएडा से गाजियाबाद जाते समय दासना टोल पार करते हैं, तो यह एक ट्रिप मानी जाती है. जब आप गाजियाबाद से वापस नोएडा लौटते समय फिर से उसी टोल को पार करते हैं, तो वह दूसरी ट्रिप गिनी जाएगी. इसलिए, आने और जाने दोनों बार टोल प्लाजा पार करने पर कुल दो ट्रिप मानी जाती हैं.

क्लोज्ड टोलिंग सिस्टम (जहां एंट्री और एग्जिट दोनों रिकॉर्ड होते हैं)

एक बार एंट्री और एग्जिट का पेयर एक ट्रिप माना जाएगा. मिसाल के लिए अगर आप दिल्ली से यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए आगरा जाते हैं, तो दिल्ली में एंट्री और आगरा में एग्जिट को मिलाकर यह एक ट्रिप मानी जाएगी. वापसी में फिर से एंट्री और एग्जिट होगी, जिसे दूसरी ट्रिप मानी जाएगी.

Also read : बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए कैसे जुटाएं फंड? SIP, SSY और PPF में क्या है सबसे बेहतर तरीका

क्या मुझे एनुअल पास से संबंधित SMS नोटिफिकेशन मिलेंगे?

हां. जब आप एनुअल पास को एक्टिव करेंगे, तो आप Rajmargyatra को यह अनुमति देते हैं कि वह आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एक्सेस कर सके ताकि आपको SMS अलर्ट्स और अन्य सूचनाएं भेजी जा सकें.

क्या एनुअल पास लेना जरूरी है? अगर कोई यूजर नहीं लेना चाहता तो क्या होगा?

नहीं, एनुअल पास लेना अनिवार्य नहीं है. जो लोग एनुअल पास नहीं लेना चाहते, वे अपने मौजूदा FASTag का उपयोग जैसे अब तक करते आ रहे हैं वैसे ही करते रह सकते हैं. ऐसे यूजर अपने टैग से सामान्य ट्रांजैक्शन कर सकेंगे और टोल प्लाजा पर लागू शुल्क के अनुसार भुगतान करेंगे.

FASTags payments Fastag Nitin Gadkari