scorecardresearch

Best Selling SUV: टाटा पंच से लेकर मारुति फ्रॉन्क्स तक, देश में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 5 SUV की लिस्ट

बाजार में ज्यादातर कार खरीदारों की पहली पसंद SUV सेगमेंट की गाड़ियां हैं. जनवरी में सबसे अधिक बिकने वाली SUV गाड़ियों की टॉप 5 लिस्ट यहां देखें.

बाजार में ज्यादातर कार खरीदारों की पहली पसंद SUV सेगमेंट की गाड़ियां हैं. जनवरी में सबसे अधिक बिकने वाली SUV गाड़ियों की टॉप 5 लिस्ट यहां देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Best-selling-SUVs-Jan-2024

आइए नजर डालते हैं जनवरी 2024 के महीने में भारत में बिकने वाली टॉप पांच SUV पर.

पिछले आधे दशक में SUV बॉडी स्टाइल को लाखों खरीदार मिले हैं. नतीजतन, अब SUV के कई सेगमेंट और सब-सेगमेंट हैं जो देश में बिक्री पर हैं. मिसाल के लिए अब क्रॉसओवर SUVs का एक सेगमेंट सब-4 मीटर SUVs के नीचे स्लॉट किया गया है. हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) और टाटा पंच (Tata Punch) जैसी गाड़ियां सब-4 मीटर SUVs सेगमेंट में आती है.

बाजार में ज्यादातर कार खरीदारों की पहली पसंद SUV सेगमेंट की गाड़ियां हैं. SUV अब पैसेंजर व्हीकल मार्केट में कुल बाजार हिस्सेदारी का लगभग 50% हिस्सा है. आइए नजर डालते हैं जनवरी 2024 के महीने में भारत में बिकने वाली टॉप पांच SUV पर.

Advertisment

Best Selling SUV, top selling suv

Also Read : Home Loan: खुद का घर बनाने के लिए सस्ते लोन की है तलाश, ये लिस्ट देखकर करें फैसला

टाटा पंच (Tata Punch)

Tata Punch best selling SUV

टाटा पंच जनवरी 2024 में सबसे अधिक बिकने वाली SUV है. ये पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है. जनवरी में इस सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की जिसके चलते इसकी सालाना बिक्री में 50% की वृद्धि हुई. इस दौरान टाटा मोटर्स ने 17,978 पंच कारें बेची. पिछले साल इसी अवधि में 12,006 पंच कारें बिकीं थी. भारतीय बाजार में टाटा पंच फ्यूल और इलेक्ट्रिक, दोनों वर्जन में उपलब्ध है. कंपनी ने हाल ही में पंच को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया.

टाटा नेक्सॉन

Tata-Nexon best selling SUV

पंच के बाद इस लिस्ट में टाटा नेक्सॉन है. पिछले महीने टाटा मोटर्स ने 17,182 नेक्सॉन कारें बेची. जनवरी 2023 में 15567 नेक्सॉन कारें बिकीं थी. सालाना आधार पर जनवरी में टाटा नेक्सॉन की बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पंच की तरह नेक्सॉन को भी फ्यूल और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध है. सितंबर 2023 में नेक्सॉन फेसलिफ्ट को बड़े अपडेट के साथ पेश किया गया है.

Also Read : SGB: गोल्ड बॉन्ड की अंतिम किश्त सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी, टैक्स फ्री रिटर्न समेत अन्य फायदे के लिए निवेश का मौका

मारुति सुजुकी ब्रेजा

maruti-suzuki-brezza rival nexon

नेक्सॉन को कड़ी टक्कर देने वाली मारुति ब्रेज़ा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर SUV में से एक है. पिछले महीने मारुति सुजुकी ने 15,303 ब्रेजा कारें बेची. जनवरी 2023 में कंपनी की 14,359 मारुति ब्रेजा कारें बिकीं थी. जनवरी 2024 में कार निर्माता के इस मॉडल की बिक्री में 7% की वृद्धि हुई है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो

scorpio-n

महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) इस लिस्ट में एक चौथे स्थान पर है. जनवरी में इस मिड-साइज SUV की बिक्री 14,293 रही. पिछले साल इसी अवधि में 8,715 स्कॉर्पियो बिकीं थी. इस दौरान सालाना आधार पर महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री में 64% वृद्धि हुई है. महिंद्रा स्कॉर्पियो दो वेरिएंट - स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) और स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) में उपलब्ध है.

Also Read : गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री फ्रेश इंश्यू के जरिए जुटाएगी 500 करोड़, IPO के लिए सेबी के पास दाखिल किए कागजात

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स

Maruti Suzuki Fronx Best Selling SUV

बलेनो आधारित फ्रॉन्क्स ने मारुति सुजुकी को भारत में नंबर 1 SUV निर्माता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस क्रॉसओवर को मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था. जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी ने 13,643 फ्रॉन्क्स कारें बेची.

Suvs