/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/17/2orujXeHpC2qIIlzmZAN.jpg)
Hero Super Splendor : ड्रम ब्रेक वेरिएंट की नई कीमत 88,128 रुपये से शुरू होती है, जबकि डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 92,028 रुपये है. Photograph: (Image: Hero MotoCorp)
Hero Super Splendor XTEC : हीरो मोटोकॉर्प धीरे-धीरे अपने अधिकतर प्रोडक्ट्स जैसे Xpulse, Xtreme रेंज, Xoom, और Splendor, Glamour, Super Splendor जैसी बेस्ट-सेलिंग बाइक्स को अपडेट कर रही है . हीरो स्प्लेंडर की रेंज को अलग अलग ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. जो कंपनी (Hero Motocorp) के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला उत्पाद भी है. समय के साथ इन्हें प्रासंगिक बनाए रखना जरूरी हो जाता है. जैसा कि कहा गया है, यहां 2025 हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC पर अपडेट दिए गए हैं.
Also Read : Kawasaki Ninja पर मिल रही है 45000 रुपये तक की छूट, भारी बचत करने का मौका
2025 Hero Super Splendor XTEC : क्या बदला है?
1. इंजन अपडेट
नए मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में है.
यह OBD-2B नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट किया गया है.
इंजन वही 124.7cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर यूनिट है, जो 10.72bhp पावर और 10.6Nm टॉर्क जनरेट करता है.
इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
(नोट: इसमें लिक्विड-कूल्ड या मल्टी-सिलेंडर इंजन नहीं है.)
हालांकि नए हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC इसमें कोई बड़ा, लिक्विड-कूल्ड, मल्टी-सिलेंडर इंजन नहीं दिया गया है, बल्कि इसे OBD-2B मानदंडों के अनुरूप अपडेट किया गया है. इंजन वही 124.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर यूनिट है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स की मदद से 10.72bhp और 10.6Nm का पीक टॉर्क बनाता है.
Also read: Maruti Suzuki Dzire Hybrid भारत में कब आएगी? फिलिपीन्स में हो चुकी है लॉन्च
2. कीमत में बदलाव
ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत: 88,128 रुपये (एक्स-शोरूम).
डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत: 92,028 रुपये (एक्स-शोरूम).
कीमतें पुराने मॉडल से 2,000 रुपये ज्यादा हैं.
इंजन में किए गए अपडेट के अलावा, अगला महत्वपूर्ण अपडेट कीमत है. ड्रम ब्रेक वेरिएंट की नई कीमत 88,128 रुपये से शुरू होती है, जबकि डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 92,028 रुपये है. ये कीमतें पुराने वर्जन से हर वेरिएंट के लिए 2,000 रुपये ज्यादा हैं.
3. डिजाइन और फीचर्स
नए मॉडल का डिजाइन और फीचर्स पुराने मॉडल जैसे ही हैं.
कलर ऑप्शन: मैट नेक्सस ब्लू, मैट ग्रे, ब्लैक, और कैंडी ब्लेजिंग रेड.
टेलीस्कोपिक फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, अलॉय व्हील्स
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (फोन कनेक्टिविटी के साथ)
फ्रंट के लिए डिस्क या ड्रम ब्रेक का विकल्प और रियर में ड्रम ब्रेक
अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, एलॉय व्हील्स, आगे के लिए डिस्क या ड्रम ब्रेक का विकल्प, पीछे ड्रम ब्रेक, फोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलॉय व्हील्स और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.