/financial-express-hindi/media/post_banners/yR5l1JYI4jJB5OMfqjnE.jpg)
Honda Elevate Urban SUV: नई एलिवेट बाजार में उपलब्ध क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी. (Express Photo)
Honda Elevate Launched at Rs 10.99 lakh: होंडा कार इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड SUV पेश कर दी है. कंपनी ने नई होंडा एलिवेट को 10.99 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपनी चर्चित मिड साइज SUV होंडा एलिवेट शोकेस किया था. बताया जा रहा है कि बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के मकसद से कार बनाने वाली कंपनी एलिवेट के साथ किस्मत आजमा रही है.
इस साल जून में कंपनी ने होंडा एलिवेट से पर्दा उठाया था. जुलाई की शुरूआत में इस अर्बन SUV के लिए बुकिंग शुरू हुई और लगभग इसी महीने के आखिरी हफ्ते में एलिवेट के माइलेज का खुलासा किया था. होंडा की ये नई कार बाजार में उपलब्ध हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara), टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder), टाटा हैरियर (Tata Harrier), एमजी एस्टर (MG Astor), एमजी हेक्टर (MG Hector), फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagon Taigun), स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.
Also Read: मारुति ब्रेजा, अर्टिगा या ग्रैंड विटारा, कौन सी कार खरीदें? बिकने में ये है टॉप पर
Honda Elevate Urban SUV: वेरिएंट आधारित कीमतें और बुकिंग
Honda ELEVATE | SV | V | VX | ZX |
MT | 10,99,900 | 12,10,900 | 13,49,900 | 14,89,900 |
CVT | 13,20,900 | 14,59,900 | 15,99,900 |
दिल्ली के शोरूम में लेटेस्ट होंडा एलिवेट की कीमत 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसमें दो गियरबॉक्स विकल्प- MT और CVT दिए गए हैं. भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट 4 वेरिएंट में उपलब्ध है. CVT गियरबॉक्स से लैस टॉप वेरिएंट की कीमत 15,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी की बिल्कुल नई मॉडल के लिए बुकिंग जारी है. खरीदार 21,000 रुपये टोकन प्राइस का भुगतान कर एलिवेट SUV के लिए बुकिंग करा सकते है.
Honda Elevate: माइलेज
कंपनी का दावा है कि होंडा एलिवेट पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट एक लीटर फ्यूल में 15.31 किलोमीटर की माइलेज देगी. इसकी पेट्रोल CVT वेरिएंट एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 16.92 किलोमीटर चलेगी. होंडा एलिवेट के माइलेज से जुड़े आंकड़े एआरएआई-प्रमाणित (ARAI-certified) हैं. हालांकि वास्तविक दुनिया में ड्राइविंग कंडिशन के आधार पर इस कार की माइलेज अलग-अलग होगी.
Honda Elevate SUV: डिजाइन और सेफ्टी फीचर
एलिवेट के फ्रंट और रियर में LED लाइट्स मिलता है. वहीं इसके केबिन को आरामदायक और स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है. बात करें डाइमेंशन की तो नई का 4,312mm लम्बी, 1,790mm चौड़ी और 1,650mm ऊंची है. इस कार का व्हील बेस 2,650mm का है. एलिवेट में 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है और इसमें सामान रखने के लिए 458 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. विभिन्न परिस्थितियों में अच्छी सवारी प्रदान करने के लिए एलिवेट की राइड क्वॉलिटी को ट्यून किया गया है.
एलिवेट में स्मार्ट कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें प्रीमियम स्पीकर, 7.0 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत तमाम नए फीचर देखने को मिलते हैं. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो एलिवेट में ADAS फीचर मिलता है इसमें 6 एयरबैग, लेनवॉच कैमरा (LaneWatch Camera), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी के साथ व्हीकल असिस्टेंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, मल्टी-एंगल रीयर-व्यू कैमरा, रीयर पार्किंग सेंसर, ISOFIX एंकर जैसे तमाम फीचर दिए गए हैं.
Honda Elevate SUV: वारंटी
नई होंडा एलिवेट को सिंगल और डुअल-टोन कलर विकल्प में पेश किया गया है. होंडा एलिवेट 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है. ग्राहक 5 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प भी चुन सकते हैं. वे वारंटी पीरियड को 10 साल तक बढ़ा सकते हैं. कार खरीदने की तारीख से कार के साथ रोड साइड असिस्टेंट फीचर मिलता है.
Honda Elevate SUV: इंजन और गियरबॉक्स
अपकमिंग होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा. बताया जा रहा है कि इसमें वही पावरट्रेन मिलेगा जो होंडा सिटी में दिया गया है. नई कार में मिलने वाला यह इंजन 119 bhp का पावर और अधिकतम 145 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्टेप CVT के साथ जोड़ा गया होगा. इसमें कोई हाइब्रिड इंजन नहीं मिलेगा लेकिन कंपनी अगले 3 साल के भीतर एलिवेट की इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करेगी.