scorecardresearch

Kia India Price Cut : 48 हजार से 4.48 लाख रुपये तक सस्ती होंगी किया इंडिया की कारें, GST में कटौती का असर

Kia India Price Cut : किया इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में 48 हजार रुपये से लेकर 4.48 लाख रुपये तक कटौती का ऐलान किया है. घटी हुई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंंगी.

Kia India Price Cut : किया इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में 48 हजार रुपये से लेकर 4.48 लाख रुपये तक कटौती का ऐलान किया है. घटी हुई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंंगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kia India price cut, Kia India GST 2.0 benefit, Kia India new car prices, Kia Carnival price cut, Kia Carens price cut, Kia Seltos price cut, Kia Sonet price cut, Kia cars become cheaper, किया इंडिया प्राइस कट

Kia India Price Cut : किया इंडिया ने 22 सितंबर से अपनी कारों के दाम घटाने का एलान किया है. (ScreenGrab / YouTube / Kia India)

Kia India Price Cut : किया इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए कारों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि नई जीएसटी दरों (GST 2.0) का फायदा सीधे ग्राहकों को मिलेगा. अब किया की कारें 48 हजार रुपये से लेकर 4.48 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे. सबसे बड़ी कटौती कार्निवाल जैसे प्रीमियम मॉडल्स पर देखने को मिलेगी, जबकि कैरेन्स जैसी फैमिली कार भी अब पहले से सस्ती मिलेगी.

GST 2.0 का फायदा ग्राहकों को मिलेगा

हाल ही में 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कई बड़े फैसले हुए. इनमें से एक था ऑटो सेक्टर पर जीएसटी दरों में कमी. किया इंडिया (Kia India) ने साफ कर दिया है कि वह इस टैक्स कटौती का पूरा फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगी.

Advertisment

Also read : Nissan Price Cut: टाटा मोटर्स, ह्युंडई के बाद निसान ने घटाई अपनी कार की कीमत, किस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा बचेंगे पैसे?

कौन-सी कार कितनी सस्ती होगी

किया इंडिया की भारत में बिकने वाली उन सभी कारों के दाम घटाए जा रहे हैं, जो ICE यानी इंटर्नल कंबशन इंजन (Internal Combustion Engine) से चलती हैं. 

मॉडल का नाम / कितना घटेगा दाम 

  • किया सॉनेट (Kia Sonet) : 1,64,471 रुपये सस्ती होगी

  • किया सायरॉस (Kia Syros) : 1,86,003 रुपये सस्ती होगी

  • किया सेल्टॉस (Kia Seltos) : 75,372 रुपये सस्ती होगी

  • किया कैरेन्स (Kia Carens) : 48,513 रुपये सस्ती होगी

  • किया कैरेन्स क्लाविस (Kia Carens Clavis) : 78,674 रुपये सस्ती होगी

  • किया कार्निवाल (Kia Carnival) : 4,48,542 रुपये सस्ती होगी

Also read : Hyundai Price Cut: ह्युंडई की कारें 2.4 लाख रुपये तक होंगी सस्ती, Creta, Venue, i20, Verna समेत तमाम कारों के घटेंगे दाम

मारुति, टाटा, ह्युंडई पहले ही कर चुके हैं एलान

किया इंडिया से पहले मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और ह्युंडई समेत भारतीय कार बाजार की कई और बड़ी कंपनियां भी जीएसटी में कटौती के बाद अपनी गाड़ियों के दाम घटाने का एलान कर चुकी हैं. कारों की कीमतों में इस कटौती से आने वाले फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की बिक्री में काफी तेजी आने की उम्मीद की जा रही है.

Also read : Maruti Alto K10, WagonR समेत इन गाड़ियों की घटेगी कीमत, मारुति के चेयरमैन ने दिया बड़ा संकेत

जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में कारों पर लागू जीएसटी की दरों में भारी कटौती करने का एलान किया है. जिसके बाद से देश की तमाम प्रुमख कार कंपनियां कीमतें घटाने का एलान कर चुकी हैं. सरकार ने भी कहा है कि जीएसटी में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाना चाहिए. उम्मीद की जा रही है कि कीमतों में इस कटौती से डिमांड में भारी इजाफा होगा, जिससे भारत को अमेरिका की तरफ से लगाए जा रहे ऊंचे टैरिफ के बुरे असर से निपटने में मदद मिलेगी.   

GST New Rates Kia Carens Kia Seltos Kia Sonet Kia India