/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/06/TBDpADNeXqy1q973WUPA.jpg)
Maruti Suzuki Grand Vitara Offer : मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा खरीदने वालों के लिए नया ऑफर पेश किया है. (Maruti Suzuki Grand Vitara Brochure)
Maruti Suzuki Grand Vitara Offer : अगर आप Maruti के ग्राहक हैं और नई SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. Maruti Suzuki ने अपनी मिड-साइज SUV Grand Vitara पर एक नया फाइनेंसिंग स्कीम पेश किया है, जिसके जरिए ग्राहक बेहद कम EMI में नई कार खरीद सकते हैं.
सिर्फ 9,999 रुपये की EMI में मिलेगी ग्रैंड विटारा
Maruti Suzuki के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) पार्थो बनर्जी ने बताया कि अब ग्राहक सिर्फ 9,999 रुपये की मासिक EMI पर Grand Vitara खरीद सकते हैं, जो कि सामान्य स्कीम की तुलना में करीब 20% सस्ती है. यह स्कीम फिलहाल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में शुरू की जाएगी.
5 साल बाद कार लौटाने का विकल्प भी मिलेगा
इस स्कीम की खास बात यह है कि 5 साल या 75,000 किलोमीटर पूरे होने के बाद ग्राहक अपनी कार कंपनी को वापस कर सकते हैं, जिसके बदले में मारुति सुजुकी उन्हें कार की 50% कीमत एश्योर्ड वैल्यू (assured value) के तौर पर वापस दे देगी. ग्राहक चाहें तो उस समय कार को खरीदने का विकल्प भी चुन सकते हैं.
पुरानी कार बनेगी डाउन पेमेंट
कंपनी ने बताया कि अपग्रेड करने वाले ग्राहक अपनी पुरानी कार को डाउन पेमेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, एक्सचेंज बोनस का फायदा भी मिलेगा. ग्राहक को सिर्फ बाकी की रकम के लिए फाइनेंस लेना होगा, जिसे 5 साल की EMI में बांटा जाएगा. इस स्कीम के सफल होने पर Maruti इसे अपने आने वाले इलेक्ट्रिक मॉडल e-VITARA पर भी लागू कर सकती है.
ग्रैंड विटारा की बिक्री का रिकॉर्ड
मारुति सुजुकी ने बताया कि Grand Vitara ने लॉन्च के बाद सिर्फ 32 महीनों में 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जो एक नया माइलस्टोन है. अगर आप अपनी पुरानी कार को अपग्रेड करके मारुति की यह एसयूवी लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है.
(Input : PTI)