/financial-express-hindi/media/media_files/sznMvCoETxXm5t0JHVkJ.jpg)
Cars Price increases: कार बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि बढ़ती लागत और अन्य कारणों के चलते उन्हें कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं. (Image: FE File)
Maruti, Mahindra, Hyundai and more cars price increases in India from January 2025: नए साल में कारें महंगी होने वाली हैं क्योंकि प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, एमजी मोटर, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. जनवरी 2025 से न केवल साधारण गाड़ियों की कीमतें बढ़ेंगी, बल्कि लग्जरी कारों की कीमतें भी महंगी होंगी.
इन कंपनियों का कहना है कि बढ़ती लागत और अन्य कारणों के चलते उन्हें कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं. जैसे ही नया साल आएगा, नई कार खरीदने वालों के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है. आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतें कितनी बढ़ाने वाली है.
नए साल में 4% तक बढ़ जाएंगी मारुति की कीमतें
नए साल में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों की कीमतें बढ़ने जा रही हैं. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने इसी शुक्रवार को बताया था कि जनवरी 2025 से गाड़ियों की कीमतें 4% तक की बढ़ जाएंगी. कंपनी ने लगातार बढ़ रही कच्चे माल की कीमत और ऑपरेशन कॉस्ट से निपटने के लिए अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. मारुति ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, ईको, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, इग्निस, बैलेनो, सियाज, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, XL6 और इनविक्टो जैसी कारें बेचती है.
हुंडई कारों की कीमतों में 25000 रु तक का इजाफा
हुंडई की कारें भी नए साल में महंगी होने वाली है. हाल में कार निर्माता की ओर से बताया गया कि 1 जनवरी 2025 से हुंडई कारों की कीमतें 25,000 रुपये तक बढ़ जाएंगी. बयान के मुताबिक कीमतों में इजाफा हुंडई मोटर इंडिया की अलग-अलग मॉडल वाहनों में किया जाएगा. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने एक बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में इजाफा करना जरूरी हो गया है. भारतीय कार बाजार में ग्राहको के लिए हुंडई की कई मॉडल उपलब्ध हैं. जिनके नाम इस प्रकार हैं- Grand i10 Nios, i20, i20 N Line, Aura, Verna, Exter, Venue, Venue N Line, Creta, Creta N Line, Alcazar, Tucson और इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5.
1 जनवरी से महिंद्रा SUV की 3% तक बढ़ जाएगी कीमतें
1 जनवरी 2025 से महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUV और कमर्शियल व्हीकल्स के दाम 3% तक बंढ़ने वाले हैं. कंपनी ने हाल में अपने एक बयान में बताया कि ऊंची महंगाई दर और बढ़ रही कमोडिटी लागत के चलने एसयूवी और कमर्शियल वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया गया है. कंपनी ने अतिरिक्त लागतों को यथासंभव वहन करने का कोशिश की है. हालांकि, बड़ी हुई लागत का एक हिस्सा ग्राहकों को पास करने की जरूरत थी. महिंद्रा के SUV लाइन-अप में फिलहाल Bolero, Bolero Neo, XUV 3XO, Thar, Thar Roxx, Scorpio Classic, Scorpio-N, XUV700 मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी XUV400, BE और XEV 9e इलेक्ट्रिक कारें भी बेचती हैं.
JSW MG Motor की कारें भी 3% तक होने वाली हैं महंगी
नए साल में एमजी की सभी गाड़ियों की कीमतों में 3% तक का इजाफा होने वाला है. ग्राहकों के लिए बाजार में एमजी की Comet EV, ZS EV, Windsor EV, Astor, Hector और Gloster जैसे मॉडल उपलब्ध हैं.
नए साल में लग्जरी कारें और हो जाएंगी महंगी
देश में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी लग्जरी कारें भी लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है. नए साल में इन कारों को खरीदने के लिए ग्राहकों को और अधिक पैसों की जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि हाल में दोनों कार निर्माताओं ने अपनी वाहनों की कीमतों में 3% फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया है. मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू की तरह लक्जरी कार बनाने वाली ऑडी इंडिया ने भी इनपुट और परिवहन लागत में वृद्धि हवाला देते हुए अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में 3 फीसदी तक की वृद्धि करने का फैसला लिया है.
इसके अलावा होंडा कार्स इंडिया अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है, लेकिन अभी तक इस पर फैसला नहीं हुआ है कि कितनी बढ़ोतरी की जाएगी.