/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2oEzNMUxgx1NSVQqPmKN.jpg)
Maruti Suzuki Q4 Result: मारुति सुजुकी मार्च तिमाही और पिछले वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)
Maruti Suzuki India Financial Results: मारुति सुजुकी ने शानदार वित्तीय नतीजों का एलान किया है. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 47.8 फीसदी बढ़कर 3,877.8 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. कंपनी का कहना है कि सेल्स वॉल्यूम में इजाफा और कमोडिटी प्राइसेज की बेहतर स्थिति मुनाफे में इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह है. देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी ने यह भी बताया है कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान उसने एक साल में 2 मिलियन यानी 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचने का माइलस्टोन भी पहली बार पार किया है. कंपनी के बोर्ड ने अपने निवेशकों को 125 रुपये प्रति शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड देने का फैसला भी किया है. पिछले साल कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 90 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड दिया था. डिविडेंड के भुगतान की तारीख (date of payment of dividend) 3 सितंबर 2024 रखी गई है. डिविडेंड के भुगतान के फैसले पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी 27 अगस्त 2024 को प्रस्तावित कंपनी की सालाना बैठक में लिए जाने की उम्मीद है.
लगातार तीसरे साल देश की टॉप एक्सपोर्टर
मारुति सुजुकी इंडिया ने रेगुलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि 31 मार्च 2024 को खत्म तिमाही के दौरान उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3,877.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2,623.6 करोड़ रुपये रहा था. इस हिसाब से कंपनी के नेट प्रॉफिट में 47.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.हालांकि कंपनी का यह प्रदर्शन बाजार की उम्मीदों से थोड़ा पीछे रह गया है. रॉयटर्स के मुताबिक लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप (LSEG) के एनालिस्ट्स ने मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट औसतन 3897 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जाहिर की थी. एजेंसी के मुताबिक करीब दो साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि मारुति सुजुकी इंडिया का नेट प्रॉफिट उम्मीद से कुछ कम रहा है. इससे पहले 30 जून 2022 को खत्म तीन महीनों के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ एस्टिमेट्स से कम रहा था.
Also read : होम लोन चुकाएं या इक्विटी फंड में करें निवेश? एक्स्ट्रा इनकम का कैसे करें सही इस्तेमाल
कुल खर्च में 16.3%, सेल्स रेवेन्यू में 19% का इजाफा
जनवरी-मार्च 2024 के दौरान कंपनी का कुल व्यय (total expenses) 16.3 फीसदी बढ़कर 34,355 करोड़ रुपये हो गया. इनपुट कॉस्ट में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल खर्च में हुई इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह है. अच्छी बात ये है कि कंपनी को बिक्री से हुई आय भी इस दौरान 19 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 36,698 करोड़ रुपये हो गयी. मार्च तिमाही के दौरान कंपनी द्वारा अपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि करना आमदनी में इस इजाफे की एक वजह है.
FY 24 में मारुति सुजुकी ने 21 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचीं
कंपनी ने यह भी बताया है कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान न सिर्फ पहली बार साल में 20 लाख गाड़ियां बेचने का रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि लगातार तीसरे साल देश की टॉप एक्सपोर्टर भी बनी हुई है. भारत से होने वाले पैसेंजर वेहिकल्स के टोटल एक्सपोर्ट में मारुति सुजुकी इंडिया का योगदान 41.8 फीसदी है. मारुति सुजुकी इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल मिलाकर 21,35,323 गाड़ियां बेचीं, जो FY23 की तुलना में 8.6 फीसदी अधिक है. FY24 में कंपनी ने कुल 18,52,256 गाड़ियां भारत के घरेलू बाजार में बेचीं, जबकि 2,83,067 वेहिकल्स एक्सपोर्ट किए गए. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी ने कुल 5,84,031 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 13.4 फीसदी ज्यादा है.
FY24 का नेट प्रॉफिट 13,209.4 करोड़ रुपये
पूरे वित्त वर्ष (FY24) के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,209.4 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 8,049.2 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में करीब 64 फीसदी ज्यादा है. पूरे FY24 के लिए कंपनी की नेट सेल्स 19.9 फीसदी बढ़कर 1,34,937.8 करोड़ रुपये रही, जबकि FY23 में यह आंकड़ा 1,12,500.8 करोड़ रुपये था. शुक्रवार को कारोबार बंद होने के समय बीएसई पर मारुति सुजुकी के एक शेयर की कीमत 12,687.05 रुपये थी, जो एक दिन पहले के बंद भाव की तुलना में 1.7 फीसदी कम है.