scorecardresearch

Maruti Wagon R, Alto K10, Eeco में मिलेंगे 6 एयरबैग, अब छोटी कारें भी होंगी सेफ

मारुति वैगन आर, ऑल्टो के10, सेलेरियो और ईको जैसी छोटी कारे भी अब काफी सेफ होंगी क्योंकि कंपनी जल्द ही अपनी इन कारों को 6 एयरबैग के साथ लॉन्च करेगी.

मारुति वैगन आर, ऑल्टो के10, सेलेरियो और ईको जैसी छोटी कारे भी अब काफी सेफ होंगी क्योंकि कंपनी जल्द ही अपनी इन कारों को 6 एयरबैग के साथ लॉन्च करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti WagonR with 6 Airbag

Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर गाडियों को 6 एयरबैग के साथ लॉ़न्च करेगी. (Image: Web/MarutiSuzuki)

Maruti WagonR Alto K10 and Eeco with 6 Airbags to be Launched soon: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही अपनी छोटी गाड़ियों – वैगन आर (Maruti Suzuki Wagonr), ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto), सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) और ईको (Maruti Eeco)– को और ज्यादा सेफ बनाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि अब इन सभी कारों के हर वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलेंगे. यह कदम देशभर में कार सेफ्टी को बेहतर बनाने की दिशा में मारुति का बड़ा फैसला है.

कम बजट वाली गाड़ियों में भी अब मिलेंगे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर

कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स हेड पार्थो बनर्जी ने कहा कि भारत में अब सड़कें चौड़ी हो रही हैं, एक्सप्रेसवे बढ़ रहे हैं और लोग पहले से तेज़ सफर करने लगे हैं. ऐसे में कारों में सेफ्टी बहुत जरूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि 6 एयरबैग जैसे फीचर्स अब सिर्फ महंगी गाड़ियों तक सीमित नहीं रहेंगे. वैगन आर, ऑल्टो K10, सेलेरियो और ईको जैसी पॉपुलर और कम बजट वाली गाड़ियों में भी अब ये स्टैंडर्ड फीचर मिलेंगे. इससे बहुत सारे कार खरीदारों को फायदा होगा और उनकी सुरक्षा भी बेहतर होगी.

Advertisment

Also read: PPF + 5 + 5 का उठाएं फायदा, खाते में 1 करोड़ पड़ा रहेगा बैलेंस और हर महीने 60,000 रुपये मिलेगा ब्‍याज

बता दें कि मारुति वैगन आर, ऑल्टो K10, सेलेरियो और ईको मॉडल कंपनी के एरेना शोरूम (ARENA) के जरिए बेचे जाते हैं. वहीं कंपनी की प्रीमियम कारें जैसे बलेनो, ग्रैंड विटारा और इनविक्टो नेक्सा (NEXA) शोरूम में बेची जाती हैं. 

सुजुकी को ग्रोथ की उम्मीद, देश में कंपनी करेगी बड़ा निवेश

सोमवार को जापान की ऑटो कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष (2025-26) में उसकी कारों की बिक्री (होलसेल) भारत में करीब 1 से 2 प्रतिशत बढ़ सकती है. कंपनी की भारतीय इकाई मारुति सुजुकी को उम्मीद है कि उसका प्रदर्शन बाकी कंपनियों से बेहतर रहेगा.

कंपनी ने बताया कि वह इस वित्त वर्ष में कुल 380 अरब येन (करीब 21,000 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी, जिसे कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capital Expenditure) कहा जाता है. इस निवेश का करीब 50 फीसदी हिस्सा भारत में खर्च होगा.

Also Read : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की हाई रेटिंग वाली 5 स्‍कीम, सभी ने 10 साल में 4 गुना से अधिक बढ़ाई दौलत

क्यों हो रहा है निवेश?

कंपनी भारत में अपनी पैसेंजर कारों की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

हालांकि SUV सेगमेंट में अच्छी डिमांड है, लेकिन छोटी कॉम्पैक्ट कारों की मांग अभी कमजोर बनी हुई है.

सुजुकी ने कहा कि पूरे बाजार में रिटेल सेल्स में 1-2% की मामूली बढ़त की उम्मीद है.

नए मॉडल और प्लांट से ग्रोथ की उम्मीद

कंपनी भारत में BEV ई-विटारा सहित दो नई SUV लॉन्च करने वाली है.

इसके अलावा हरियाणा के खरखौदा में नया प्लांट, जो इस साल फरवरी में शुरू हुआ, प्रोडक्शन और सेल्स बढ़ाने में मदद करेगा.

Also Read : स्मॉलकैप फंड : 5 साल में पैसे 5 गुना और 6 गुना बढ़ाने वाली 5 टॉप रेटेड स्कीम, 36 से 45% एनुअलाइज्ड रिटर्न

एक्सपोर्ट में बड़ी छलांग

सुजुकी ने बताया कि उसने भारत से अफ्रीका और दूसरे देशों में गाड़ियों का एक्सपोर्ट बढ़ाया है.

पिछले साल के मुकाबले एक्सपोर्ट 50,000 यूनिट से बढ़कर 3.33 लाख यूनिट हो गया है.

Maruti Suzuki Wagonr Maruti Suzuki Alto Maruti Suzuki