scorecardresearch

Highest SIP Return : 10 साल में सबसे ज्‍यादा एसआईपी रिटर्न वाले 10 फंड, 23 से 27% सालाना की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

SIP Investment : एसआईपी उन निवेशकों के लिए परफेक्‍ट विकल्‍प है, जो बाजार में कम से कम 7 से 10 साल तक बने रहना चाहते हैं. आप सोच रहे होंगे कि 10 साल के लिए हर महीने 10 हजार रुपये एसआईपी करने को तैयार हैं तो कितना फायदा हो सकता है.

SIP Investment : एसआईपी उन निवेशकों के लिए परफेक्‍ट विकल्‍प है, जो बाजार में कम से कम 7 से 10 साल तक बने रहना चाहते हैं. आप सोच रहे होंगे कि 10 साल के लिए हर महीने 10 हजार रुपये एसआईपी करने को तैयार हैं तो कितना फायदा हो सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
sip, sip investment, SBI Consumption Opportunities Fund, SBI Mutual Fund, SIP in SBI Mutual Fund

SIP Toppers in 10 Years : म्‍यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) यानी सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान के जरिए पैसा लगाना आसान और सुरक्षित तरीका है. फाइनेंशियल एडवाइजर हमेशा लंबी अवधि के लिए एसआईपी करने की सलाह देते हैं. एसआईपी उन निवेशकों के लिए परफेक्‍ट विकल्‍प है, जो बाजार में कम से कम 7 से 10 साल तक बने रहना चाहते हैं. आप सोच रहे होंगे कि अगर 10 साल के लिए हर महीने 10 हजार रुपये एसआईपी करने को तैयार हैं तो आपको कितना फायदा हो सकता है. हमने यहां 10 साल में टॉप एसआईपी रिटर्न देने वाले 10 फंड के बारे में जानकारी दी है, जिनके रिटर्न को देखकर आप इस बातम का अंदाजा लगा सयकते हैं कि एसआईपी के जरिए आप अपने वित्‍तीय लक्ष्‍य को कितनी आसानी से हासिल कर सकते हैं. 

SIP Battle : HDFC Flexi Cap vs Parag Parikh Flexi Cap, 2 सबसे बड़े फंड में किसने जीती एसआईपी रिटर्न की जंग

Advertisment

Quant Small Cap Fund

क्‍वांट स्‍मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 27.06 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 61.50 लाख रुपये मिल गए. 

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 27.06%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 61,40,472 रुपये

Nippon India Small Cap Fund

निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 26.36 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 60 लाख रुपये मिल गए.

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये 
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 26.36%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 58,95,166 रुपये

SIP Leader : 2500 रुपये की SIP को 4 करोड़ बनाने वाली स्‍कीम, HDFC MF के प्‍लान ने वन टाइम इन्‍वेस्‍टर्स को दिया 355 गुना रिटर्न

Motilal Oswal Midcap Fund

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 24.97 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 54 लाख रुपये मिल गए. 

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24.97%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 54,34,413 रुपये

Quant ELSS Tax Saver Fund

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 24.89 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 54 लाख रुपये मिल गए.

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24.89%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 54,09,732 रुपये 

Double Return : इन 5 टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड ने 36 महीने में पैसे किया डबल, SIP करने पर 28 से 39% सालाना रिटर्न

SBI Small Cap Fund

एसबीआई स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.32 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 50 लाख रुपये मिल गए.

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.32%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 49,33,375 रुपये 

Edelweiss Mid Cap Fund

एडेलवाइस मिडकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.39 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 50 लाख रुपये मिल गए. 

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.39%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 49,54,152 रुपये

NPS : रिटायरमेंट फंड में 50 लाख का हो सकता है नुकसान, पेंशन भी मिलेगी आधी, अगर एनपीएस में नहीं लिया ये विकल्प

Kotak Small Cap Fund

कोटक स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.30 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 50 लाख रुपये मिल गए. 

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.30%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 49,28,493 रुपये

Quant Flexi Cap Fund

क्‍वांट फ्लेक्‍सी कैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.50 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 50 लाख रुपये मिल गए. 

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.50%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 49,84,367 रुपये

SIP Power : SBI म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम का मैजिक, शुरू होने के बाद से 140 गुना बढ़ाई दौलत, SIP में 16% की दर से मिल रहा रिटर्न

Axis Small Cap Fund

एक्सिस स्‍मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.26 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 49 लाख रुपये मिल गए. 

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.26%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 49,15,201 रुपये

Kotak Emerging Equity Fund

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 22.47 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 47 लाख रुपये मिल गए. 

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.47%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 46,92,802 रुपये

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

SIP Return Sip Calculator mutual funds Mutual Fund SIP