/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/12/uaSGSd0Pgh9Q0vIcwHeS.jpg)
SIP Toppers in 10 Years : म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए पैसा लगाना आसान और सुरक्षित तरीका है. फाइनेंशियल एडवाइजर हमेशा लंबी अवधि के लिए एसआईपी करने की सलाह देते हैं. एसआईपी उन निवेशकों के लिए परफेक्ट विकल्प है, जो बाजार में कम से कम 7 से 10 साल तक बने रहना चाहते हैं. आप सोच रहे होंगे कि अगर 10 साल के लिए हर महीने 10 हजार रुपये एसआईपी करने को तैयार हैं तो आपको कितना फायदा हो सकता है. हमने यहां 10 साल में टॉप एसआईपी रिटर्न देने वाले 10 फंड के बारे में जानकारी दी है, जिनके रिटर्न को देखकर आप इस बातम का अंदाजा लगा सयकते हैं कि एसआईपी के जरिए आप अपने वित्तीय लक्ष्य को कितनी आसानी से हासिल कर सकते हैं.
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 27.06 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 61.50 लाख रुपये मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 27.06%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 61,40,472 रुपये
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 26.36 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 60 लाख रुपये मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 26.36%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 58,95,166 रुपये
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 24.97 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 54 लाख रुपये मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24.97%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 54,34,413 रुपये
Quant ELSS Tax Saver Fund
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 24.89 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 54 लाख रुपये मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24.89%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 54,09,732 रुपये
SBI Small Cap Fund
एसबीआई स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.32 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 50 लाख रुपये मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.32%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 49,33,375 रुपये
Edelweiss Mid Cap Fund
एडेलवाइस मिडकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.39 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 50 लाख रुपये मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.39%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 49,54,152 रुपये
Kotak Small Cap Fund
कोटक स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.30 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 50 लाख रुपये मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.30%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 49,28,493 रुपये
Quant Flexi Cap Fund
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.50 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 50 लाख रुपये मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.50%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 49,84,367 रुपये
Axis Small Cap Fund
एक्सिस स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.26 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 49 लाख रुपये मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.26%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 49,15,201 रुपये
Kotak Emerging Equity Fund
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 22.47 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 47 लाख रुपये मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.47%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 46,92,802 रुपये
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)