/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/26/AOoFiEXfweXsJnYCjkDX.jpg)
E Bikes Under 1 Lakh : 1 लाख रुपये से कम कीमत वाली टॉप 4 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स. (Financial Express)
E Bikes Under Rs 1 Lakh : अब पर्यावरण के लिए जागरूक रहकर इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना महंगा सौदा नहीं रहा. हम आपको बता रहे हैं 1 लाख रुपये से कम कीमत में मिलने वाली टॉप 4 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स के बारे में, जो न सिर्फ किफायती हैं बल्कि प्रदर्शन में भी बेहतरीन हैं.
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में बूम
अप्रैल 2025 के रिटेल आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने ईवी मार्केट में 58% की हिस्सेदारी के साथ अपना दबदबा बना लिया है. पूरे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट (टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स) में साल-दर-साल 17% की ग्रोथ देखने को मिली है. खास बात यह रही कि पहली बार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री 10 लाख यूनिट्स के पार पहुंची है और इसमें 21% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
अब तक बात ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की होती रही है, लेकिन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स भी बाजार में मौजूद हैं जो कम कीमत में बढ़िया परफॉर्मेंस देती हैं.
आइए जानते हैं 1 लाख रुपये से कम कीमत में मिलने वाली 4 बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में:
Revolt Motors RV1 — कीमत: 90,000 रुपये
Revolt Motors भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियों में से एक है. इसके पोर्टफोलियो में 5 बाइक मॉडल्स शामिल हैं — RV1, RV1+, BlazeX, RV400BRZ और RV400. इसमें RV1 सबसे किफायती मॉडल है.
RV1 में 2.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी और 2.8 kWh की मोटर लगी है. यह बाइक 0 से 80% तक सिर्फ 2 घंटे 15 मिनट में चार्ज हो जाती है और 100 किमी की IDC रेंज देती है. कंपनी 5 साल या 75,000 किमी की वारंटी बाइक और बैटरी दोनों पर दे रही है. चार्जर पर भी 2 साल की वारंटी है.
Oben Rorr EZ — कीमत: 90,000 रुपये
Oben Rorr की EZ इलेक्ट्रिक बाइक तीन बैटरी वेरिएंट्स में आती है — 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh. इनमें से 2.6 kWh मॉडल की कीमत 90,000 रुपये है. इसमें 7.5 kWh (10 bhp) की पावर और 52 Nm टॉर्क मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है और यह 0 से 40 किमी प्रति घंटा सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है. LFP बैटरी से 110 किमी की रेंज मिलती है और यह 2 घंटे में 80% चार्ज हो जाती है. इसके साथ कंपनी 8 साल या 80,000 किमी की बैटरी वारंटी देती है.
Ola Roadster X — कीमत: 99,999 रुपये
Ola Electric की यह बाइक भी तीन बैटरी विकल्पों में आती है — 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh. 2.5 kWh वेरिएंट 140 किमी की रेंज देता है और 7 kW (9.4 bhp) की पीक पावर जनरेट करता है. चार्जिंग के मामले में यह 0 से 80% चार्ज होने में 6.2 घंटे लेती है. यह 0 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 3.4 सेकंड में पकड़ती है. Ola Electric इस बाइक की बैटरी पर 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी देती है.
Pure EV Eco Dryft Z — कीमत: 99,999 रुपये
Eco Dryft Z में 3 kWh की बैटरी लगी है जो 3 kW (4 bhp) की पीक पावर और 2 kW (2.6 bhp) की नॉर्मल पावर जनरेट करती है. कंपनी के अनुसार यह बाइक 80 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ती है. यह 0 से 40 किमी प्रति घंटा 5 सेकंड में और 0 से 60 किमी प्रति घंटा 10 सेकंड में पकड़ लेती है. चार्जिंग में इसे 20% से 80% तक 3 घंटे और 0 से 100% तक 6 घंटे लगते हैं. यह बाइक तीन राइडिंग मोड्स में मिलती है — ड्राइव (52 किमी प्रति घंटा), क्रॉस ओवर (68 किमी प्रति घंटा) और थ्रिल (80 किमी प्रति घंटा).
अगर आप ईको-फ्रेंडली, बजट-फ्रेंडली और लो मेंटेनेंस टू-व्हीलर की तलाश में हैं, तो ये चार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं.