/financial-express-hindi/media/media_files/yCezPizv4ZXp6E9bNjBw.jpg)
Ratings of Schemes : एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने लंबे समय से लगातार अपनी म्यूचुअल फंड स्कीम की रेटिंग को बेहतर बनाए रखा है. (Pixabay)
Best Performing LIC Mutual Funds : एलआईसी का नाम सुनकर बहुत से लोगों के मन में इंश्योरेंस की बात आती है. या बाजार के बारे में अगर जानते हैं तो एलआईसी का स्टॉक भी ध्यान में आता है. इंश्योरेंस के जरिए लंबी अवधि में अपनी पूंजी को बढ़ाने के लिए एलआईपर पर बहुत से लोगों का भरोसा है. लेकिन एलआईसी एक और निवेश विकल्प है, जिसने लंबी अवधि में निवेशकों को अमीर बना दिया है. हम यहां बात कर रहे हैं एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Funds) के कुछ हाई रिटर्न देने वाली स्कीम की. बता दें कि एसेट मैनेजमेंट मार्केट में सबसे ज्यादा भरोसेमंद कंपनियों की बात करें तो उनमें से एक एलआईसी म्यूचुअल फंड भी है.
बेहतर रेटिंग वाली स्कीम
एलआईसी म्यूचुअल फंड की कई ऐसी स्कीम हैं, जो लंबी अवधि में निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन (Return Machine Schemes) साबित हुई हैं. यह देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन LIC की एक सहयोगी कंपनी है. इस एसेट मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत अप्रैल 1989 में हुई थी और इसने पिछले 30 सालों से लगातार अपनी रेटिंग (Rating of Mutual Fund Scheme) को बेहतर बनाए रखा है. CRISIL जैसी रेटिंग एजेंसियों ने एलआईसी म्यूचुअल फंड को औसत से बेहतर रेटिंग दी है और इसी के चलते कंपनी के पास अच्छा खासा कस्टमर बेस भी है.
हाई रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड
एलआईसी म्यूचुअल फंड के पास इक्विटी, डेट और हाइब्रिड कैटेगरी की अलग अलग स्कीम हैं. वहीं फंड हाउस टैक्स सेवर प्लान का भी पेशकश कर रहा है. फंड हाउस की कई म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी हैं, जिनका लंबे समय से लगातार हाई रिटर्न देने का बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड है. इन्होंने अपने निवेशकों की दौलत में लगातार इजाफा किया है.
LIC MF ईएलएसएस टैक्स सेवर
20 साल का SIP रिटर्न: 12.23% CAGR
10,000 मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू: 1,03,08,486 रुपये (1 करोड़ रुपये)
20 साल में कुल निवेश : 24 लाख रुपये
20 साल में ब्याज का फायदा : 7908486 रुपये (79.1 लाख रुपये)
LIC MF एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स
20 साल का SIP रिटर्न: 12% CAGR
10,000 मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू: 99,91,479 रुपये ( करीब 1 करोड़ रुपये)
20 साल में कुल निवेश : 24 लाख रुपये
20 साल में ब्याज का फायदा : 7591479 रुपये ( करीब 76 लाख रुपये)
LIC MF निफ्टी 50 इंडेक्स
20 साल का SIP रिटर्न: 11.75% CAGR
10,000 मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू: 96,59,344 रुपये (करीब 97 लाख रुपये)
20 साल में कुल निवेश : 24 लाख रुपये
20 साल में ब्याज का फायदा : 72,59,344 रुपये ( 72.6 लाख रुपये)
LIC MF लार्जकैप फंड
20 साल का SIP रिटर्न: 11.52% CAGR
10,000 मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू: 93,64,794 रुपये (93.6 लाख रुपये)
20 साल में कुल निवेश : 24 लाख रुपये
20 साल में ब्याज का फायदा : 69,64,794 रुपये ( 69.6 लाख रुपये)
LIC MF फ्लेक्सी कैप फंड
20 साल का SIP रिटर्न: 11.53% CAGR
10,000 मंथली SIP की 20 साल में वैल्यू: 93,77,386 रुपये (93.8 लाख रुपये)
20 साल में कुल निवेश : 24 लाख रुपये
20 साल में ब्याज का फायदा : 69,77,386 रुपये ( 69.8 लाख रुपये)
(funds source : value research)