/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/13/isANfV3yiMHfmg0Ggymm.jpg)
Toyota festive offer 2025: : टोयोटा का खास ऑफर, कार अभी खरीदें, किस्तें नवरात्रि में चुकाएं. (Financial Express)
Toyota Early-Festive Offer 2025 :अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन EMI शुरू होने का दबाव महसूस कर रहे हैं, तो टोयोटा का नया ऑफर आपके लिए बड़ी राहत बनकर आया है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor - TKM) ने सीमित समय के लिए ‘Buy Now, Pay in Navratri’ स्कीम लॉन्च की है, जो ग्राहकों को ईएमआई का भुगतान फौरन शुरू किए बिना कार खरीदने का मौका देती है.
नवरात्रि तक नहीं देनी होगी EMI
इस खास योजना के तहत ग्राहक अभी टोयोटा की कार जैसे Glanza या Urban Cruiser Hyryder खरीद सकते हैं और तीन महीने तक EMI चुकाने की कोई जरूरत नहीं होगी. यानी आप जुलाई में गाड़ी घर ला सकते हैं लेकिन आपकी पहली किश्त अक्टूबर में नवरात्रि के आस-पास शुरू होगी. यह योजना Toyota Financial Services (TFS) के सहयोग से पेश की गई है और केवल उत्तर भारत के अधिकृत टोयोटा डीलरशिप्स पर उपलब्ध है. ऑफर की अंतिम तिथि 30 जून 2025 रखी गई है.
फेस्टिव स्कीम में कई फायदे
टोयोटा की इस फेस्टिव स्कीम के तहत सिर्फ EMI में छूट ही नहीं बल्कि कुल मिलाकर 1 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इनमें शामिल हैं:
पांच फ्री सर्विसेज
पांच साल की एक्सटेंडेड वारंटी
कॉर्पोरेट और एक्सचेंज बोनस
डिफेंस पर्सनल के लिए स्पेशल ऑफर
टोयोटा ने यह ऑफर खास तौर पर इस तरह डिजाइन किया है जिससे फेस्टिव सीजन की शुरुआत आपके लिए और भी खास हो जाए और कार खरीदना आसान और किफायती हो.
कार खरीदना आसान बनाने की कोशिश
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के नॉर्थ रीजन के वाइस प्रेसिडेंट और चीफ रिप्रेजेंटेटिव सबरी मनोहर ने कहा, "हम ग्राहकों के लिए कार खरीदने को एक आसान, आनंददायक और बिना झंझट वाला अनुभव बनाना चाहते हैं. यही सोच हमें ऐसे फ्लेक्सिबल और फायदे वाले ऑफर पेश करने के लिए प्रेरित करती है." उन्होंने आगे कहा कि टोयोटा के लिए ग्राहकों की जरूरतें प्राथमिकता हैं और यह ऑफर इसी दिशा में एक प्रयास है.
हाईराइडर ने मचाया धमाल
टोयोटा कीअर्बन क्रूजर हाईराइडर (Urban Cruiser Hyryder) ने मई 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस SUV की कुल बिक्री 7,573 यूनिट्स रही, जो अप्रैल 2025 में हुई 4,642 यूनिट्स की तुलना में करीब 63% ज्यादा है. यही नहीं, सालाना आधार पर देखें तो मई 2024 में बेची गई 3,906 यूनिट्स की तुलना में इस बार करीब 94% की ग्रोथ दर्ज की गई है.
यह आंकड़े बताते हैं कि हाईराइडर लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है और इसका परफॉर्मेंस बाजार में दमदार बना हुआ है.
टोयोटा का यह ‘Buy Now, Pay in Navratri’ ऑफर उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जो बिना फाइनेंशियल दबाव के कार खरीदना चाहते हैं. EMI की शुरुआत नवरात्रि से होना, ऊपर से 1 लाख रुपये तक के अतिरिक्त फायदे, और कंपनी की बेहतरीन सर्विस—ये सब इस ऑफर को एक सीमित समय का सुनहरा अवसर बना देते हैं. अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो नजदीकी टोयोटा डीलरशिप जरूर विजिट करें और इस खास ऑफर का लाभ उठाएं.