scorecardresearch

Upcoming Car: टाटा मोटर्स, फॉक्सवैगन से लेकर मारुति तक, इस महीने आने वाली गाड़ियों की लिस्ट

Upcoming car, SUV: इस महीने कई नई कारें और SUVs लॉन्च होने वाली हैं, जो पेट्रोल और इलेक्ट्रिक, दोनों सेगमेंट में ग्राहकों को आकर्षित करेंगी. यहां टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी तक, अप्रैल में भारत में आने वाली प्रमुख गाड़ियों की लिस्ट देख सकते हैं.

Upcoming car, SUV: इस महीने कई नई कारें और SUVs लॉन्च होने वाली हैं, जो पेट्रोल और इलेक्ट्रिक, दोनों सेगमेंट में ग्राहकों को आकर्षित करेंगी. यहां टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी तक, अप्रैल में भारत में आने वाली प्रमुख गाड़ियों की लिस्ट देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Upocoming car launches April 2025

Upocoming Car in April 2025: भारतीय कार बाजार में इस महीने कई कारें आने वाली हैं, यहां अपकमिंग कारों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. (Altered image by FE)

Upcoming Car, SUV Launches to look out for in April 2025: अप्रैल 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए एक धमाकेदार महीना साबित होने वाला है. यह महीना नई तकनीकों, शानदार डिज़ाइनों और पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों से भरी कई कारों और SUVs की लॉन्चिंग का गवाह बनेगा. चाहे आप पेट्रोल इंजन के दीवाने हों या इलेक्ट्रिक वाहनों के, इस महीने आपके लिए कई खास पेशकश होने वाले हैं. आइए नजर डालते हैं उन अपकमिंग कारों और SUV पर जो अप्रैल 2025 में लॉन्च होंगी.

वोक्सवैगन टिगुआन आर लाइन (Volkswagen Tiguan R Line)

कुछ सप्ताह पहले फॉक्सवैगन ने घोषणा की थी कि वह भारत में टिगुआन का परफॉरमेंस-स्पेक वर्जन लेकर आएगी. टिगुआन आर लाइन नाम की इस परफॉरमेंस एसयूवी को 14 अप्रैल को पूरी तरह से आयातित सीबीयू मॉडल के रूप में लॉन्च किया जाएगा. यह 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जिसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. भारत में उपलब्ध टिगुआन आर लाइन 201 बीएचपी और 320 एनएम का पीक टॉर्क देगी. बताया जा रहा है कि फॉक्सवैगन मोशन सिस्टम (Volkswagen’s 4Motion AWD system) के जरिए पावर को इस कार के चारों व्हील तक भेजा जाएगा.

Advertisment
Volkswagen Tiguan R Line
Volkswagen Tiguan R Line

अनुमानित कीमत - 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

लॉन्च डेट - 14 अप्रैल 2025

Also read : New FD Scheme: बैंक ऑफ बड़ौदा की नई एफडी स्कीम पर बुजुर्गों को मिलेगा 7.80% तक ब्याज, चेक डिटेल

टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV)

टाटा ने इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हैरियर ईवी के प्रोडक्शन वर्जन को शोकेस किया था. बैटरी से चलने वाली ये एसयूवी इस महीने बाजार में आ सकती है. टाटा के Acti.ev आर्किटेक्चर पर बेस्ड हैरियर ईवी डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी. पावर को लेकर फिलहाल कोई डिटेल नहीं मिल सकी है, लेकिन पीक टॉर्क 500 Nm रहने का अनुमान है. टाटा का दावा है कि इलेक्ट्रिक SUV सिंगल चार्ज पर 500 किमी से अधिक चलेगी, हालांकि बैटरी कैपेसिटी को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Tata Harrier EV 2
(Image: Tata Motors)

 अनुमानित कीमत: 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

मारुति सुजुकी ई विटारा (Maruti Suzuki e Vitara)

मारुति सुजुकी इस महीने के आखिर में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार- ई विटारा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू इटली के मिलान में आयोजित EICMA 2025 में हुआ था, इसके बाद भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी ये कार नजर आई. टोयोटा और मारुति के आपसी सहयोग से तैयार की गई e Vitara हार्टेक्ट-ई प्लैटफॉर्म (Heartect-e platform) बेस्ड है. ई विटारा को दो बैटरी विकल्प- 49 kWh और 61 kWh के साथ पेश किया जा सकता है. सिंगल चार्ज पर इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 किलोमीटर तक होने की उम्मीद है.

Maruti eVitara
(Image: Maruti Suzuki)

 अनुमानित कीमत: 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Also read : Gold Outlook: क्या शेयर बेचकर गोल्ड में लगाएं पैसा? 2000 से अबतक के आंकड़े किस ओर कर रहे हैं इशारा

एमजी साइबरस्टर (MG Cyberster)

JSW MG मोटर कंपनी साइबरस्टर (MG Cyberster) के लॉन्च के साथ भारत में एक नया चैप्टर की शुरूआत करने की तैयारी में है. भारतीय बाजार में यह कार CBU मॉडल के तहत आएगी. अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को कई बार सोशल मीडिया पर टीज किया गया है. नई ईवी को कंपनी के MG सेलेक्ट शोरूम (MG Select showrooms) के जरिए बेचा जाएगा. साइबरस्टर के लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. 

MG Cyberster
(Image : Express Drive)

इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार में डुअल-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप होगा. डुअल-मोटर सेटअप से यह कार 504bhp पावर और 725 Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इसमें 4 ड्राइव मोड - कम्फर्ट, कस्टम, स्पोर्ट और ट्रैक मिलेंगे. एक बार फुल चार्ज पर ये कार 444 किमी की रेंज देने में सक्षम हो सकती है.

अनुमानित कीमत: 75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq)

स्कोडा लंबे समय के बाद भारत में दूसरी जनरेशन वाली Kodiaq लॉन्च करेगी , जिसने वैश्विक स्तर पर अपनी शुरुआत की थी. सीकेडी इंपोर्ट (CKD import) के तहर पेश की जाने वाली सेकेंड जनरेशन Kodiaq को अप्रैल में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. यह 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है जो 187 bhp पावर और 320Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा.

Skoda Kodiaq, 2025 Skoda Kodiaq, Skoda Kodiaq 2025
2025 Skoda Kodiaq Photograph: ( (Image: Skoda))

अनुमानित कीमत: 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Also read : RBI फिर घटाएगा ब्याज दर? MPC की आज से शुरू बैठक में होना है फैसला, SBI रिसर्च का क्या है अनुमान

टाटा कर्व/कर्व ईवी डार्क एडिशन (Tata Curvv/Curvv EV Dark Edition)

हैरियर, सफारी और नेक्सन के बाद, टाटा मोटर्स कर्व रेंज का डार्क एडिशन मॉडल लॉन्च करेगी. यह टॉप-स्पेक एक्म्पलिश्ड ट्रिम (Accomplished trim) पर बेस्ड होगी. यह स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में विशुद्ध रूप से एक कॉस्मेटिक अपग्रेड होगी. गाड़ी का बाहरी हिस्सा काले रंग का होगा और अंदर का हिस्सा भी गहरे रंग का होगा. इससे गाड़ी का डिजाइन अच्छा और एक जैसा दिखेगा.

Tata Curvv EV Dark Edition
Tata Curvv EV Dark Edition Photograph: ((Image: Autocar India))

अनुमानित कीमत: 16.50 लाख रुपये (कर्व) / 21 लाख रुपये (कर्व ईवी)

सिट्रोन बेसाल्ट डार्क एडिशन (Citroen Basalt Dark Edition)

टाटा कर्व डार्क एडिशन की तरह, सिट्रोएन भी अपनी बेसाल्ट का डार्क एडिशन लाएगी. कार बनाने वाली फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक टीजर शेयर किया है. टाटा कर्व की तरह, बेसाल्ट डार्क एडिशन पूरी तरह से ब्लैक-आउट एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ स्टैंडर्ड मॉडल पर एक कॉस्मेटिक अपग्रेड होगा.

Citroen Basalt Dark Edition
Citroen Basalt Dark Edition Photograph: ((Image: LinkedIn))

 अनुमानित कीमत: 14.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Upcoming Car