scorecardresearch

New FD Scheme: बैंक ऑफ बड़ौदा की नई एफडी स्कीम पर बुजुर्गों को मिलेगा 7.80% तक ब्याज, चेक डिटेल

Bank of Baroda Special FD : ब्याज दरों में कटौती की चर्चाओं के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक ऐसी स्पेशल एफडी स्कीम पेश की है, जिसमें 7.80% तक के आकर्षक इंटरेस्ट रेट ऑफर किए जा रहे हैं.

Bank of Baroda Special FD : ब्याज दरों में कटौती की चर्चाओं के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक ऐसी स्पेशल एफडी स्कीम पेश की है, जिसमें 7.80% तक के आकर्षक इंटरेस्ट रेट ऑफर किए जा रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
iob q4 results, indian overseas bank

BoB Square Drive Deposit Scheme में बुजुर्ग ग्राहकों को सालाना 7.80% तक ब्याज मिल सकता है. (Image : Freepik)

Bank of Baroda New FD Scheme: ब्याज दरों में कटौती की चर्चाओं के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक ऐसी स्पेशल एफडी स्कीम पेश की है, जिसमें निवेशकों को आकर्षक ब्याज दरें ऑफर की जा रही हैं. ‘BoB स्क्वेयर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम’ (BoB Square Drive Deposit Scheme) के नाम से लॉन्च इस बैंक एफडी में बुजुर्ग ग्राहकों को अधिकतम 7.80% की सालाना दर से ब्याज मिल सकता है. यह टर्म डिपॉजिट स्कीम (Term Deposit Scheme) 444 दिनों की है, जिसे 7 अप्रैल 2025 से शुरू कर दिया गया है. स्कीम में आम नागरिकों, वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) और सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए अलग-अलग ब्याज दरें तय की गई हैं.

क्या है ‘BoB स्क्वेयर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम’?

यह एक विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special FD Scheme) है, जिसकी अवधि 444 दिन है. आम नागरिकों को इसमें 7.15% सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% और 80 साल से अधिक उम्र के निवेशकों यानी सुपर सीनियर सिटीजन्स को 7.75% सालाना ब्याज मिलेगा.

Advertisment

Also read : RBI फिर घटाएगा ब्याज दर? MPC की आज से शुरू बैठक में होना है फैसला, SBI रिसर्च का क्या है अनुमान

अगर निवेशक नॉन कॉलेबल डिपॉजिट (Non-Callable Deposit) का विकल्प चुनते हैं, तो उन्हें और भी ज्यादा ब्याज मिलेगा. इस विकल्प में आम नागरिकों को 7.20%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.70% और सुपर सीनियर सिटीजन्स को 7.80% सालाना ब्याज मिलेगा. नॉन कॉलेबल डिपॉजिट में मैच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ना संभव नहीं होता.  यह स्कीम उन रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट्स के लिए लागू है जिनकी रकम 3 करोड़ रुपये से कम है. नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट के लिए मिनिमम अमाउंट 1 करोड़ रुपये और मैक्सिमम 3 करोड़ रुपये है.

Also read : Gold Outlook: क्या शेयर बेचकर गोल्ड में लगाएं पैसा? 2000 से अबतक के आंकड़े किस ओर कर रहे हैं इशारा

ऑनलाइन भी खोल सकते हैं FD 

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस स्पेशल एफडी को मौजूदा ग्राहक किसी भी ब्रांच के अलावा BoB World ऐप या  इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी खोल सकते हैं. बैंक ने नए ग्राहकों के लिए भी ऑनलाइन एफडी खोलने की सुविधा दी है, जिसके तहत वे बैंक की वेबसाइट से वीडियो केवाईसी (Video KYC) के जरिये एफडी अकाउंट खोल सकते हैं, वो भी सेविंग अकाउंट खोले बिना.

BoB Square Drive Deposit Scheme 

 

Callable

Non-Callable

(Deposits above Rs 1 Crore to less than Rs 3 crore)

Tenor

Residents/

General Public/NRO/NRE

Resident Senior Citizens

Resident Super Senior Citizens

Residents/

General Public/NRO/NRE

Resident Senior Citizens

Resident Super Senior Citizens

444 days

7.15% p.a.

7.65% p.a.

(7.15+0.50)

 

7.75% p.a.

(7.15+0.50+0.10)

7.20% p.a.

(7.15+0.05)

7.70% p.a.

(7.20+0.50)

7.80% p.a.

(7.20+0.50+

0.10)

Also read : Tata Motors, Tata Steel Crash: टाटा मोटर्स, टाटा स्टील के शेयर्स में क्यों मची भगदड़, क्या है 10% से ज्यादा गिरावट की बड़ी वजह?

बैंक ऑफ बड़ौदा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बीना वहीद (Beena Vaheed) ने इस नई स्पेशल एफडी स्कीम को लॉन्च करते हुए कहा, “ब्याज दरों में गिरावट के इस दौर में ‘BoB स्क्वेयर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम’ डिपॉजिटर्स को ऊंची ब्याज दर पर स्टेबल और फिक्स रिटर्न पाने का आकर्षक विकल्प दे रही है. बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों की बदलती फाइनेंशियल रिक्वायरमेंट्स को ध्यान में रखते हुए आगे भी नई-नई डिपॉजिट स्कीम्स पेश करता रहेगा.”

Bank FD Special FD Bank Of Baroda Senior Citizen FD