scorecardresearch

NSE और BSE समेत तमाम एक्सचेंजों ने जारी किया साझा अलर्ट! कहा- धोखाधड़ी से बचने के लिए इन हिदायतों का पालन करें निवेशक

Joint Fraud Alert by Exchanges: NSE, BSE, MCX और NCDEX समेत देश के तमाम प्रमुख स्टॉक्स और कमोडिटी एक्सचेंजों ने एक साझा बयान जारी करके आम निवेशकों को धोखाधड़ी से बचने के लिए बेहद सतर्क रहने को कहा है.

Joint Fraud Alert by Exchanges: NSE, BSE, MCX और NCDEX समेत देश के तमाम प्रमुख स्टॉक्स और कमोडिटी एक्सचेंजों ने एक साझा बयान जारी करके आम निवेशकों को धोखाधड़ी से बचने के लिए बेहद सतर्क रहने को कहा है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
NSE investor alert, fake NCL circulars, NSE Clearing warning, fake circular scam, एनएसई निवेशक चेतावनी, नकली सर्कुलर एनसीएल, एनएसई क्लियरिंग फर्जी सर्कुलर, निवेशकों के लिए एनएसई चेतावनी

NSE, BSE, MCX और NCDEX समेत तमाम देश के तमाम एक्सचेंजों ने निवेशकों को धोखाधड़ी से सावधान रहने को कहा है. (Image : Pixabay)

NSE, BSE, MCX, NCDEX, MSE issue Joint Fraud Alert to Caution Investors: एनएसई, बीएसई, एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स और एमएसई  समेत तमाम देश के तमाम प्रमुख स्टॉक्स और कमोडिटी एक्सचेंजों ने आम निवेशकों को फर्जी निवेश सलाहकारों और उनकी बढ़ती धोखाधड़ी से सावधान रहने को कहा है. इन सभी प्रमुख एक्सचेंजों ने सोमवार को इसके लिए बाकायदा एक साझा बयान भी जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि कुछ बेईमान व्यक्ति/संस्थाएं भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम चैनल, फेसबुक और इंस्टाग्राम चैनल जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये के प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थानों की नकल करके और सेबी/एक्सचेंजों द्वारा जारी किए गए नकली प्रमाण पत्र दिखाकर ट्रेडिंग के मौके मुहैया कराने का झूठा दावा कर रहे हैं. बयान के मुताबिक ये जालसाज अक्सर अपनी योजनाओं को अंजाम देने के लिए झूठे नामों से रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल भी करते हैं.

एक्सचेंजों की तरफ से जारी साझा बयान में निवेशकों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतने और किसी भी व्हाट्सएप/टेलीग्राम समूह में शामिल होने से परहेज करने की सलाह दी गई है. एक्सचेंजों ने इस बारे में जिस तरह एक विस्तृत बयान जारी किया है, उससे पता चलता है कि ये मसला अब कितना गंभीर होता जा रहा है. इस पूरे बयान को आप यहां देख सकते हैं, ताकि उसमें कही गई बातों और हिदायतों पर अमल करके खुद को इस तरह की जालसाजी का शिकार होने से बचा सकें. 

Advertisment

 Also read : HDFC के इस रिटायरमेंट फंड में 2600 रुपये की SIP से जमा हो गए 5 लाख, एक साथ डालने पड़े सिर्फ 50 हजार

एक्सचेंजों के साझा बयान की बड़ी बातें 

एक्सचेंजों के संज्ञान में लाया गया है कि कुछ बेईमान व्यक्ति/संस्थाएं भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम चैनल आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) या विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) उप-खातों या विशेष विशेषाधिकार वाले संस्थागत खातों के माध्यम से प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थानों का प्रतिरूपण करके, सेबी/एक्सचेंजों द्वारा जारी किए गए नकली प्रमाण पत्र दिखाकर ट्रेडिंग के अवसर प्रदान करने का झूठा दावा कर रहे हैं. ये ऑपरेशन अक्सर अपनी योजनाओं को अंजाम देने के लिए झूठे नामों से पंजीकृत मोबाइल नंबरों का उपयोग करते हैं.

ऐसे व्यक्तियों/संस्थाओं की गतिविधियों में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं:

  • प्रतिष्ठित संगठनों/व्यक्तियों से जुड़े होने का दावा
  • नियमित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और अनधिकृत ट्रेडिंग एप्लीकेशन प्रदान करना जो पंजीकृत ट्रेडिंग सदस्यों के एप्लीकेशन/वेबसाइटों से मिलते-जुलते हों या उनका प्रतिरूपण करते हों
  • आधिकारिक ट्रेडिंग या डीमैट खाते की आवश्यकता के बिना गारंटीड/उच्च रिटर्न प्राप्त करने के लिए “संस्थागत खाता” में शामिल होने/बनाने का लालच देना,
  • पूंजी/विदेशी मुद्रा/कमोडिटी बाजार में निवेश पर सुनिश्चित/गारंटीकृत रिटर्न की पेशकश करना,
  • निवेशकों से उनके लॉगिन क्रेडेंशियल (पासवर्ड सहित) साझा करने के लिए कहकर निवेशकों के ट्रेडिंग खाते को संभालने की पेशकश करना
  • सुनिश्चित लाभ के झूठे वादों के साथ प्री-आईपीओ सदस्यता की सुविधा देने का दावा करना
  • डब्बा/अवैध ट्रेडिंग सेवाएं प्रदान करना,
  • ऑनलाइन ट्रेडिंग कोर्स, सेमिनार और शेयर बाजार में मेंटरशिप कार्यक्रमों के माध्यम से पीड़ितों को लुभाना, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ लाइव प्रसारण का लाभ उठाना.

Also read : Mutual Fund : टॉप 6 मल्टी एसेट फंड्स ने 5 साल में SIP पर दिया 32% तक रिटर्न, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

 व्हाट्सएप / टेलीग्राम ग्रुप में शामिल न हों

एक्सचेंज निवेशकों को सावधानी बरतने और किसी भी व्हाट्सएप/टेलीग्राम समूह में शामिल होने से परहेज करने की सलाह देता है, जहां बाजार विश्लेषण के साथ स्टॉक सिफारिशें दी जाती हैं या व्हाट्सएप/टेलीग्राम समूहों के सदस्यों के लिए संस्थागत खाता सेवाएं प्रदान करने वाले किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से परहेज करते हैं, जिनमें अपर सर्किट स्टॉक में ट्रेडिंग, रियायती कीमतों पर ब्लॉक डील, आईपीओ में तरजीही आवंटन आदि की विशेषताएं हैं. कृपया ध्यान दें कि आप नकली ट्रेडिंग ऐप्स के माध्यम से पेश की गई नकली संस्थागत खाता सेवाओं के माध्यम से अवास्तविक रिटर्न का वादा करने वाले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय धोखाधड़ी का अगला शिकार हो सकते हैं.

इन घोटालों के पीड़ितों को तीसरे पक्ष के बैंक खातों में धनराशि स्थानांतरित करने के लिए कहा जाता है और इन खातों से धनराशि तुरंत निकाल ली जाती है, तथा उन्हें केवल नकली ट्रेडिंग ऐप्स में दिखाए गए कागजी मुनाफे के साथ छोड़ दिया जाता है.

Also read : Mutual Fund Return : 50 हजार रुपये ऐसे बने 5 लाख! Nippon India के ETF ने 5 साल में दिया बंपर रिटर्न

धोखाधड़ी होने पर यहां करें रिपोर्ट

इसलिए, निवेशकों को सावधान किया जाता है कि वे फर्जी संस्थागत खातों के माध्यम से प्रतिभूति बाजार में ट्रेडिंग से उच्च रिटर्न के किसी भी सोशल मीडिया दावे पर संदेह करें और शेयर बाजार की सलाह/विश्लेषण के झांसे में न आएं. www.sancharsaathi.gov.in पर जाकर ऐसे संदिग्ध धोखाधड़ी संचार की रिपोर्ट करें और यदि आप पहले ही पैसा खो चुके हैं, तो भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक हित में जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर इसकी रिपोर्ट करें. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे मान्यता प्राप्त स्टॉकब्रोकर के वास्तविक ट्रेडिंग ऐप, वेबसाइट और बैंक खातों को सत्यापित करने के लिए स्टॉक एक्सचेंजों के वेबपेज लिंक का संदर्भ लें.

Also read : SBI Mutual Fund की 1 लाख को 5 लाख बनाने वाली स्कीम, सिर्फ 1100 रु की SIP ने 5 साल में किया कमाल

ऐसी योजनाओं से रहें सावधान 

निवेशकों को यह भी सावधान किया जाता है और सलाह दी जाती है कि वे शेयर बाजार में सांकेतिक/सुनिश्चित/गारंटीकृत रिटर्न की पेशकश करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली ऐसी किसी भी योजना, रेफरल, उत्पाद की सदस्यता न लें, क्योंकि इसकी वास्तविकता और प्रामाणिक स्रोत की पुष्टि किए बिना ऐसा करना कानून द्वारा निषिद्ध है. इसके अलावा, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ट्रेडिंग क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी/पासवर्ड या किसी अन्य संवेदनशील जानकारी को किसी के साथ साझा न करें.  निवेशकों के लिए यह समझना जरूरी है कि उच्च रिटर्न देने वाले निवेशों में आमतौर पर धोखाधड़ी के जोखिम सहित उच्च जोखिम शामिल होता है और प्रतिभूति बाजार में सुनिश्चित रिटर्न की कोई गारंटी नहीं हो सकती है.

आधिकारिक वेबसाइटों से वेरिफाई करें जानकारी

निवेशकों से अत्यधिक सावधानी बरतने, उचित परिश्रम करने और सेबी/एनएसई/बीएसई/एमसीएक्स/एमएसई/एनसीडीईएक्स पंजीकृत मध्यस्थ होने का दावा करने वाली किसी भी इकाई की पंजीकरण स्थिति को सत्यापित करने का आग्रह किया जाता है. यह भी ध्यान दिया जा सकता है कि एक्सचेंजों ने पंजीकृत सदस्यों और उसके अधिकृत व्यक्तियों, वास्तविक ट्रेडिंग ऐप्स और वेबसाइटों के विवरण की जांच करने के लिए नीचे दी गई अपनी वेबसाइट पर एक सुविधा प्रदान की है. इसके अलावा, ट्रेडिंग सदस्यों द्वारा एक्सचेंजों को बताए गए निवेशकों से/को पैसे प्राप्त करने/भुगतान करने के लिए क्लाइंट बैंक खातों के रूप में नामित नामित बैंक खाते भी उक्त लिंक के तहत प्रदर्शित किए गए हैं. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी इकाई के साथ लेन-देन करते समय आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर सही विवरण की जांच कर लें.

Mcx Nse Bse Ncdex