scorecardresearch

Budget 2025 : बजट में किसानों पर रहा है सरकार का पूरा फोकस, वित्त मंत्री ने किए ये 8 बड़े एलान

Budget 2025 Announcements : सब्सिडी वाले किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि लक्ष्य, देशभर में रोजगार से लेकर फसल उत्पादकता बढ़ाने तक, हर चीज को बढ़ावा देना है.

Budget 2025 Announcements : सब्सिडी वाले किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि लक्ष्य, देशभर में रोजगार से लेकर फसल उत्पादकता बढ़ाने तक, हर चीज को बढ़ावा देना है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Budget 2025, Farmers Budget, KCC, PM Dhan Dhanya Yojana, Makhana Board

Agri Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को पेश बजट में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के मकसद से कई नए एलान किए हैं, जिससे इस सेक्‍टर को बूस्‍ट मिलेगा. (Fe Hindi)

Budget Announcement for Agri Sector : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को पेश बजट में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के मकसद से कई नए एलान किए हैं, जिससे इस सेक्‍टर को बूस्‍ट मिलेगा. इनमें सबसे प्रमुख यह है कि सब्सिडी वाले किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से लोन लेने की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गयास है. वित्त मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य, देशभर में रोजगार से लेकर फसल उत्पादकता बढ़ाने तक, हर चीज को बढ़ावा देना है.

Budget 2025 : Old vs New Tax Regime, इनकम टैक्‍स सिस्‍टम में बड़ा बदलाव, अब आपके लिए न्‍यू और ओल्‍ड रिजीम में कौन होगा बेहतर?

पीएम धन-धान्य कृषि योजना

Advertisment

संसद में अपना आठवां बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कृषि को ‘ग्रोथ का पहला इंजन’ बताया और प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का प्रस्ताव किया. यह सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य कम उत्पादकता, कम फसल लेने वाले क्षेत्र (जिन स्थानों पर दो या तीन की जगह कम या केवल एक ही फसल ली जाती हो) और लोन लेने के औसत मापदंडों से कम लोन लेने वाले 100 कृषि-जिलों को लक्षित करना है. राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में लागू की जाने वाली इस योजना से कृषि उत्पादकता बढ़ने, फसल विविधीकरण और कटाई के बाद के बुनियादी ढांचे में सुधार के जरिये 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

‘ग्रामीण समृद्धि और मजबूती’ कार्यक्रम

ग्रामीण बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार एक व्यापक ‘ग्रामीण समृद्धि और मजबूती’ कार्यक्रम लागू करेगी. सीतारमण ने कहा इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त अवसर पैदा करना है ताकि पलायन एक विकल्प रहे, लेकिन अनिवार्यता न होने पाण्‍.  यह कार्यक्रम विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं, युवा किसानों, ग्रामीण युवाओं, सीमांत और छोटे किसानों और भूमिहीन परिवारों पर केंद्रित होगा. 

मिशन अरहर, उड़द और मसूर

दलहनों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए एक बड़े कदम के रूप में छह साल का मिशन अरहर, उड़द और मसूर उत्पादन को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा. इस पहल के तहत, सहकारी संस्थाएं नेफेड और एनसीसीएफ इन एजेंसियों के साथ समझौते करने वाले पंजीकृत किसानों से चार साल तक दालों की खरीद करेंगी.  

Budget 2025 PM SVANidhi : अब रेहड़ी पटरी वालों के लिए भी क्रेडिट कार्ड, 30 हजार तक लिमिट, बिजनेस बढ़ाने में मिलेगी मदद

मखाना बोर्ड की स्थापना

बिहार के मखाना क्षेत्र के उत्पादन, प्रसंस्करण और मार्केटिंग में सुधार के लिए एक समर्पित मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. बोर्ड किसानों को एफपीओ में संगठित करेगा और सरकारी योजना के लाभ तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए प्रशिक्षण सहायता प्रदान करेगा. 

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी 

वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के लिए सब्सिडी वाले शॉर्ट टर्म लोन की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव किया. 

रिसर्च इको-सिस्‍टम मिशन

एक नया रिसर्च इको-सिस्‍टम मिशन, अधिक उपज, कीट-प्रतिरोधी और प्रतिकूल जलवायु-सहिष्णु बीजों को विकसित करने और प्रचारित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें जुलाई, 2024 से शुरू की गई 100 से अधिक बीज किस्मों को व्यावसायिक रूप से जारी करने की योजना है.  

Budget 2025 : बजट के बाद एग्री शेयरों में 14% तक की जोरदार रैली, पीएम धन-धान्य से लेकर केसीसी पर बड़े एलान का असर

5 वर्षीय कपास मिशन

इसके अलावा , एक 5 वर्षीय कपास मिशन उत्पादकता में सुधार और ‘एक्स्ट्रा-लांग स्टेपल’ कपास किस्मों को बढ़ावा देने पर काम करेगा, जो कपड़ा क्षेत्र के लिए भारत के एकीकृत 5-एफ दृष्टिकोण का समर्थन करेगा. मछली और जलीय कृषि में दूसरे सबसे बड़े वैश्विक उत्पादक के रूप में भारत की स्थिति को मान्यता देते हुए 60,000 करोड़ रुपये के समुद्री खाद्य निर्यात के साथ सरकार भारतीय विशेष आर्थिक क्षेत्र और दूर समुद्र में स्थायी मछली पकड़ने के लिए एक रूपरेखा पेश करेगी और इसके लिए विशेष रूप से अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह पर ध्यान केंद्रित करेगी. 

नए यूरिया संयंत्र की योजना

अन्य घोषणाओं में असम के नामरूप में एक नए यूरिया संयंत्र की योजना भी शामिल है, जिसकी सालाना क्षमता 12.7 लाख टन है. बागवानी क्षेत्र में, बढ़ती आय के कारण से प्रेरित बढ़ती खपत पद्धति को ध्यान में रखते हुए, सब्जियां, फल और श्री अन्न उगाने वाले किसानों के लिए उत्पादन, कुशल आपूर्ति श्रृंखला, प्रसंस्करण और लाभकारी कीमतों को सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम लागू किया जाएगा. इस पहल को राज्यों के साथ साझेदारी में लागू किया जाएगा, जिसमें उचित संस्थागत तंत्र के माध्यम से किसान-उत्पादक संगठनों और सहकारी समितियों को शामिल किया जाएगा.

Budget 2025