/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/22/gsjF0MGfAup2GVv1reRC.jpg)
Mutual Funds News : बीएसई स्टार एमएफ प्लेटफॉर्म भी 1 फरवरी 2025 को इस दिन म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन के लिए नॉन-आपरेशनल रहेगा. Photograph: (Pixabay)
Mutual Fund Settlement Take Place Today? : आज बजट डे यानी 1 फरवरी 2025 को इक्विटी मार्केट यानी सेंसेक्स और निफ्टी में तो कारोबार होगा, लेकिन इसके बावजूद सभी म्यूचुअल फंड के लिए आज नॉन-बिजनेस डे रहेगा. अलग अलग म्यूचुअल फंड स्कीम के लिए नेट एसेट वैल्यू 1 फरवरी को बाजार बंद होने के आधार पर घोषित किया जाएगा. ताकि इन यूनिट्स की वैल्यू मार्केट वैल्यू के साथ सिंक हो. हालांकि आज के एनएवी के अनुसार किसी भी यूनिट को भुनाया या सेटल्ड यानी निपटान नहीं किया जाएगा.
Budget 2025 Stock Market Live Updates: बजट डे पर शेयर बाजार में क्या हो रहा है
निवेशकों के लिए क्या है इसके मायने
परचेज, रीडेम्पशन और स्विच सहित म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन 1 फरवरी, 2025 को नहीं किए जाएंगे. बीएसई स्टार एमएफ प्लेटफॉर्म भी इस दिन म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन के लिए नॉन-आपरेशनल रहेगा. अगले कारोबारी दिन नियमित ट्रांजेक्शन सर्विसेज सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. इसलिए इस सूचना के अनुसार निवेयाक अपनी प्लानिंग बना सकते हैं. बजट के दिन म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन प्रॉसेस्ड नहीं किए जाएंगे, इसलिए तत्काल निवेश के पहले निवेशक विचार कर सकते हैं या अगले कारोबारी दिन का इंतजार कर सकते हैं.
क्या कहा गया है सर्कुलर में
बीएसई पर एक्सचेंज सर्कुलर के अनुसार सभी मेंबर्स को सूचित किया जाता है कि, सभी म्यूचुअल फंड शनिवार, 1 फरवरी, 2025 को केंद्रीय बजट दिवस पर सभी योजनाओं के लिए नॉन-बिजेनस डे या नॉन-ट्रांजेक्शन डे मना रहे हैं. इसलिए, एक्सचेंज भी शनिवार, 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट पेश होने वाले दिन बीएसई स्टार एमएफ प्लेटफॉर्म पर म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए एक नॉन-बिजनेस डे मनाएगा.
निवेशक ETF खरीद सकेंगे
निवेशक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) खरीद सकेंगे, क्योंकि इन्हें सीधे स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से खरीदा जाता है. हालांकि, सेटलमेंट सोमवार, 3 फरवरी 2025 को होगा. बता दें कि शनिवार, 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट घोषणा के कारण स्टॉक मार्केट खुले रहेंगे. एनएसई और बीएसई पर स्टॉक और डेरिवेटिव ट्रेडिंग हमेशा की तरह सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुली रहेगी, जबकि कमोडिटी डेरिवेटिव ट्रेडिंग शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. इस बीच, 31 जनवरी और 1 फरवरी के लिए ट्रेड और फंड सेटलमेंट सोमवार, 3 फरवरी 2025 को होगा.