scorecardresearch

SmallCap SIP Return : 6 महीनों में 25 से ज्‍यादा स्‍मॉलकैप फंड ने कराया 10-19% नुकसान, 5 साल की SIP का कैसा है हाल

SmallCap Funds Return : स्मॉलकैप स्टॉक में गिरावट के चलते स्मॉलकैप फंड के शॉर्ट टर्म रिटर्न पर असर हुआ है. बीते 6 महीने में 25 से ज्यादा स्मॉलकैप फंड हैं, जिनमें 10 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. इनमें 10 से 19% निगेटिव रिटर्न दिख रहा है.

SmallCap Funds Return : स्मॉलकैप स्टॉक में गिरावट के चलते स्मॉलकैप फंड के शॉर्ट टर्म रिटर्न पर असर हुआ है. बीते 6 महीने में 25 से ज्यादा स्मॉलकैप फंड हैं, जिनमें 10 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. इनमें 10 से 19% निगेटिव रिटर्न दिख रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
low return, low sip return, negative return, negative sip return, low performing mutual fund, Negative Return in Mutual Funds

Investment : जो इन्वेस्टर्स हाई रिटर्न के लिए हाई रिस्क लेने को तैयार होते हैं, वे स्मॉल कैप फंडों में निवेश पर विचार कर सकते हैं. (Freepik)

SmallCap Mutual Funds : सितंबर में पीक बनाने के बाद से अबतक ज्यादातर ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक मार्केट पर दबाव देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने पीक से 10 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. इस साल भी बाजार में गिरावट जारी है. हालांकि बिकवाली का सबसे ज्यादा असर स्मॉलकैप सेग्मेंट में देखने को मिल रहा है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स बीते 6 महीनों में 11 फीसदी कमजोर हुआ है. इस साल भी इंडेक्स में करीब 11 फीसदी ही गिरावट है. फिलहाल स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का असर स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड में एसआईपी रिटर्न भी दिख रहा है.

Mutual Fund Star : HDFC म्यूचुअल फंड की नंबर 1 स्कीम, 3000 रुपये की SIP को बनाया 6 करोड़, लम्प सम पर 333 गुना रिटर्न

सबसे ज्यादा स्मॉलकैप इंडेक्स टूटा

Advertisment

इक्विटी मार्केट की बात करें तो बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स इस साल अबतक करीब 11 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं 6 महीने में भी इसमें इतनी ही गिरावट रही है. जो अन्य प्रमुख इंडेक्स के मुकाबले सबसे ज्यादा है. इस साल अबतक सेंसेक्स में 1.65 फीसदी और निफ्टी में 1.50 फीसदी गिरावट रही है. मिडकैप इंडेक्स इस साल 8 फीसदी कमजोर हुआ है तो बीएसई 500 इंडेक्स में 4.5 फीसदी गिरावट रही है. बैं​क निफ्टी इस दौरान 3.17 फीसदी और निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 3 फीसदी कमजोर हुआ है. 

Highest Return : LIC म्‍यूचुअल फंड की टॉप 5 इक्विटी स्‍कीम, 12 साल में लम्प सम पर 7 गुना बढ़ा पैसा, SIP करने वालों को 13-19% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न

स्मॉलकैप फंड : बिगड़ा रिटर्न

स्मॉलकैप स्टॉक में गिरावट के चलते स्मॉलकैप फंड के शॉर्ट टर्म रिटर्न पर असर हुआ है. बीते 6 महीने में 25 से ज्यादा स्मॉलकैप फंड हैं, जिनमें 10 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. इनमें 10 से 19 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिख रहा है.   

Mirae Asset Nifty Smallcap 250 Momentum Quality 100 ETF :  -19.73%

Quant Small Cap Fund : -14.02%

ABSL Small Cap Fund : -13.65%

Baroda BNP Paribas Small Cap Fund : -13.30%

Franklin India Smaller Companies Fund : -13.06%

DSP Nifty Smallcap250 Quality 50 Index : -12.94%

Mahindra Manulife Small Cap Fund : -12.89%

Nippon India Small Cap Fund : -12.73%

Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 ETF : -12.63%

ICICI Pru Nifty Smallcap 250 Index : -12.59%

SBI Nifty Smallcap 250 Index : -12.57%

HDFC Nifty Smallcap 250 Index : -12.56%

Nippon India Nifty Smallcap 250 Index : -12.51%

Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index : -12.51%

HDFC Nifty Smallcap 250 ETF : -12.46%

Edelweiss Nifty Smallcap 250 Index : -12.46%

HSBC Small Cap Fund : -11.52%

SBI Small Cap Fund : -11.42%

Kotak Nifty Smallcap 50 Index : -11.02%

ABSL Nifty Smallcap 50 Index : -11.02%

Axis Nifty Smallcap 50 Index : -11.01%

Canara Robeco Small Cap Fund : -10.86%

ICICI Pru Smallcap Fund : -10.55%

Bank of India Small Cap Fund : -10.15%

Kotak Small Cap Fund : -10% 

Union Small Cap Fund : -10%

(सोर्स : वैल्‍यू रिसर्च) 

Return : HDFC म्यूचुअल फंड की स्कीम ने 2500 रुपये की एसआईपी को बनाया 5 करोड़, लम्प सम पर 185 गुना रिटर्न, दमखम भरे 30 साल पूरे

स्मॉलकैप में अस्थिरता बढ़ने की क्या है वजह

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि स्मॉलकैप सेग्मेंट में पिछले साल लगातार भारी इनफ्लो देखने को मिला था. वहीं बाजार की जो रैली सितंबर तक चली है, उसमें स्मॉलकैप शेयरों में बहुत ज्यादा तेजी आई. स्मॉलकैप इंडेक्स में अन्य इंडेक्स के मुकाबले बहुत ज्यादा मजबूती देखने को मिली. वहीं अब बाजार वोलेटाइल है तो ऐसे में स्मॉलकैप सेग्मेंट में सबसे ज्यादा अस्थिरता देखने को मिल रही है. ऐसा आमतौर पर होता भी है कि बाजार के गिरावट के दौर में स्मॉलकैप में ज्यादा अस्थिरता दिखती है. 

स्मॉल कैप फंड : किन्हें करना चाहिए निवेश

फाइनेंशियल एडवाइजर हमेशा सलाह देते हैं कि जो इन्वेस्टर्स हाई रिटर्न के लिए हाई रिस्क लेने को तैयार हैं, वे स्मॉल कैप फंडों में निवेश कर सकते हैं. कहने का मतलब है कि जो निवेशक बाजार का ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं, वे स्मॉल कैप कैटेगरी में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं. हालांकि स्‍मॉलकैप फंडों में उनके निवेश का लक्ष्‍य कम से कम 5 साल को होना चाहिए. लंबी अवधि में किए गए निवेश से शॉर्ट टर्म की वोलेटिलिटी का रिस्‍क कम हो जात है. 

स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड प्रमुख रूप से 5,000 करोड़ रुपये से कम मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं. यह इक्विटी म्यूचुअल फंड की एक सब-कैटेगरी है और इनका प्रदर्शन बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित होता है. स्मॉल कैप कंपनियों में बाजार में गिरावट के दौरान अधिक अस्थिरता यानी वोलैटिलिटी दिखती है. हालांकि बेस्ट स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने की क्षमता होती है. 

SIP King : इस म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने 1 लाख के वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट को बना दिया 4 करोड़, एसआईपी में साबित हुआ किंग

SIP : 5 साल में कैसा रहा एसआईपी रिटर्न 

बीते 5 साल में स्‍मॉलकैप फंडों का एसआईपी रिटर्न देखें तो यह हाई रहा है. 15 से ज्‍यादा फंड में सालाना 25 फीसदी या इससे ज्‍यादा रिटर्न मिला है, जिनमें कुछ के नाम हमने दिए हैं. 

Quant Small Cap Fund : 35% 
Nippon India Small Cap Fund : 30.64%
Invesco India Smallcap Fund : 29% 
Tata Small Cap Fund : 28%
HSBC Small Cap Fund : 28%
Edelweiss Small Cap Fund : 27.76%
Franklin India Smaller Companies : 27.61%
LIC MF Small Cap Fund : 27.58%
Bank of India Small Cap Fund : 27%
HDFC Small Cap Fund : 26.76%
Canara Robeco Small Cap Fund : 25.67%
ICICI Pru Smallcap Fund : 25.35%

(सोर्स : वैल्‍यू रिसर्च)

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

smallcap funds SIP Return mutual funds Smallcap Stocks